बिहार बजट सत्र : डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दोनो सदनों में पेश किया वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट, जानिए पूरा
डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के पांचवे दिन बीते गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा और विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 हजार 187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया।
![]()
इनमें 2292 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवासविहीन परिवारों के पक्का मकान बनवाने पर खर्च होंगे। विधानसभा के चलते सत्र में ही अनुपूरक बजट को खर्च करने की सहमति भी प्राप्त कर ली जाएगी।
अनुपूरक बजट में से चार हजार 974 करोड़ रुपये चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और एएनएम-जीएनएम स्कूल के निर्माण के लिए रखे गए हैं। वहीं, 551 करोड़ बिजली के क्षेत्र, 416 करोड़ पुलिस भवनों के निर्माण, 370 करोड़ सड़क एवं पुलों के निर्माण, 370 करोड़ माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण और 223 करोड़ कामकाजी महिला छात्रावास निर्माण पर खर्च किये जाएंगे।
साथ ही 212 करोड़ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने, 130 करोड़ मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, 100 करोड़ स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने आदि पर खर्च होंगे। 301 करोड़ नगर निगमों के बकाये बिजली बिल के भुगतान के लिए दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट की स्वीकृति मिलने के बाद उक्त राशि संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी।
Mar 07 2025, 10:22