मिर्ज़ापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वनका विजयपुर गांव में मां बेटी ने सैंडिक्त परिस्थितियों में विषक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया था। आनंद-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक वनका विजयपुर गांव निवासिनी आशा देवी 36 वर्ष पत्नी आद्याचंद तथा उनकी बेटी शिवानी देवी 17 वर्ष में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई परिणाम स्वरुप दोनों मां-बेटी ने घर में खेतों में छिड़कने के लिए रखें हुए कीटनाशक पदार्थ का आनन-फानन में सेवन कर लिया। हालात बिगड़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया था जहां से दोनों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र फिर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। जहां मन की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस दौरान पति घर में नहीं था जानकारी होने पर वह भी भागा

भागा अस्पताल पहुंचा है। मजे की बात है कि इस संदर्भ में जब दोनों मां बेटी से विषक पदार्थ के सेवन के पीछे का कारण जानना चाहा तो दोनों ही इस मुद्दे पर जुबान खोलने से कतराने लगी थीं।

बारात में दूल्हे के भाई की आकस्मिक मौत

लालगंज मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुती गांव में बीती रात गाजे बाजे के साथ आई बारात में दूल्हे के भाई की आकस्मिक मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया हालांकि घरातियों एवं बारातियों के सूझ-बूझ से वर-कन्या की शादी संपन्न हुई।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बहुती गांव निवासी अम्बर मौर्य के यहां हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गांव के ऊंटी गांव निवासी विजय मौर्य अपने लड़के की शादी सम्पन्न कराने के लिए रविवार की शाम गांजे बाजे के साथ बारात लेकर आये। गीत गानें के बीच शादी की रश्मि पूरी हो रही थी कि देर रात दूल्हे के छोटे भाई कृष्णा उम्र 19वर्ष के पेट में अचानक दर्द हो गया। परिजनों ने कृष्णा को लेकर उपचार के लिए मण्डलीय अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने कृष्णा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम बच गया इस दौरान घरातियों बारातियों की सूझबूझ से दूल्हे दुल्हन की शादी उदासी के बीच संपन्न कराई गई।

संदीप कुमार "बालाजी" की पुस्तक "लाल परिंदे" का हुआ विमोचन

मिर्जापुर। ग्राम पूरेबदल, पोस्ट साण्डा (सुरियावां), जनपद भदोही में डॉ संदीप कुमार "बालाजी" द्वारा लिखित लाल परिंदे (बाल कहानियाँ) का 'श्री तेरसनाथ मनभावती देवी आवास' पर भव्य विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कर्मराज यादव 'किसलय' जी ने हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया तो मुख्य अतिथि रहे हिंदी श्री प्रकाशन के संस्थापक आनंद 'अमित' ने कहानियों की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कहा कि बालाजी की कविताएं और कहानियाँ दोनों ही अत्यंत प्रेरक और साहित्य की कसौटी पर उम्दा हैं आपकी कविताओं की भांति ही कहानियाँ भी बिंबो, प्रतीकों में गति पाती हैं।

हिंदी श्री पब्लिकेशन ने उक्त अवसर पर संदीप कुमार 'बालाजी' को बाल साहित्य के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए हिंदी श्री बाल साहित्य सम्मान प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम देकर विभूषित किया।और विमोचन कर्ता भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि संदीप कुमार "बालाजी" की कहानियाँ कथा साहित्य की कसौटी पर अत्यंत खरी उतरती हैं। उद्देश्य परक होने के साथ-साथ रोचक और भारतीय संस्कृति को समेटे हुए होती हैं। आयोजक श्री विनोद कुमार सरोज (सीनियर ऑडिटर) ने कहा कि कहानी और कविताएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं होती अपितु देश और समाज के लिए दिशा निर्देश का कार्य करती हैं।

पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य रमेश चंद्र दुबे ने बालाजी को आशीर्वाद एवं बधाई दिया साथ ही उनकी कहानी और कविताओं पर प्रकाश डाला। संयोजक योगेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बालाजी को बधाई दिया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र बहादुर सिंह पंकज जी का जन्मदिन भी मनाया गया। संलग्न काव्य-पाठ कार्यक्रम में नरेंद्र बहादुर सिंह 'पंकज', अजय विश्वकर्मा 'शान', अरुण यादव 'आदित्य', सुमति श्रीवास्तव, गंगाधर मिश्र बेखबर सत्येंद्र शुक्ला सजग, डॉ विनोद स्वामी, राम सागर सरस, इंद्रजीत सिंह वियोगी, आनंद गुप्ता गांधी, शेख सलीम सचिन सरोज, वंदना मौर्य, जैसे रचनाकारों ने सुंदर काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया।

