लखनऊ पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की, आत्मदाह की कोशिश करने वाले परिवार को बचाया
![]()
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फिर एक बार मानवता का परिचय दिया और एक बड़े हादसे को टालते हुए चार जिंदगियों को बचा लिया। मामला लामार्ट चौराहे का है, जहां राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंचे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद गौतमपल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और परिवार को आत्मदाह के प्रयास से रोक लिया। इस दौरान एक मासूम बच्चा भी परिवार के साथ था। महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को तुरंत पानी डालकर साफ किया और उसे गले लगाकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।
पुलिस की इस मानवीय संवेदना की सराहना की जा रही है, खासकर महिला पुलिसकर्मी की संवेदनशीलता को लेकर। फिलहाल, गौतमपल्ली पुलिस परिवार के मुखिया राजन मिश्रा से पूछताछ कर रही है ताकि आत्मदाह के कारणों का पता चल सके।
लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता, और इस घटना को टालकर उन्होंने एक बड़ा हादसा रोका।
Mar 07 2025, 15:04