लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गला काटकर हत्या, शव के पास मिला चाकू, पुलिस जांच में जुटीं
![]()
लखनऊ । राजधानी में प्रापर्टी डीलर की गला काटकर हत्या करने के बाद हाईवे किनारे फेंक दिया गया। साथ ही एक साथी शराब के नशे में धुत बेहाेशी हालत में मिला। मृतक युवक प्रापटी डीलर का काम करता था। सुबह के समय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचित किया। पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद बेहीशी हालत में मिले दूसरे साथी को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।
मृतक के पास उसका साथी बेहोशी हालत में मिला
पुलिस का कहना है कि मृतक के गले पर चोट के निशान है। शव के पास एक चाकू और बाइक मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। मृतक युवक की पहचान विनायक साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनायक बाग में प्लाटिंग करवा रहा था। शव किसान पथ पर हाईवे के किनारे मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
घटना स्थल से पुलिस ने चाकू व बाइक किया बरामद
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र पीजीआई से आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना पीजीआई की पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति जिसकी पहचान विनायक साहू उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र अंजनी शाहू निवासी डलौना गांव पीजीआई है, जो मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके पास से एक चाकू मिला और उसका एक साथी शराब के नशे में बेहोशी हालत में मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया गया। मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर शराब का बोतले, चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
9 hours ago