त्यौहारों के दौरान चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस एवं प्रशासन की नजर

गोण्डा। होली एवं रमजान (ईद) त्योहारों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां लोग त्योहार को लेकर उत्साहित हैं और खरीददारी में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के तहत त्योहार पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। बैठक जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष व सीओ, समस्त एसडीएम, धर्मगुरू और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी होली एवं रमजान ईद त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में समझाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्व ढंग से मना सके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद स्तरीय किसान मेले का किया गया आयोजन

*गोण्डा ।जनपद के टाउन हॉल में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र ने किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए किसानों को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में माननीय विदेश, पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री, भारत सरकार के स्थानीय प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने भी प्रतिभाग किया। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. डीके सिंह ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग के विषय में अवगत कराया।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ रश्मि शर्मा ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह यादव ने और रबी फसलों में समसामयिक गतिविधियों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के ही वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद पांडे ने जायद फसलों की तैयारी के विषय में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषि विविधीकरण एवं रसायन मुक्त पद्धति से कीट नियंत्रण के विषय में जानकारी दी।

जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह गन्ना विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं गन्ने की वैज्ञानिक खेती के विषय में किसानों को जानकारी दी। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉक्टर शिव शंकर चौधरी ने फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे के विषय में किसानों को जानकारी देते हुए इसमें उनसे सहयोग की अपेक्षा की। प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पांडे एवं श्री रवि शंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये‌। अंत में जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, सहायक निदेशक मत्स्य श्री इंद्रजीत सिंह एवं पशुपालन विभाग से डॉ. निशांत यादव के साथ ही साथ बड़ी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एसपी शर्मा ने किया।

इस अवसर पर आयोजन स्थल पर कृषि एवं संबंधित विभागों के साथ ही साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों के द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में संगम से लाए गए पवित्र त्रिवेणी के जल को श्रद्धालुओं में किया गया वितरित

गोण्डा। मुख्यमंत्री के अपेक्षानुसार गोण्डा फायर सर्विस की टीम द्वारा प्रयागराज संगम से लाए गए लगभग 4,500 ली0 पवित्र त्रिवेणी के जल को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

पवित्र गंगाजल वितरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अग्निशमन वाहन को लाया गया जहां पुलिस परिवार तथा आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, पहले गंगाजल का पूजन-अर्चन किया तथा पुष्प अर्पित कर सभी लोगों द्वारा माॅं गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट की गयी। पूजन-अर्चन के पश्चात पुलिस परिवार के लोग, जो ड्यूटी के कारण महाकुम्भ नहीं जा सके थे, उन सभी के परिवार तथा आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, कतारबद्ध तरीके से सभी लोगों ने गंगाजल प्राप्त किया।

गंगाजल प्राप्त कर रहे लोगों में अति प्रसन्नता के साथ माॅं गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव था। सभी श्रद्धालुओं द्वारा आस्था और उत्साह से पवित्र जल को प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहें ।

106 ग्राम पंचायत बनेगी पेरी अर्बन ग्राम पंचायत

गोण्डा। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट युनिट से रिसाईकिल किये गये सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग तथा पेरी अर्बन ग्रामों/ग्राम पंचायतों के चिन्हांकन पर विचार किया गया।

बैठक के दौरान समिति को बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में रिन्यूवल कार्य हेतु प्रस्तावित मार्गों में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करते हुये 30 एमएम बिटुमिनस कॉन्क्रीट का कार्य किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित लम्बाई में विशिष्टियों के अनुसार अनुमानतः 01 टन प्रति किलो मीटर वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग होना है।

इस प्रकार रिन्यूवल हेतु प्रस्तावित मार्गों पर वेस्ट प्लास्टिक की खपत होगी, जो पर्यावरण संरक्षित किये जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण लैन्डमार्क साबित होगा।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु विकासखण्ड-वजीरगंज की ग्राम पंचायत-वजीरगंज में प्लास्टिक वेस्ट मैनेंजमेंट युनिट स्थापित किया गया हैं, जिसमें सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को रिसाईकिल करके, निर्धारित आकार में श्रेडिंग कराया जा रहा हैं। जिससे जनपद में सड़क निर्माण से सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/विभाग द्वारा खपत किये जाने तथा युनिट पर संग्रहित किये गये अन्य प्लास्टिक वेस्ट को लोकल स्तर पर कबाड़ियों से लिंक करते हुए वेस्ट प्लास्टिक के बिक्री/निस्पादन किया जायेगा।

