Mirzapur: विरोधों से घिरे प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बीएसए बने हुए हैं मेहरबांन
मीरजापुर। जिले के शिक्षा विभाग का अपना अलग ही सिस्टम है जिसके आगे कायदे कानून और कदाचार लाचार दिखाई दे रहे हैं। ज़ी हां यह सब कुछ इस लिए कहना पड़ रहा है कि जिले के एक प्रभारी प्रधानाध्यापक इन दिनों चर्चा-ए-खास बने हुए हैं जो एक दशक से दो स्थानों का चार्ज लेकर मलाई काट रहे हैं, जिनके आगे विभाग का कायदा-कानून भी बौना साबित होता हुआ आया है। यह कोई और नहीं बल्कि प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह हैं जिनके खिलाफ शिकायतें बढ़ती जा रही है साथ ही उन्हें तत्काल उनके तैनाती स्थल से हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है।
बताते चलें कि जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कंदवा स्थिति प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह दो स्थानों पर तैनाती से लेकर अन्य कई आरोपों से घिर गए हैं। जिनपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगने लगें हैं। आरोप है कि इन्होंने विद्यालय भवन में बिजली के वायरिंग, पुट्टी (रंग-रोगन) के नाम पर अपनी
पत्नी शिव लक्ष्मी के नाम पर पचास हजार डकार गए हैं। इसी प्रकार विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य भी पुरानी बिल्डिंग पर करते हुए भी नया दिखाया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ यह बीआरसी पर छात्रों के आधार बनाने का काम देख रहे हैं जिनपर आरोप है कि
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा यह बाहरी लोगों का भी आधार बनाते हैं इनके आधार मशीन की आईडी चेक हो तो दूध का दूध पानी हो जाएगा। काफी समय से इनके दो-दो स्थलों का चार्ज दिए जाने को लेकर सवाल खड़े होते हुए आएं हैं, लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इनकी ओर झांकने का साहस नहीं किया है जिसका परिणाम यह रहा है कि यह अपने आप को सबसे ऊपर समझ बैठे हैं। ऐसे में इन्हें इनके खिलाफ बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीआरसी से हटाते हुए अन्यत्र अटैच कर जांच कराएं जाने की मांग उठने लगी है। बताया जा रहा है कि यदि इनकी गहन जांच हुई तो लंबा घोटाला सामने आएगा।
मजे की बात है कि इस मसले पर जब प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह से मिलकर मीडिया से जुड़े लोगों ने उनका पक्ष जानना चाहा है तो वह अपना पक्ष
(बाइट) रखने की बजाए पीछे हटने लगे अलबत्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी से लगाए एक विधायक का हवाला देते हुए उल्टा उनसे बात करने के लिए अदब में लेने के प्रयास में जुट गए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार वह क्यों पीछे भाग रहे हैं ? दूसरी ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल वर्मा ने पूछें जाने पर बताया है कि शिकायत संज्ञान में आया है, जांच कराया जा रहा है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Mar 06 2025, 18:46