देवघर-मुख्यमंत्री से आगामी दिनों बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी की अगवाई में महासभा के संगठन मंत्री पन्नालाल मिश्र,वरिष्ठ नेता दुर्लभ मिश्रा, सच्चिदानंद झा सहित अन्य लोगों ने दिनांक 5 मार्च 2025 को विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय में झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनको चादर देकर अभिवादन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया । मुख्यमंत्री से आगामी दिनों मे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए उनको आमंत्रित किया । जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सहमति जताई । बातचीत के क्रम में सभा के सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री सह बाबा बैद्यनाथ बासुकीनाथ प्राधिकरण (श्राइन बोर्ड) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बाबा बैद्यनाथ मंदिर की समस्याओं से अवगत कराते हुए कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन सभा के सभी पदाधिकारी को दिया ।मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद सभा के अखिल भारतीय तीर्थ महासभा के उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी ने कहा की मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से हमारे धार्मिक भावनाओं को सम्मान देकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद सभी समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया है,यह एक ईमानदार और कर्मठ जननेता की पहचान है । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा मुख्यमंत्री से अपने इस मुलाकात को काफी सफल बताते हुए आने वाले दिनों के कार्यक्रमों के लिए तैयारी में जुट चुकी है। जिससे मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी का सम्मान समारोह काफी भव्यता के साथ हो सके तथा देवघर के पंडा समाज और यहां आये हुए श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो,इस निमित्त भी अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा लगातार प्रयासरत है जिसका परिणाम आने वाले कुछ दिनों में धरातल पर दिखने लगेगा पन्ना लाल मिश्र संगठन मंत्री अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा
देवघर- उपायुक्त विशाल सागर आज से शुरू होने वाले बैधनाथ महोत्सव का किया निरीक्षण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: अब बात देवघर की जहां, गुरुवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बैधनाथ महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली के अलावा इंडियन आईडल के साथ ही स्थानीय क्लाकरों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इतना ही नहीं तीन दिवसीय बैद्यनाथ महोत्सव में दर्शकों को राजस्थानी लोकनृत्य छउ नृत्य के साथ ही पारम्परिक नृत्य भी देखने को मिलेंगे। देवघर नगर KKN स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की अंतिम तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी विशाल सागर ने बतलाया की, बैधनाथ महोत्सव के दौरान तमाम विभागों के स्टॉल के साथ ही फूड कोर्ट भी होंगे जहां लोग विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठा पाएंगे। यह कार्यक्रम बैधनाथ महोत्सव जिला प्रशासन के द्वारा बहुत सालों बाद फिर से शुरू की गई है।
देवघर-उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन, देवघर डॉ० जुगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एमडीए के लिए द्वितीय समन्वय समिति की बैठक।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिले में बुधवार को एमडीए की समीक्षा के लिए जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त महोदय विशाल सागर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 10 फ़रवरी से शुरू हुए एमडीए राउंड के कवरेज की समीक्षा की गई और अगले चरण की रणनीति तय की गई। दवा सेवन को बढ़ाना जरुरी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने कहा कि झारखंड में फाइलेरिया के सबसे अधिक मामले देवघर जिले में हैं, इसलिए यहाँ एमडीए राउंड की सफलता अत्यंत आवश्यक है। देवघर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। इस साल 4 मार्च, 2025 तक जिले का कुल एमडीए कवरेज 85.25% है, लेकिन हमें इसे और बढ़ाने की जरूरत है। खासतौर पर उन प्रखंडों में विशेष प्रयास किए जाएंगे, जहां दवा सेवन प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। सहिया के पास 3 महीने तक उपलब्ध होंगी फाईलेरिया रोधी दवाएं जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ. अभय कुमार यादव ने बैठक में इस बार के एमडीए कवरेज पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में 4 मार्च 2025 तक सारठ प्रखंड एवं देवघर अर्बन में कवरेज 89.52% रही, जबकि पालाजोरी, मधुपुर प्रखंडों में में भी कवरेज तक़रीबन 85% के आस-पास रही है। इस साल 4 मार्च, 2025 तक एमडीए अभियान में जिले का औसत कवरेज 