मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू को मैने सीएम बनाया वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहे यह बड़ी बात

डेस्क : बिहार में इनदिनो विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. वही इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो में तीखी भिड़ंत हो रही है. आलम यह है कि अपने शांत स्वभाव के जाने के लिए जाने जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन के अंदर अपना आपा खो दे रहे है. बीते मंगलवार को सत्र के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष के बीच मे टोका-टोकी से नाराज होकर सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा हो कहते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मैने ही पहली बार सीएम बनाया था.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि वर्ष 1990 में लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री उन्होंने ही बनवाया था. यहाँ तक कि तब लालू यादव की जाति के लोगों ने भी उनके सीएम बनने का विरोध किया था. बावजूद इसके वे लालू को सीएम बनवाए.

वहीं अब उनके उस बयान पर आज बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. इसी कारण आज नीतीश की पार्टी जदयू बची हुई है.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि जब लालू यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे. तब नीतीश कुमार कुछ नहीं थे. उन्होंने हैरानी जताई कि कैसे नीतीश कुमार सदन में इस तरह की बातें बोल रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी जदयू आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है.

बिहार में पीएम आवास योजना से बनेंगे 7.90 लाख से अधिक मकान, आज सीएम नीतीश ने इतने लाभुकों को हस्तांरित किया एकमुश्त प्रथम किश्त की राशि

डेस्क : बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7,90,648 मकान बनाए जाएंगे। प्रत्येक मकान के लिए लाभुक को एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। आज तीन लाख परिवारों के खाते में प्रत्येक लाभुक 40 हजार के हिसाब से प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रूपये की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अण्णे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में माऊस क्लिक कर राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, मनरेगा की आयुक्त अभिलाषा शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि जिलों से जिलाधिकारी एवं कुछ लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों को इसका लाभ मिला है उन्हें बधाई देता हूँ। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये ग्रामीण विकास विभाग को भी बधाई देता हूँ। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करें ताकि लाभुकों को तुरंत लाभ मिले। लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना अंतर्गत सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभुकों को दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभुकों को दी जाती है।

बिहार बजट सत्र : विधान सभा में राजद विधायक के गंगा जल दिखाकर सरकार से मांगा जवाब, अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कही यह बात

डेस्क : बिहार विधान मंडल सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई है. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही गंगा के प्रदूषण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राजद विधायक मुकेश यादव गंगा जल लेकर पहुंचे. जब उन्होंने शीशी में गंगा जल दिखाया तो स्पीकर नंद किशोर यादव ने इस पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी वस्तु को नहीं दिखाया जाना चाहिए. वहीं मुकेश यादव ने कहा कि वे गंगा जल के प्रदूषण को दिखाने के लिए यह लेकर आए हैं.

उन्होंने नीतीश सरकार से राज्य में गंगा नदी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और स्वच्छ तथा निर्मल गंगा का सपना कब पूरा होगा इसे लेकर नीतीश सरकार जोरदार हमला किया. साथ ही इशारों में केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा कि आखिर दस साल में अब तक क्या हुआ. राजद विधायक मुकेश यादव ने इसे लेकर सवाल किया जिस पर मंत्री सुनील कुमार के दिए जवाब पर जोरदार बहसबाजी हुई.

दरअसल, मुकेश यादव ने बिहार में बक्सर से भागलपुर तक गंगा नदी में जल के प्रदूषण पर चिंता जताई. उनके सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने अपने जवाब में बताया कि गंगा नदी के किनारे वाले शहरों में एसटीपी बनवाए जा रहे हैं. कई जगह पर निर्माण पूरा हो चूका है. हालाँकि उनके जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि पिछले 10 साल से यह प्रक्रिया गतिमान हैं. आखिर सरकार कब तक गंगा जल को वास्तव में स्वच्छ कर पायेगी. उनकी चिंताओं पर सुनील कुमार ने कहा कि सरकार इस दिशा में सक्रिय है. ऐसे काम को पूरा करने में लंबा समय लगता है.

