सभी सफाई कर्मी हमारे अभिन्न अंग
![]()
मनकापुर(गोडा)।सभी सफाई कर्मी हमारे अभिन्न अंग है और सभी लोग एक परिवार के है, कभी भी शिकायत का मौका न दे ।यह बात गुरुवार को ब्लाक परिसर मे स्थित सभागार मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी के बैनर तले आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान मौजूद सफाई कार्मियो को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अधिकारी लाल जी दूबे ने कही।
उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सफाई अभियान पूर्व मे चलाया गया था, उसी सफाई अभियान के अन्तर्गत सभी लोगो क्या बूढे क्या जवान सभी लोग अपने घरो व आस-पास सफाई करते देखे जा सकते है, लेकिन हमारे परिवार के सफाई कर्मी के कंधे पर अति रिक्त साफ-सफाई की जिम्मेदारी है जिसका वह निर्वाहन भली भाति करते है। ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी ने कहा कि मनकापुर ब्लाक केन्द्रीय राज मंत्री राजा भैय्या का परिवार है इस लिए यहां वीडीओ से लेकर चपरासी समेत कोई भी कर्मचारी अधिकारी नही सभी लोग राज घराने के परिवार है और सभी को परिवार की दृष्टि से देखा जाता है ।
खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे जिले मे सभी अधिकारी कर्मचारी के सामूहिक सहयोग से नम्बर एक है जिसका श्रेय हमारे मंत्री के निर्देशन मे ब्लाक प्रमुख के देख रेख कुशल कार्य शैली से संभव हुआ है कार्यक्रम को संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप तिवारी जिलामंत्री शिवराम शुक्ला जिला महिला मोर्चा मंत्री रामरत्ती जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वि क्रमजीत सिह कोषाध्यक्ष राम चंदर मौर्या ब्लाक अध्यक्ष अतुल तिवारी मंत्री अतुल तिपाठी एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव आदि लोगो ने अपने-अपने विचार रखे।इसके पूर्व संघ के द्वारा डीपीआरओ ब्लाक प्रमुख वीडीओ व जिल से आये अतिधियो का फूल माला पहना व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर फौजदार पान्डेय अशोक वर्मा राघुराज सिह महेन्द्र तिवारी रजनीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अतुल तिवारी व संचालन सैय्यद अमीर अहमद ने किया।
Mar 07 2025, 17:50