महूदी विवाद को लेकर सक्रिय हुए सांसद मनीष जायसवाल।


बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के महुदी में रामनवमी जुलूस को लेकर विवाद है जिसके कारण पिछले कई वर्षों से महुदी का जुलूस का आयोजन नहीं हो पा रहा है। महूदी विवाद को सुलझाने के प्रयास को लेकर गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में महुदी एवं बड़कागांव के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय से मिला और उनके साथ एक बैठक हुई ।

सांसद मनीष जायसवाल के पहल पर जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक पहल के द्वारा इस विवाद को सुलझाने एवं महुदी की जुलूस को हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित कराने का आश्वासन उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा दिया गया।

मौके पर विशेषरूप से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण सिंह, भाजपा बड़कागांव पूर्वी के मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, बड़कागांव के पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, बड़कागांव के उप- प्रमुख बचन देव कुमार, महुदी के ग्राम अध्यक्ष सीताराम राणा, महुदी के भाजपा नेता राज कुमार राणा व महुदी के स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

केरेडारी में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अगामी 8 मार्च को महिला दिवस को लेकर की बैठक।

केरेडारी- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 300 स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं को पूरी तरह से निशुल्क प्रशिक्षण देने की दिशा में व उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई शुरुआत की नींव पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा अगामी 8 मार्च को जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय बड़कागांव में रखी जाएगी।

अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एकजुट होकर एक दूसरे की ताकत बनने एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने की अपील की है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ उत्सव का नहीं बल्कि एक नहीं बदलाव का नींव रखने का भी दिवस है।

मौके पर मुख्य रूप से अर्जुन राम, सुरेश साव,नरसिंह सिंह,जगन्नाथ यादव,ईश्वर राम, मोहन करमाली, राजेंद्र प्रजापति, लोकेश्वर साव, प्रदीप साव,रेहान फजल, किशोर साव, संजय कुमार, मनोज साव,रघु साव, भागीरथ साव, मनोवर आलम, बसीर अंसारी, बालेश्वर साव, बैजनाथ महतो, नासिर अंसारी, मोहन साव, गणेश कुमार,हित नारायण साव, बबीता देवी, जितनी देवी, किरण देवी, अंजू देवी, रीना देवी, प्रतिमा देवी, सरिता देवी ,नरेश साव, कामेश्वर सिंह ,मकसूद आलम सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।

उपायुक्त ने पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान-2025 को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान 2025 को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि यह रथ हजारीबाग जिले में 05 मार्च 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक तिथि वार लगने वाले पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान- 2025 को लेकर रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित पंचायत में लगने वाले शिविर में लोगों को सड़क सुरक्षा मानकों की विशेष जानकारी दी जाएगी l इस नेक कार्य को कर रहे सदस्य एवं सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र हैंl रोड सेफ्टी हिट एंड रन के सदस्य श्री सुनील कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान- 2025 को लेकर पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर सड़क सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। वहीं इच्छुक व्यक्ति अपना-अपना ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करें एवं दूसरे लोगों को भी शिविर में शामिल होने हेतु प्रेरित करें l

मौके पर सदर एसडीओ श्री लोकेश बारंगे, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, नगर आयुक्त- नगर निगम हजारीबाग, यातायात थाना प्रभारी एवं रोड सेफ्टी हिट एंड रन के सदस्य श्री सुनील कुमार, जिला ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष श्री धनेश्वर राणा एवं कोषाध्यक्ष श्री रंजय कुमार भारती एवं समिति के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे l

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई दिशा निर्देश।

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने समग्र शिक्षा अभियान के गतिविधियों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खेलो झारखंड एक्सपेंडिचर, यूको क्लब एक्सपेंडिचर, विद्यालय में बच्चों की इनरोलमेंट, पोषाक वितरण, डिजिटल शिक्षा, साइकिल वितरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में सत्र 2024-25 का नामांकन, स्कूल कीट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आईसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास, छात्रवृति, विद्यालयों लायब्रेरी की उपलब्धता व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की.

समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया।

बैठक में उपायुक्त ने बच्चों का आधार बेसिस अपार आईडी बनाने में आ रही है समस्या से अवगत हुई एवं इसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। उपायुक्त ने यूनिफॉर्म के लिए कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत आंकड़ा जिला में 2 दिन के अंदर उपलब्ध करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी से कहा मध्यान भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

मध्यान भोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसकी रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी विद्यालय में शिक्षा से संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति और ससमय काउंसलिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के अलावा उनके समग्र विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को शिक्षित करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए सीएसआर, योजना विभाग एवं डीएमएफटी फंड के माध्यम से जिले में शिक्षा के स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही है। प्रखंड स्तर से सभी संबंधित अधिकारी अपने स्तर से समय-समय पर संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे ताकि बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान के स्तर को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गुरु गोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों को भी मोटिवेट किया जाए कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके लिए उपलब्ध कराई जा रहे शिक्षा सामग्रियों का सही इस्तेमाल कराना भी आवश्यक समझें। शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के अलावा शिक्षा से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

हजारीबाग में रक्तदान शिविर की सफलता पर सिविल सर्जन ने हजारीबाग यूथ विंग को किया सम्मानित

सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग को बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार, आर खैरी भी मौजूद रहें, हाल ही में संस्था द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्त संग्रह करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सिविल सर्जन ने अपनी ओर से टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा की रक्तदान एक महादान है, जो न सिर्फ जरूरतमंदों की जिंदगी बचाता है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। 

हजारीबाग यूथ विंग ने जिस समर्पण और संगठन के साथ यह रक्तदान शिविर आयोजित किया, वह सराहनीय है। हर सामाजिक संस्था को इस तरह के कार्यों में योगदान देना चाहिए। हम इस प्रयास की जितनी प्रशंसा करें, वह कम होगी। पूरी टीम को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

हजारीबाग यूथ विंग लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, कार्यक्रम और अन्य मानवीय कार्यों का आयोजन करती रही है। संस्था के सदस्यों ने इस उपलब्धि को एक सामूहिक प्रयास बताया और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।

इस सम्मान पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना और युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करना है। रक्तदान शिविर में युवाओं और समाज के सभी वर्गों का जोश और सहयोग देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह सम्मान हमारे पूरे संगठन और उन सभी रक्तदाताओं के प्रयासों की सराहना है, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की यह सम्मान पूरे हजारीबाग यूथ विंग और सभी रक्तदाताओं के समर्पण का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य समाज सेवा को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की मदद करना है। हम भविष्य में भी ऐसे मानवता से जुड़े कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी, कुल्तार सिंह मौजूद रहें.

चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु 182 अभ्यर्थी हुए चयनित


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय के अध्यक्षता में मंगलवार को चौकीदारी नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। हजारीबाग जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु नियुक्ति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कुल 182 अभ्यर्थियों का चयन चौकीदार के पद पर किया गया। 

उपायुक्त के निर्देशानुसार चयनित अभ्यर्थी दिनांक 7 मार्च 2025 को सुबह 11:00 तक स्थानीय टाउन हॉल, हजारीबाग में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को स्थानीय टाउन हॉल हजारीबाग में नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी। बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे सदर एसडीओ लोकेश बारंगे, डीएसपी अमित कुमार, बरही एसडीओ जोहन टुडू, सामान्य शाखा प्रभारी शमां उस्मानी, डीपीआरओ रोहित कुमार उपस्थित रहे।

घोर निराशाजनक बजट, चुनावी वादे पर नहीं किया कोई अमल: मनीष जायसवाल।


सोमवार को झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 का एक लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपए का बजट हुआ पेश। बजट झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेश किया। इस बजट को घोर निराशाजनक बजट बताते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह बजट अबुआ सरकार का राग अलापने वाली गठबंधन सरकार का झारखंड कि जनता को बबुआ बनाने वाला बजट है और इस बजट से झारखंडियों का कोई भला नहीं होना वाला है। 