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही, सदन के बाहर अंदर दोनो जगह विपक्ष ने उठाया यह मामला

डेस्क : बिहार विधान मंडल सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई है। विपक्ष सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह जमकर हंगामा किया है। आज सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्ष के विधायक अपनी मांगों के समर्थन में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। लेफ्ट के विधायकों ने आज भी अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के बाहर पोस्ट लेकर हंगामा किया।

लेफ्ट के विधायक पंचायत प्रतिनिधियों के बकाए का भुगतान करने और मानदेय की राशि बढ़ाकर दोगुनी करने की मांग विधानसभा के बाहर करते नजर आए। विधायकों का कहना था कि पूरे बिहार के जो पंचायत प्रतिनिधि हैं, चाहे वह वार्ड सदस्य हो, पंच हों या सरपंच हों तमाम लोगों का मानदेय बकाया है लेकिन सरकार मानदेय नहीं दे रही है।

वहीं सदन में आज 11 बजे प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने फिर से अपना सवाल उठाने की कोशिश की। इस पर स्पीकर ने कहा कि आप पुराने विधायक हैं। समय पर अपनी बात रखिएगा।

भाकपा माले विधायक महबूब आलम अपनी बातें कहना चाहते थे , लेकिन स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुआ। भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने पथ निर्माण विभाग से जुड़े सवाल उठाया, जिस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जवाब दिया।

नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया पर कसा शिकंजा, घर पर चिपकाया कुर्की का इश्तेहार

डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची।

स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तेहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर घर की कुर्की जब्त की जाएगी।

बता दें कि नीट पेपर लीक मामला उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब जांच में मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था। मामले की जांच पटना पुलिस के अलावे सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अबतक 33 जगहों पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां हुई हैं।

सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी । मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद व कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैं। संजीव मुखिया नूरसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था।

बिहार में रफ्तार का कहर : बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन लोगो को रौदा, 4 की मौत

डेस्क : बिहार में एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बेकाबू ट्रक ने बीते मंगलवार की शाम डेढ़ किलोमीटर तक कोहराम मचाया। प्रदेश के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर फकुली और मौना के बीच अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को रौंद डाला जिनमें चार की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक करीब साढ़े तीन बजे गोरौल से मुजफ्फरपुर बाइक से कपड़ों की खरीददारी करने जा दो युवकों को फकुली चौक के पास रौंदते हुए निकल गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद तेजी से भागने के दौरान बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास ट्रक ने एक वृद्ध महिला और उसके बेटे को कुचला। दोनों सड़क पार कर रहे थे। वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है।

यहां से आगे बढ़ने पर ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार तोड़ते हुए परिसर में जाकर खड़ा हुआ। इसके बाद ट्रक को छोड़कर चालक और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मृतकों में मौना गांव के स्व. जामुन राय की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी, बहोरखा के हरेंद्र महतो, युवक कुणाल कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। नीरज की साली की शादी है। इसके लिए दोनों खरीदारी करने जा रहे थे। घायलों में करनेजी गांव निवासी शम्भू सिंह एवं कृष्णा देवी का बेटा शामिल है। हादसे के बाद लोगों ने फकुली-लालगंज और मौना-सरैया मार्ग को करीब ढाई से तीन घंटे जाम रखा।

भाजपा ने एक बार फिर दोहराया, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा बिहार विस चुनाव

डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है। वहीं इसबार एनडीए के सीएम चेहरे को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। विपक्ष जहां यह कह रहा है कि इसबार नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेगे। वहीं भाजपा ने एक बार फिर दोहराया है कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

मंगलवार को बापू सभागार में बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में बतौर चुनाव पर्यवेक्षक शामिल हुए केंद्रीय ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनावी मैदान में जाएंगे और फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे।

खट्टर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में छह-आठ महीने ही बचे हैं। कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट जाएं ताकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन सके।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से सरकार नहीं चलाती है। उसके लिए सत्ता लूट व भ्रष्टाचार का माध्यम है। जबकि भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है।

होली में परदेश से घर आने वालों को लिए खुशखबरी : रेलवे चलाने जा रहा पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

डेस्क : पर्व-त्योहार पर दूसरे राज्यों से बिहार आनेवालों की दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। उनका सफर किसी यातना से कम नहीं होता। ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिलता और हवाई किराया सामान्य दिनों के मुकाबले तीन से चार गुना तक बढ़ जाता है। लेकिन उनके लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने बिहार से अलग-अलग राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।

