बलिया एनएमएमएस परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय परसिया  की अर्शिया अंसारी को बलिया जिले में पहली रैंक लाने पर महिला शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
संजीव सिंह बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय  परिसयां  की अर्शिया अंसारी जिला में पहली रैंक हासिल की है।
केन्द्र सरकार ने चयनित सभी बच्चों को 12 वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक हजार की छात्रवृत्ति देगी।सरकार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन कराती है। इसमें राजकीय, स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। जिनके अभिभावकों की आय सालाना साढ़े तीन लाख रुपये के भीतर है। कक्षा सात में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। कंपोजिट विद्यालय परिसयां   में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (एनएमएमएस) में  जिला में पहली रैंक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अर्शिया अंसारी के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन में महिला शिक्षक संघ नगरा की  ब्लॉक अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव ने अर्शिया अंसारी को विशेष उपहार देकर किए सम्मानित ।
बलिया:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सचिन राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी ताड़ीबड़ागांव (बंजरिया) थाना नगरा जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर ताड़ीबड़ागांव चट्टी से आगे भीमपुरा मार्ग से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 54/2025 धारा 137(2), 8ह7, 64(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट बीएनएस में वांछित अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 14.00 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय दाखिल किया गया।
श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई, स्व. प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता जवाहर सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि
संजीव सिंह बलिया। जिस- जिस  से पथ पर  स्नेह मिला
उस उस साथी को धन्यवाद  मुरली छपरा: शिवपुर दियर उर्फ कर्ण छपरा गावं के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पैतृक गावं  कर्ण छपरा स्थित घर पर  सुंदर कांड के साथ  आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में घर समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। उनके बड़े पुत्र राजेश सिंह 'गुड्डू' व छोटे पुत्र सत्यम सिंह 'लाला' ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि आज पिताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।। पापा ! मैं हमेशा आपके सद्कर्मों और आदर्शों पर चलकर , आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर औऱ आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूँगा । आपकी यादें हमारे दिलो में हमेशा बनी रहेगी ।पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक भाई शैलेन्द्र सिंह व मुख्य अवर अभियंता भाई अनिल सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बड़े भईयां के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनके सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर आईएएस सौरभ सिंह ,कंचन सिंह , वार्डेन वंदना सिंह ,माधुरी सिंह, शिक्षिका कविता सिंह,
अजीत सिंह,हाथी सिंह, सुनीता सिंह, रिमझिम सिंह,चंदन सिंह' दीपू, शुभम सिंह,राज सिंह, रोज सिंह,रिया, प्रिंस सिंह,अंश सिंह ,पंखुरी सिंहआदि गावं के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
नगरा निवासी Dr. RS VERMA की पुत्री Dr. सिमपी वर्मा बलिया जिला के लिए CHC अस्पताल के लिए नियुक्त होने पर चहुंओर खुशी का माहौल
नगरा निवासी Dr. RS VERMA की पुत्री Dr. सिमपी वर्मा बलिया जिला के लिए CHC अस्पताल के लिए नियुक्त होने पर चहुंओर खुशी का माहौल
बांसडीह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और शैलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बांसडीह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और शैलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बलिया:बेसिक टीचर एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल
बलिया:बेसिक टीचर एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल
देव हेयर कटिंग सैलून का भव्य उद्घाटन प्रधान रघुनाथपुर शिल्पी सिंह व प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अवनीश सिंह मिट्ठू की मां के हाथों हुआ सम्पन्न
देव हेयर कटिंग सैलून का भव्य उद्घाटन प्रधान रघुनाथपुर शिल्पी सिंह व प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अवनीश सिंह मिट्ठू की मां के हाथों हुआ सम्पन्न
महाकुंभ में संत समाज के सर्वसम्मति से श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर कौशलेन्द्र गिरि जी जी महाराज को पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामण्डलेश्वर बने
महाकुंभ में संत समाज के सर्वसम्मति से श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर कौशलेन्द्र गिरि जी जी महाराज को पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामण्डलेश्वर बने
डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरा सेमीफाइनल मैच जौनपुर को हराकर भदोही ने जीत का परचम लहराया
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरा सेमी फाइनल मैच भदोही व जौनपुर के बीच खेला गया। जनता इण्टर कालेज के मैदान में खेले जा रहे टी- 20 मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुबन विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता भरत भैया ने बैटिंग करके किया। दोनों टीम के कप्तान उमर अब्दुल्ला व कार्तिक के बीच टास फेंका गया। जौनपुर के कप्तान कार्तिक ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करते हुए भदोही की टीम ने भारी भरकम 196 का लक्ष्य रखा दिया। भदोही के सलमान ने अपने कुशल अनुभव से अन्तिम ओभर तक 58 बाल में 9 चौका व 2 छक्का के माध्यम से खेलकर 96 रन बनाकर मैन आफ द मैच पर कब्जा जमा लिया‌। दुसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए जौनपुर की टीम के चन्द्रभान ने 25 बाल में 5 चौका 3 छक्का के माध्यम से 40 रन तथा दुर्गाचरण 14 बाल में 5 चौका व 1 छक्का के माध्यम से 29 रन बनाया मगर 66 रनो से मैच हार गये। भदोही के सलमान के अलावा कृष्णा सरोज 19 बाल पर 3 चौका 2 छक्का से 29 रन व अभय ने 6 बाल में 3 चौका व 1 छक्का से 18 रन पीटा। खेल में उद्घोषक संजय सिंह व अयान रहे। इसमें रणजीत सिंह , देवनारायण प्रजापति देवा भाई, समरजीत बहादुर सिंह, जगसन सिंह, पिन्टू, इरफान, शिवमोहन, यशोक सिंह आदि रहे। इस तरह 4 फरवरी को होने वाले फाइनल मे खेलने का जगह बना लिया।
बलिया : नगरा के शिक्षकों की सराहनीय पहल : BEO आरपी सिंह के नेतृत्व में दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के घर जाकर परिजनों को सौंपा 1.09 लाख
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र नगरा में  पड़ने वाले  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा  की दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के पैतृक आवास रसड़ा ब्लॉक स्थित निवास स्थान पैतृक गांव कैथीकला पहुंचे शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके परिवार को  आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख नौ हजार 300 रुपए की सहयोग राशि उनके परिजनों को सौंपी। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा कराया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता बृजेश कुमार सिंह 'तेगा',वीरेंद्र प्रताप यादव, राजीव नयन पाण्डेय, ओमप्रकाश, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,विशिष्ट बीटीसी नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ,प्राथमिक  शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह,दयाशंकर  राम, वीरेंद्र प्रताप यादव,श्रीनिवास राम, विद्यासागर सिंह, बच्चालाल,रविंद्र नाथ सिंह, विनोद कुमार भारती, हेमंत कुमार यादव, बालचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा,बच्चालाल सत्येन्द्र यादव, राहुल कुमार,राम बहादुर यादव, राजकुमार यादव, अनिल सिंह,  संतोष यादव ,मु0 आलम, फारुख अहमद ,मजहर आलम ,सुभाषचंद्र समेत सैकड़ों अध्यापक उपस्थित होकर उनके दरवाजे पर  श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किये। अनीता सिंह  के पुत्र  सुरज सिंह  ने  आये हुए श्रद्धांजलि सभा में सभी शिक्षकों का आभार  व्यक्त किए