उन्होंने कहा कि गठबंधन की हेमंत सरकार जिस चुनावी वादे के साथ सरकार में आई थी उससे झारखंड की जनता में इस बजट को लेकर एक आस जगी थी और लोगों को उम्मीद था कि बजट में चुनावी घोषणा पर सरकार अमल करेगी लेकिन इस बजट में बेरोजगार युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था। मईया सम्मान की बात कहकर सरकार ने जो बजट का प्रावधान इस योजना के लिए किया है उसमें राज्य की आधी महिलाओं को भी यह लाभ नहीं मिल पाएगा।

 ऐसे ही विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन की राशि ढाई हज़ार करने की बात कहकर उनका भी बजट में कोई बढ़ाने का प्रावधान न करके उन्हें भी छला गया है। इस बजट से ना तो झारखंड का कोई हित होगा और ना ही झारखंडियों का ही कोई भला होगा। यह पुरी तरह दिशाहीन और झारखंड के हर वर्ग को ठगने वाला बजट है ।

भाजपा संगठन महापर्व-2025: हजारीबाग में प्रेस वार्ता का आयोजन


हजारीबाग:- भाजपा संगठन महापर्व-2025 के तहत हजारीबाग जिला भाजपा कमिटी की ओर से एक प्रेस- वार्ता का आयोजन रविवार को सांसद सेवा कार्यालय सभागार में हुआ। 

इस प्रेस - वार्ता को विशेषरूप से पूर्व राज्यसभा सांसद सह जिले के पर्यवेक्षक समीर उरांव, जिला प्रभारी विनोद सिंह, सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने संबोधित किया ।

राज्यसभा सांसद सह जिले के पर्यवेक्षक समीर उरांवसमीर उरांव ने कहा कि भाजपा में संगठन महापर्व चल रहा है। राजनीतिक पार्टी भाजपा एक संवैधानिक और लोकतांत्रित व्यवस्थाओं से चलने वाली पार्टी है। हर तीन साल में हमारे यहां चुनाव होता है और हर कार्यकर्ता को सदस्यता रिनुअल करना पड़ता है। पिछले दो सितंबर से देशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया। 

कई प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव संपन्न हो गया। लेकिन झारखंड राज्य में बीते नवंबर में विधानसभा का चुनाव था जिस कारण शेड्यूल में विलंब हुआ। हर बूथ में प्रभारी हमारे नियुक्त कर दिए गए है। हजारीबाग जिले में कुल 26 मंडल, 283 शक्ति केंद्र और पांच विधानसभा है जिसमें कुल 1526 बूथ है। हम आगामी 01- 05 मार्च तक बूथ कमिटी का गठन पूर्ण करेंगे। 06- 09 तक मंडल अध्यक्ष की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे 19 मार्च तक मंडल अध्यक्षों का घोषणा हो गया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जनसंघ काल से हजारीबाग जिला भाजपा आधारस्तम्भ के रूप में स्थापित हो चुका है। यहां के कार्यकर्ता संघर्षों का सामना करते हुए कई चुनौतियों को पार करके भाजपा शीर्ष तक पहुंचाने में अपना योगदान लगातार दे रहें हैं। एक पर्यवेक्षक होने के नाते मैंने देखा है कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यहां पार्टी के कार्यकर्ता संगठन महापर्व में जुटे हुए हैं। भाजपा एक परिवार है। हम पहले समन्वय या सहमति बनाने है जिसके बाद दायित्व प्रदान किया जाता है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में समीर उरांव ने कहा कि भाजपा का अगला चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही संपन्न होगा ।

प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के हजारीबाग जिला प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का महापर्व चल रहा है जिसके तहत झारखंड प्रदेश और हजारीबाग जिले में भी यह पर्व चल रहा है। संगठन के चुनाव का प्रथम चरण का कार्य हजारीबाग जिले में पूर्ण कर लिया गया हज। सभी मंडलों के प्रभारी, मंडल चुनाव संयोजक, शक्ति केंद्र का गठन पूरा हो गया है। पार्टी 05 मार्च से पूरे हजारीबाग जिले में बूथ गठन करने जा रहा है जिसके उपरांत मंडल अध्यक्षों के चयन होगा फिर प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। 