रेलवे दानापुर से जबलपुर, गया से आनंद विहार, दानापुर-रानीकमलापति, दानापुर-कोटा और पटना से जालना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 6 से 31 मार्च तक रविवार को छोड़कर 03697 और 03698 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। उनके मुताबिक, 6, 10 और 15 मार्च को 07611-07612 जालना-पटना-जालना होली स्पेशल और 11 एवं 12 मार्च को 01705-01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

वहीं 12 एवं 15 मार्च और 13 एवं 16 मार्च को क्रमश 01661 और 01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल चलेगी। इसके अलावा 8 एवं 15 मार्च और 9 एवं 16 मार्च को क्रमश 09817 और 09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल चलेगी।

मौसम का हाल : बिहार में हर दिन बदल रहा मौसम का मिजाज, 8 मार्च से कुछ जिलों में हो सकता है बारिश और वज्रपात

डेस्क : बिहार के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है। बीते सप्ताह हल्की बारिश के कारण थोड़ी ठंड के बाद एकबार फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी इलाके में दर्ज नहीं की गई, साथ ही राज्य का मौसम मुख्य तौर पर शुष्क ही रहा। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है। कुछ जिलो में तेज हवा चलने और आसमान के साफ रहने से मौसम सामान्य बना रहेगा। सुबह और शाम हल्की ठंड का अनुभव होगा।पटना में लोगों को सुबह शाम सर्दी का अहसास हो रहा है। सुबह के 8 बजे के बाद मौसम में तल्खी आनी शुरु हो रही है।

8 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 8 से 9 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। इसके कारण पटना और बिहार के उत्तरी और मध्य भागों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।बारिश और बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। हालांकि, दिन का तापमान सामान्य रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास में 6 और 7 मार्च को तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है, जब अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

प्रदेश में तेज हवाओं और आंशिक बादलों के प्रभाव के कारण पटना समेत 28 शहरों में अधिकतम तापमान में कमी आई है। पटना का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि खगड़िया में 32.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ऊँचा तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बिहार बजट सत्र : राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सीएम नीतीश ने विधान मंडल के दोनो सदनों ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा


डेस्क : बिहार बजट के सत्र के आज तीसरे दिने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सरकार ने विधान मंडल के दोनो सदनो में वाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद में कहा कि एनडीए ने साथ मिलकर बिहार के लिए खूब काम किया जो आज दिख भी रहा है। हमलोगों ने काम किया था बीच में दू बार इधर-उधर हो गया था..अब तो कभी नहीं इधर-उधर करेंगे। बिहार के विकास के लिए हमलोग काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार का भी इसमें मदद मिल रहा है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग बिहार के लिए काम ही नहीं किये वो लोग सदन छोड़कर भाग गये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से हमलोगों को मौका मिला है काम कर रहे है। आजकल लोग तो इधर उधर बोलते हैं इसका कोई मतलब है। पहले कही कुछ नहीं था। महिलाओं के लिए भी कुछ नहीं किया गया था। हमलोगों ने मिलकर काम किया जो आज दिखता है। हमलोगों ने काम किया था बीच में दू बार इधर उधर हो गया था अब तो कभी नहीं हमलोग इधर उधर करेंगे। हमलोग बिहार का विकास कर रहे हैं केंद्र का भी मदद मिल रहा है। जो लोग काम ही नहीं किये वो सदन छोड़कर भाग गये।

नीतीश कुमार ने कहा कि 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार हमने दिया। हमने सभी तबकों का विकास किया है। सभी के लिए काम किया। मदरसों की सरकारी मान्यता दी वहां के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। 2023 में जातीय आधारित गणना कराये इसमें हमने देखा कि 94 लाख गरीब परिवार पाए गये। गरीबी दूर करने लिए हम लोग काम कर रहे है। प्रगति यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वही 28 जिलों में किए गये घोषणाओं से संबंधित कुल 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी।