जनपद गोंडा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कूड़े का घर घर ई-रिक्शे के माध्यम से कूड़े को कलेक्ट करते हुए कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में जनता एवं अन्य प्रतिष्ठान द्वारा स्वेक्षा से कुछ सुविधा शुल्क दिया जा रहा है, परन्तु कार्य लगात से स्वेक्षा शुल्क कम प्राप्त हो रहा है इसलिए आगामी 1 मई से जनपद में कूड़े निष्पादन हेतु निर्धारित सुविधा शुल्क लागू होगा।

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम/ग्राम पंचायत पेरीअर्बन की स्थिति में है। उनको चिन्हित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र की कई ग्राम/ग्राम पंचायत पेरीअर्बन की स्थिति में आ गये होंगे। जनपद द्वारा पेरीअर्बन ग्रामों/ग्राम पंचायतों का चिन्हिकरण किये जाने की आवश्यकता है।

इस प्रकार हुआ 105 पेरीअर्बन ग्रामों/ग्राम पंचायतों का चयन

1. ऐसे ग्राम/ग्राम पंचायत जो कि नगर पालिका परिषद की सीमा से 03 किलो मीटर की परिधि में आता हो। जहां व्यवसायिक गतिविधियां भी हो रही हो। इन ग्रामों/ग्राम पंचायतों का स्वरूप कस्बाई/शहरी हो गया है।

2. ऐसी ग्राम/ग्राम पंचायत जो कि नगर पंचायत की सीमा से 01 किमी की परिधि में आता हो। इन ग्रामों/ग्राम पंचायतों में व्यवसायिक गतिविधियां हो रही हो। इन ग्रामों का स्वरूप कस्बाई/शहरी हो गया है।

3. ऐसे ग्राम/ग्राम पंचायत जो कि उपवर्णित मानक में नहीं आते है परन्तु इन ग्रामों/ग्राम पंचायतों में व्यवसायिक गतिविधियां हो रही हो एवं इन ग्रामों का स्वरूप कस्बाई/शहरी हो गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, समस्त बीडीओ, एक्सईएएन सीडी 1, जिला समन्वयक एसबीएम जी अभय प्रताप रमन सिंह, जिला समन्वयक (एसबीएम जी) सलौनी सिंह, सहायक लेखाकार सुदर्शन त्रिपाठी सहित अन्य सभी संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन साइबर कवच के दृष्टिगत जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों की फ्राॅड गयी 90,000 कराए गए वापस

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ितों के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 90,000/- (नब्बे हजार रू0) पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक कैलाश सिंह निवासी एलबीएस चैराहा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के साथ क्रेडिट कार्ड से 80000 ठगी हो जाने, आवेदक शुभम तिवारी निवासी बनवरिया थाना कोतवाली नगर गोण्डा के साथ 2800 रूपये, आवेदक निजामुद्दीन निवासी थाना वजीरगंज के साथ 4900 रू0, आवेदक अब्दुल रहमान निवासी थाना खोड़ारे के साथ 4967 रूपये, आवेदक राहुल सिंह नि0 थाना को0 नगर के साथ 2927 रूपये, आवेदक दिवाकर प्रसाद शर्मा निवासी झंझरी ब्लाक थाना कोतवाली नगर गोण्डा के साथ 2537 रूपये की ठगी हुई थी।

साइबर फ्राॅड के उपरान्त पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ितों के 90,000/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया।

नोट- साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करे।

रेल यात्रियों को चढने एवं उतरने के साथ- साथ जान माल का खतरा बन गया

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विगत काफी समय से अवैध वेंडर चल रहे हैं, जिससे रेल यात्रियों को चढने एवं उतरने के साथ- साथ जान माल का खतरा बन गया है, इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक से शिकायत कर अवैध वेडरिंग पर रोक लगाने हेतु आग्रह किया था।

भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में सैकड़ो की संख्या में वेंडर और राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल तथा कुछ रेलवे अधिकारियों की सहायता पर रेल यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार करने में सम्मिलित है जिससे गुणवत्तापूर्ण खानपान नहीं मिल पा रहा है, इसके अतिरिक्त ट्रेन आने पर चढ़ने - उतरने पर रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है, जिसमें राजकीय रेलवे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा खुले पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु अवैध वेंडर पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं लेकिन गोंडा जंक्शन पर पुलिस सुरक्षा कर्मियों की कृपा से अवैध वेंडर अपनी मनमानी पर उतारू है।

रेल यात्रियों के खानपान एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध वेंडरो एवं उनको संरक्षण देने वालो पर रेलवे एवं सिविल प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं पुलिस महानिरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस से मिलकर कार्यवाही कराई जाएगी।