85.25% दर्ज किया गया, लेकिन हमारा लक्ष्य इसे 90% से अधिक तक ले जाना है। कई प्रखंडों में सहिया कार्यकर्ताओं की मेहनत से बेहतर कवरेज मिला, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग दवा लेने से हिचकिचा रहे थे। इसे दूर करने के लिए अब नई रणनीति अपनाई जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि नई पहल के तहत एमडीए राउंड समाप्त होने के बाद भी अगले तीन महीने तक फाइलेरिया रोधी दवा सहिया के पास उपलब्ध रहेगी। इस पहल का उद्देश्य उन लोगों तक दवा पहुँचाना है, जो किसी कारणवश एमडीए राउंड के दौरान इसे नहीं खा पाएं। सहिया अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगी और उन्हें दवा देने का प्रयास करेंगी, ताकि कोई भी फाइलेरिया से सुरक्षा पाने से वंचित न रह जाए। सामुदायिक जागरूकता और निगरानी बढ़ाने पर जोर जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार ने कहा कि जिले में माइग्रेंट पापुलेशन को चिन्हित कर उन्हें दवा सेवन सुनिश्चित कराने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि होली एवं रमजान में बड़ी संख्या में माइग्रेंट जिले में लौटेंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें दवा सेवन सुनिश्चित कराना प्रभावी कदम होगा। उन्होंने कहा कि एमडीए अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों व सहयोगी संस्थानों की भूमिका अहम है। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने और निगरानी को मजबूत करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि एमडीए कवरेज को बढ़ाने के लिए जन-जागरूकता के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय पर भी जोर दिया जा रहा है. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर जेके चौधरी, एसीएमओ डॉ० पीके शर्मा, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर मनोज गुप्ता, डीटीओ डॉक्टर संचयन, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर आदि के साथ सभी प्रखंडों एवं एनयूएचएम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के डीपीएम समरेश सिंह, डीपीसी प्रवीण सिंह, एमटीएस, एसआई, एसडब्लू, पिरामल स्वास्थ्य संस्था के जिला प्रतिनिधि पंकज कुमार, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. हसीबूर जमन हक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एमओआईसी, शिक्षा विभाग से मधु कुमारी, मधुपुर नगर पालिका के सीटी मैनेजर अनुज राकेश किस्पोट्टा एवं एम्स से डॉ बिजित विश्वास, सिफार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रणविजय, एफ एल ए रवि सिन्हा, डीईओ कांग्रेस मंडल एवं अन्य जिला स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
देवघर -राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के मद्दे नजर ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रेडक्रॉस द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशाशन के पहल पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवद शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर  रवि कुमार, उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सह सिविल सर्जन देवघर जुगल किशोर चौधरी, रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय,  सुरेश शाह, महेश कुमार, जिला प्रतिनिधि आनंद शाह, महिला प्रतिनिधि  ममता किरण, रीता चौरसिया, सुधांशु शेखर बरनवाल, विजय प्रताप सनातन, संरक्षक सदस्य नीतेश बथवाल,द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशाशन के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पौधा और अंगवस्त्र प्रदान कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार ने बताया कि आगामी 06 मार्च से बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे आज इसी राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के निमित्त रेडक्रॉस द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैसा कि हम सभी अब तक जानते हैं, रक्तदान के बहुत सारे लाभ हैं, हम जो रक्त दान करते हैं वह किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है व उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर रक्त कल्पता से उबरने में मदद करता है अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक रक्तदाता सिर्फ़ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है। इसके अलावा, यह रक्तदाता के शरीर को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुनर्जीवित भी करता है। जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी किल्लत से जूझ रहा है और जिसका सीधा असर थैलीसीमिया मरीज एवं दुर्घटना ग्रस्त मरीजों पर पड़ रहा है, क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसीलिए इसकी आपूर्ति हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही किया जाता है अतः आप सभी लोगों से करबद्ध आग्रह है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते नियमित रक्तदान जरूर करें। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार, ज्ञानदीप नरौने, आशा कुमारी,कैलाश पंडित, संजय कुमार, सुबोध रंजन, कुमार अभिनव, विवेक कुमार शांडिल्य, नाग राज, सुमित सोरेन, सुधांशु रंजन, अंग्रेज दास, अमरनाथ दे, प्रशांत कुमार हैं।
