तेजस्वी का बड़ा एलान, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले युवाओं के लिए करेंगे यह काम
डेस्क : बिहार में महागठबंधन सरकार बनने पर एक महीने के अंदर कैबिनेट का निर्णय लेकर युवा आयोग का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का पैसा अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा। आने-जाने का किराया मिलेगा। यह एलान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को युवा राजद की ओर से मिलर स्कूल मैदान में आयोजित युवा चौपाल में किया।
![]()
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विफलताएं गिनाईं और बिहार के विकास के लिए युवा नेतृत्व की जरूरत बतायी। वे सदन की कार्यवाही के बीच अपनी पोशाक बदलकर युवाओं के बीच पहुंचे थे और साथ ही तेजप्रताप यादव को भी जींस-टी शर्ट में युवाओं के बीच कार्यक्रम में चलने की सलाह दी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की युवा आबादी से जुड़े आंकड़ों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 58 फीसदी आबादी बिहार की युवा है। बिहार की गरीबी, पलायन एवं ग्रामीण क्षेत्र में 83 फीसदी बेरोजगारी होने, प्रति एक लाख की आबादी पर मात्र सात कॉलेज होने, 400 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं होने का जिक्र किया।
दावा किया कि युवाओं की बदौलत राज्य में सरकार बदलेगी। साथ ही तेजस्वी ने अपने पूर्व की घोषणाओं का भी जिक्र किया। 65 फीसदी आरक्षण लागू कराने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, शिवेंद्र कुमार तांती सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। बाद में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद पहले ही बन चुके थे, यह सच्चाई है।
Mar 06 2025, 10:44