नेता प्रतिपक्ष ने महागठबंधन की सरकार बनने पर सौ प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने का किया एलान, बीजेपी ने किया यह पलटवार
डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल जुट गए है। सभी पार्टियों के द्वारा जनता के साथ एक से बढ़कर एक लुभावने वायदे किये जा रहे है। वहीं पार्टियों द्वारा एक-दूसरे के वायदों पर छींटाकशी और पलटवार करने का दौर भी जारी है।
![]()
इसी कड़ी में बीते गुरुवार के बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जायेगा। नौजवानों को प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म भरने के समय उनसे फीस नहीं ली जाएगी और परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर आने-जाने के लिए किराया के साथ उनके ठहरने की सुविधा भी सरकार देगी।
इधर उनके इस एलान पर बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने दल में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करें। पहले परिवारवाद से निकल दल में समाजवाद और डोमिसाइल लागू कर लें। उनके राज्यसभा सदस्य हरियाणा के हैं।
Mar 07 2025, 11:34