देवघर- महाशिवरात्रि व शिवबारात के सफल संचालन को लेकर बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों किया सम्मानित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि व शिवबारात के सफल संचालन को लेकर महाशिवरात्री महोत्सव 2025 सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, अधिकारियों तथा कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही महाशिवरात्रि व शिवबारात का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न कराया जा सका है। आगे उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता से की है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस महाशिवरात्री महोत्सव में जिले ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि मेला के दौरान अधिकारियों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के पुरी कर्तव्यनिष्ठा व जवाबदेही के साथ अपने ड्यूटी का निर्वहन किया। जिसका परिणाम रहा कि पूरे महाशिवरात्रि 2025 को बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सका। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा  मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, ट्रैफिक इंचार्ज  माईकल कोड़ा, सहयोगी अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-तीन दिवसीय (06, 07 एवं 08) राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का होगा आयोजन- उपायुक्त
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने आज 01 मार्च को बाबा बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 के आयोजन को लेकर स्थानीय केकेएन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही स्टेडियम में आमजनों के सुविधा के साथ बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं विभिन्न स्टॉल के साथ फूड कोर्ट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्री डी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जायेगा। आगे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी  रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-महाशिवरात्रि मेला व शिवबारात में पूर्ण सहयोग के लिए जिलावासियों एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का आभार, धन्यवादः उपायुक्त विशाल सागर
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर शिवरात्रि मेला एवं शिवबारात के सफल संचालन में सहयोग हेतु जिलावासियों के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। साथ ही उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुरोहित समाज, पण्डा धर्मरक्षिणी के सभी सम्मानित सदस्य, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के जवान, स्वयं सेवी संस्था, स्वयंसेवक, व मंदिर कर्मियों के साथ-साथ सभी पुलिस बल के जवान एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार आप सभी ने पूरे तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य किया है वह वाकई सराहनीय व प्रशंशनीय है। आगे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सभी के सहयोग से हीं बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालओं को हर संभव सहयोग, सुविधा, सुरक्षा के साथ सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सका। साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण *भीभीआईपी एवं Out Of Turn दर्शन* पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की गई। टीम वर्क का एक बेहतर उदाहरण पेश करते हुए जिस प्रकार आप सभी ने पूरेे तत्परता व कर्तव्य निष्ठा के साथ महाशिवरात्रि के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह अनुकरणीय है। आगे उपायुक्त ने सभी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाशिवरात्रि मेला और शिवबारात के अवसर पर जिला प्रशासन का सहयोग आप सभी ने किया है वो वाकय काबिले तारीफ हैं। इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि इस प्रकार के भव्य आयोजन में सभी का सहयोग आपेक्षित होता है, चाहें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी श्रद्धालु या आम नागरिक हीं क्यों न हो। सभी के सहयोग से इतने बड़े तादाद में यहां आये श्रद्धालुओं का सुगम जलार्पण कराते हुए उन्हें हर संभव सुविधा व सहयोग उपलब्ध करायी जा सकी, ताकि श्रद्धालु के साथ देवों की नगरी देवघर आए हुए श्रद्धालु यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।
