लेड़ियारी के बारहिचा गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए नंदी महाराज, गौ सेवकों ने बचाई जान
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। लेड़ियारी (बारहिचा): बीती रात करीब 11 बजे, एक अज्ञात वाहन ने बारहिचा गांव में नंदी महाराज को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह होते ही इस घटना की सूचना मिलते ही प्रयाग गौ सेवा संगठन के गौ सेवक—मयंक पांडेय, कन्हैया मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, राज बहादुर, संदीप सिंह, धीरज सिंह, नीलकमल सिंह और वर्चस्व पांडेय—तुरंत मौके पर पहुंचे।
गौ सेवकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया, उन्हें आवश्यक इंजेक्शन लगाए और पूरी देखभाल की। उनकी हालत पहले से बेहतर हो रही थी, लेकिन अचानक वे पास के नाले में गिर गए। संगठन के सदस्यों ने पूरी कोशिश की, लेकिन अकेले उन्हें निकाल पाना संभव नहीं था। अंततः गांववालों की मदद से नंदी महाराज को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनके दोनों पिछले पैर पूरी तरह जवाब दे चुके थे।
स्थिति बेहद चिंताजनक थी—आवारा कुत्ते लगातार उन पर हमला कर रहे थे, जिससे उनकी सुरक्षा के लिए गौ सेवकों को दो रातें नाले के पास गुजारनी पड़ी। हालांकि, यह कोई स्थायी समाधान नहीं था।
अब नंदी महाराज को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनके पैरों का समुचित उपचार किया जा रहा है। गौ सेवा संगठन का कहना है कि जल्द ही वे एक सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकेंगे।
गौ सेवा संगठन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस पवित्र कार्य में योगदान दें और घायल गौवंश की सेवा के लिए आगे आएं। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मयंक पांडेय और कन्हैया मिश्रा जैसे समर्पित सेवकों से प्रेरणा लेते हुए समाज को गौ माता और नंदी महाराज के कल्याण के लिए समर्पित होना चाहिए।
Mar 06 2025, 18:42