हजारीबाग जिले से बीते विधानसभा चुनाव के शानदार प्रदर्शन से यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हजारीबाग से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी निभाने का अवसर मिले इसके लिए सभी कार्यकताओं को अपनी जवाबदेही का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा। 

सांसद मनीष जायसवाल और हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव में निर्धारित समय पर हजारीबाग जिला अपना कार्य पूर्ण करेगा ।

मौके पर विशेषरूप से जिला सह प्रभारी टुन्नू गोप, केपी ओझा, दामोदर सिंह, रेणुका साहू , सुनील मेहता, सुमन कुमार ,जय नारायण प्रसाद ,नंदकुमार नंदू, कुंवर मनोज सिंह, खोखा सिंह ,अंबिका सिंह, गणेश यादव ,सरवेश सिंह, रमेश ठाकुर , शेफाली गुप्ता ,अशोक यादव ,विवेक बैरियर , रणधीर पांडे, प्रकाश कुशवाहा ,अशोक कुशवाहा ,अरुण राना ,कृष्णा मेहता, कैलाश यादव ,विजय गिरी, टुकेश्वर महतो ,श्वेता राणा ,विजय वर्मा, सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 58 विद्यार्थियों को मिली डिग्री।


हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (एचसीडीएसएच) में रविवार को दीक्षांत समारोह-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

 इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे, डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, परी फाउंडेशन की निदेशक रोली गुप्ता, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बीडीएस के 49 ग्रेजुएट और एमडीएस के 09 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 58 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में पारंपरिक तरीके से “टोपी फेंकने” और सामूहिक फोटो सेशन का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में करियर निर्माण में करुणा, चरित्र और योग्यता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को हर परिस्थिति का डटकर सामना करने की प्रेरणा दी। 

वहीं, परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे ने छात्रों को नैतिकता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी।

डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने की बात कही। प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्ण ने पढ़ाई को जीवन भर जारी रखने का संदेश दिया, जबकि उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव ने छात्रों से समाज में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

इस दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में स्नातकों, अभिभावकों और कॉलेज के संकाय सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हजारीबाग यूथ विंग ने निकाला रक्तदान जागरूकता रथ, सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी


हजारीबाग यूथ विंग के तत्वावधान में आयोजित 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में रक्तदान शिविर से पहले शनिवार को शहर में रक्तदान जागरूकता रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। 

इस दौरान संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अंगवस्त्र भेंट कर सांसद का स्वागत किया, सांसद ने इस दौरान उन्होंने युवाओं से रक्तदान महादान अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

रथ के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान से जुड़े लाभ, भ्रांतियों के निवारण एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्त आवश्यकताओं को उजागर किया गया।

यह रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जहां शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं यूथ विंग के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि रक्तदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रथ को हरी झंडी दिखाते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए। हजारीबाग यूथ विंग की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। मैं सभी युवाओं और नागरिकों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें और 3 मार्च को रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में परोपकार और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा,

हमारा उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि रक्तदान करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवन की निशानी भी है। मैं सभी युवाओं, समाजसेवियों और नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिक रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंद मरीजों और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त मिल सके।

संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की रक्तदान एक जीवनदायी कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल सकता है। हमारी संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ना है। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केशरी,सह सचिव डॉ. बी. वेंकटेश, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यक्रम सह-संयोजक रोहित बजाज,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खंडेलवाल,गुंजन मद्धेशिया,मोहम्मद ताजुद्दीन,अभिषेक पांडे,विकास तिवारी, विवेक तिवारी,उदित तिवारी, चंदन सिंह, सिद्धांत कुमार (सिद्धू) सहित कई गणमान्य नागरिक एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।