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले लोग महिलाओं को सुविधा देते थे जी? सब तो हमही लोगों ने महिलाओं के लिए किया है ना जी। अब इतनी संख्या में महिलाएं नौकरी कर रही है। देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिस बिहार में है। नौकरियों में महिलाओं की संख्या बढ़ गयी है। स्वयं सहायता समूह में पहले बहुत कम महिलाएं दिखती थी हमलोगों ने इनके लिए काम किया और 2006 में इनका नाम जीविका दीदी दिया। स्वयं सहायता समूहों की संख्या 10 लाख 63 हजार हो गयी और जिविका दीदियों की संख्या एक करोड़ 31 लाख हो गयी। शहरी क्षेत्र में भी 3 लाख 60 हजार जीविका दीदियां है।

सीएम नीतीश ने कहा कि प्रगति यात्रा में स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है इसमें केंद्र की भी मदद मिल रही है। केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना, नई हवाई अड्डे का विकास, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तिय सहायता, पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गयी है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार ने विधानसभा में भी जवाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले कहा कि जब हम आए थे उस समय की स्थिति क्या थी? विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शाम में कोई घर से बाहर नही निकलता था। कुछ पता है यदि नहीं मालूम है तो जरा प्रेस वाले से पूछ लें। पहले क्या स्थिति ऐसी थी कि कही आने जाने का रास्ता तक नहीं था। हमें पहले कही जाने में भारी समस्या होती थी। समाज में कितना विवाद उस समय होता था। हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा कितना होता था। पढ़ाई का क्या हाल था? इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें भी बहुत कम थी। उस समय बिजली की स्थिति भी बहुत खराब थी। जब हमलोग आए तो हमलोगों ने मिलकर काम किया।

नीतीश ने कहा कि आज राज्य में प्रेम भाईचारा और शांति का माहौल है। हर क्षेत्र में हमने विकास किया। हम लोग आए तो कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। आपके सबसे बड़े नेता थे उनका हमसे क्या रिश्ता था इन लोगों के साथ हो गये हों बेकार का काम छोड़ दो। हमलोगों ने 2006 में बात कर कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया उसी समय से हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा बंद हो गया। भागलपुर के मुसलमानों की बातें सुनी और जो गड़बड़ किया था उस पर कार्रवाई की। हमने 8000 से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी दी। अब कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है। 60 साल से पुराने हिन्दूओं के मंदिर की भी घेराबंदी की।

पुलिस बल की संख्या लगातार बढ़ाई गयी। पहले पुलिस बल की संख्या बहुत कम थी. पहले 42851 पुलिस कर्मी थे हमने 1 लाख 10 हजार कर दिया। पटना में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। अब रात में लड़का लड़की महिला पुरुष सब 11 बजे रात में घर से बाहर घूमते हैं। हमलोगों ने छात्र-छात्राओं के लिए पौशाक योजना शुरू किया। फिर साइकिल योजना चलाई। साइकिल चलाकर अब वो स्कूल जाती है। पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षकों कीी संख्या कम थी हमने शिक्षकों की संख्या बढ़ाई। इतनी भारी संख्या में हमने शिक्षकों की बहाली की। हमारे आने के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था भी सुधरी है। हमलोगों ने स्वास्थ्य में सुधार के लिए बहुत किया है। तुम्हारे पिता को हमहीं बनाये थे वो जब आते थे उस समय नही था इस सब फालतू छोडो तुम्हारे जात वाला भी हमसे कहते थे काहे के लिए कर रहे है।

ये सब कुछ नहीं जानते है। जो गड़बड़ कर रहे थे जो पिछड़ा और अतिपिछड़ा बंद करके सिर्फ पिछड़ा करेंगे हमने उसी समय इसका विरोध किया कहा कि यह सब फालतू बात है। पहले बिजली, पानी की पानी, शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। सात निश्चय के तहत हमने इस पर काम किया। 2020 में यह काम पूरा हो गया। हर घर बिजली, हर घर शौचालय, हर घर नल का जल मुहैया कराया। 2020 में सात निश्चत 2 में भी अनेक काम हो रहे हैं। इंटर पास छात्राओं को 25 हजार और बीए पास छात्राओं को 50 हजार देते हैं। सीएम के जवाब के दौरान विपक्ष के लोग सदन से बाहर निकलने लगे इन्हें देखकर सीएम ने कहा कि अभी भागिये रहे हैं अगला चुनाव होगा तो इन लोगों को कुछों नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए साथ है एक ही साथ रहेंगे।