देवघर शिवरात्रि महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता असीम आस्था और श्रद्धा का परिचायक है-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड ने कहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ के चरणों पर शीश नवाकर आप सभी का अभिनंदन करता हूं । आज यहां शिव बारात में सम्मिलित होने का मुझे भी अवसर मिला है। यहां हम एक ऐसे समूह के साथ खड़े हैं, जिसमें इंसान के साथ जीव -जंतु भी शामिल है। यह शिव बारात मात्र नहीं है । ऐसे महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना यह दर्शाता है कि इससे ऊपर और कोई ताकत नहीं है और कहीं ना कहीं दुनिया इसी की बदौलत चल रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर के केएनएन स्टेडियम में आयोजित शिव बारात महोत्सव को संबोधित करते हुए ये बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य एवं आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात को रवाना किया। उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का है दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का दिन है। महाशिवरात्रि का महापर्व सदियों से मनाते आ रहे हैं और आगे भी यह अनवरत जारी रहेगी। बाबा नगरी देवघर के लिए यह महापर्व विशेष है। यहां महाशिवरात्रि के पर्व के साथ निरंतर नया अध्याय जुड़ता जा रहा है । आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप ले रहा है। आज यह महोत्सव निरंतर बड़ा आयाम लेने की तैयारी में आगे बढ़ रहा है। आस्था का यह केंद्र और मजबूती के साथ आगे बढ़े, सभी का सहयोग जरूरी  मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर की पावन धरती असीम आस्था का केंद्र है। श्रावणी मेले के दौरान देश- दुनिया से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। इतना ही नहीं सालों भर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहता है। इस पवित्र स्थल को और बेहतर करने के लिए सरकार मंथन करेगी और इसमें आपका सहयोग काफी मायने रखेगा । आने वाले समय में आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाना है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित शिव बारात महोत्सव में मंत्री  दीपिका पांडेय, मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक श्री सुरेश पासवान, विधायक  उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री  बादल, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद दादेल, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अंबर लकड़ा तथा जिले के उपायुक्त विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक समेत हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
देवघर- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होर्डिंग प्रचार प्रसार के लिए देवघर नगर निगम के द्वारा बंदोबस्ती की गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होर्डिंग्स/बैनर/दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार प्रसार से शुल्क वसूली (अधिकृत एजेंसी को स्वीकृत यूनीपोल/ मनोपल/ गैंट्री  गेट/ होर्डिंग एवं निगम द्वारा विज्ञापन की अनुमति प्राप्त होर्डिंग/ बैनर एवं अन्य को छोड़ कर की बंदोबस्ती खुली डाक की निर्धारित तिथि 24.02.25 को नगर आयुक्त सह प्रशासक की अध्यक्षता में की गई । डाक की न्यूनतम राशि  85 लाख से शुरू हुई।         जिसमे 4 डाक वक्ता  द्वारा भाग लिया M/S Sita devi Prime adcom Saurav kumar R.S Enterprises Prime adcom के द्वारा उच्चतम बोली Rs1,36,00,000.00  लगा कर प्राप्त किया। बंदोबस्ती की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी दिनांक 01.04.2025 से 31.03.2026 तक                 उक्त बंदोबस्ती में गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, रौशनी टोप्पो लेखा पधाधिकारी, हिमांशु  शेखर, नगर मिशन प्रबंधक, रोकड पाल  अरुण धारी झा, टॅक्स दारोगा जय शंकर साह एवम आदि उपस्थित थे।
देवघर-शिवबारात पथ किया गया अतिक्रमण मुक्त। नगर आयुक्त ने लिए शिवबारात पथ का निरीक्षण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर:
आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव को देखते हुए नगर आयुक्त के द्वारा पूरे शिवबारात पथ के. के. एन स्टेडियम से बाबा मंदिर के पूर्वी द्वार तक युद्ध स्तर पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर आयुक्त स्वयं नगर निगम की टीम के साथ रह कर 47 दुकानों के द्वारा दुकान के आगे निकले गए छावनी को जेसीबी मदद से हटाया गया। शिवबारात पथ से 27 दुकानों/गुमटी को स्थल से हटवाया गया। नगर आयुक्त के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि दुबारा अतिक्रमण करने पर सामान जप्त करते हुए नगर पालिका के सुसंगत धाराओं के तहत आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा निदिया गया कि अपने दुकान को नाली के पीछे रखना सुनिश्चित करेंगे नाली से आगे आए एक भी दुकान को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जायेगा। अतिक्रमण हटाने की टीम में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा एवं निगम की पूरी टीम उपस्थित थी।