डीएम ने की जनपद के एक्स-रे संचालक एवं एक्स-रे टेक्निशियन के साथ बैठक

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 100 दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत X-RAY प्राइवेट एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी एक्स-रे संचालकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन के साथ बैठक कर यह अपील किया है कि आप सभी लोग एक सहयोग के रूप में जनपद के कम से कम 25 से 30 टीवी मरीजों का प्रतिदिन नि:शुल्क एक्स-रे जरूर करें, और यदि वह मरीज बीमारी से ग्रसित है तो उसकी सूचना सीएमओ कार्यालय जिला अस्पताल को जरूर दें एवं मरीज के मोबाइल पर उसका अपडेट जरूर भेज दें। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया है कि जिन-जिन लोगों के द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया गया है वह सभी लोग टीवी के मरीजों को पोषण पोटली समय से जरूर दें।

बैठक में जनपद के एक्सरे एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक कर जनपद के सभी टीवी मरीजों के एक्सरे होने के संबंध में बैठक कर उनको अवगत कराया गया कि जनपद के टीवी मरीजों को शतप्रतिशत गोद लिया जाय। साथ ही उनके उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही टीवी मरीजों के एक्सरे कर उनको इस बिमारी से मुक्त कराया जाय।

बैठक में उन्होंने यह भी बताया है कि इस बिमारी तथा उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय, ताकि लोगों को टीवी की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त कराया जा सके। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि टीवी के मरीजों को उपचार तथा दवा का बराबर सेवन करने के संबंध में भी उनको जागरूक किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, सीएचसी अधीक्षक छपिया, बेलसर, परसपुर, इटियाथोक, खरगूपुर, नवाबगंज सहित जनपद के समस्त एक्सरे संचालक एवं एक्सरे टेक्निशियन व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

*रसोईयों का मानदेय त्यौहार से पहले देने के दिये निर्देश-डीएम*

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों तथा एआरपी के साथ जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्यों का सम्पादन समय से कराया जाय।

डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण समय से पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया है कि रसोईया का मानदेय त्यौहार से पहले ही दे दिया जाय। इसके लिए समस्त खंडशिक्षा अधिकारियों को उनकी उपस्थिति दो दिन के अंदर भेजने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं कि बच्चों के अपार आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाकर समय से पूर्ण करें। ताकि सभी बच्चों को समय से योजनाओं का मिल सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि निर्माणाधीन विद्यालय जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उनका हैण्डओवर पूरी गुणवत्ता चेक करने के बाद ही लिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एडीपीएम पंचायत राज विभाग, समस्त खण्डशिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने की अपील

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा थाना वजीरगंज पर आगामी त्यौहार होली व रमज़ान के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।

संस्था की सदस्यता लेने के 210 दिन बाद सदस्यों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती

बेलसर, (गोंडा)। उमरी बेगमगंज में मां बाराही गौरी मंगला मदद फाउंडेशन द्वारा गरीब लोगों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रियुगी नारायण शुक्ला ने कहा कि यह फाउंडेशन गरीबों और महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका प्रदान कर रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक अमर कुमार ने बताया कि संस्था की सदस्यता लेने के 210 दिन बाद सदस्यों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है, जैसे कि सड़क दुर्घटना के बाद ऑपरेशन के लिए, दुर्घटना में मृत्यु के बाद नॉमिनी को सहायता, सदस्य की एक संतान के विवाह के लिए और शिक्षा के लिए सहायता।

इस कार्यक्रम में 15 सदस्यों को चेक देकर सहयोग किया गया, जिनमें परसपुर मरचौर निवासी पूजा पाठक, सकरौर निवासी नीता मिश्रा, डिक्सिर की कैलाश देवी सहित अन्य शामिल हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजन मिश्रा और अन्य कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। फाउंडेशन के संस्थापक अमर कुमार ने बताया कि भविष्य में संस्था द्वारा वृद्धाश्रम का संचालन शुरू किया जाएगा और मां वराही मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।

परसपुर मरचौर निवासी पूजा पाठक सकरौर निवासी नीता मिश्रा डिक्सिर की कैलाश देवी ऐली परसौली की शिव देवी व करनैलगंज की शिवपति को 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया; वही जफरापुर की शिवपता शैल कुमारी, बरई गोंदहा बालपुर की सुमित्रा, डिक्सिर की सबरूनिशा को 25-25 हजार रुपए तथा उमरी जेठासी की शिवकुमारी, बेलई अमदही की मंजू सिंह जनपद बहराइच मिहीपुरवा की तारा देवी नानपारा की मुर्ग देवी, डिक्सिर की चमेली देवी व अकौनी की श्यामा को 11-11हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।