अतिबल सरोज, गुलाबचंद सरोज, पंडित रामचंद्र दुबे, समरजीत सरोज, प्रोफेसर रविशंकर गौतम, लालचंद दुबे, चंद्रमा प्रसाद उपाध्याय, भोलानाथ सरोज, दिनेश यादव, सुनील तिवारी, हंसराज राम शिरोमणि सरोज शिवप्रसाद सरोज, दिनेश सरोज, सूर्यमणि सरोज जैसे लोगों की गरिमा में उपस्थित बनी रही। कार्यक्रम के अंत में आयोजक विनोद कुमार सरोज सीनियर ऑडिटर ने सबका आभार व्यक्त किया और योगेंद्र प्रताप श्रीवास्तव एवं रमेश चंद्र दुबे ने रचनाकारों को विनोद लक्ष्मी साहित्य सम्मान से विभूषित किया।

कोटवा-सिरसी रोड, मिर्जापुर पर तेज़ रफ्तार से सड़क हादसों में हो रही वन्यजीवों की मौत

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश – मिर्जापुर के कोटवा सिरसी रोड पर तेज़ रफ्तार से वाहन चलाने के कारण वन्यजीवों की मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें लकड़बग्घा और रस्टी स्पॉटेड बिल्ली जैसे दुर्लभ प्रजातियों का भी शिकार हो रहे हैं। यह दुखद घटनाएं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं और यह दर्शाती हैं कि इस क्षेत्र में बेहतर सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता की आवश्यकता है।

कोटवा सिरसी रोड, जो ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरता है, वन्यजीवों के लिए एक ख़तरनाक रास्ता बन गया है। इस क्षेत्र में कई तरह के वन्यजीव रहते हैं, जिनमें से कुछ प्रजातियां अत्यधिक संकटग्रस्त हैं। घने जंगलों से घिरा यह मार्ग वन्यजीवों के लिए भोजन और आवागमन का अहम स्थान है, लेकिन तेज़ गति से गुजरने वाली गाड़ियां इन जीवों के लिए खतरा बन रही हैं।

हाल ही में एक लकड़बग्घे की मौत की घटना ने इस समस्या को और अधिक उजागर किया। यह जानवर, जो ज्यादातर रात में सक्रिय रहता है, तेज़ रफ्तार से वाहन द्वारा मारा गया। स्ट्राइप्ड हाईना जो पहले से ही भारत में संकटग्रस्त हैं, उनके जीवित रहने के लिए यह हादसा और भी बड़ा खतरा बन गया है। उनकी संख्या पहले ही उनके आवासों के नष्ट होने और शिकार के कारण घट रही है। सड़क पर होने वाली इस तरह की घटनाएं उनकी आबादी के लिए बेहद हानिकारक हैं।

इसी तरह, रस्टी पोटेड बिल्ली की स्थिति भी गंभीर है। यह बिल्ली दुनिया की सबसे छोटी वन्य बिल्लियों में से एक है और अब संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में शामिल है। कोटवा सिरसी रोड के आसपास की जंगली जगहों पर यह बिल्ली निवास करती है, लेकिन वाहन की तेज़ रफ्तार के कारण इन बिल्लियों के लिए सड़क पार करना और भी मुश्किल हो गया है। इन बिल्लियों की छोटी आकार और घने जंगलों के पास रहने की आदतें उन्हें गाड़ियों के लिए आसान शिकार बना देती हैं।

वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षणकर्ताओं ने मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। "यह एक दुखद उदाहरण है कि कैसे मानवीय गतिविधि, विशेष रूप से तेज़ रफ्तार, हमारे वन्यजीवों को विलुप्ति की ओर धकेल रही है। "यह जरूरी है कि सड़क सुरक्षा के लिए वन्यजीवों के अनुकूल उपाय लागू किए जाएं, जैसे स्पीड ब्रेकर, वन्यजीव क्रॉसिंग और बेहतर साइनबोर्ड्स ताकि इन दुर्घटनाओं को रोका जा सके।"

स्थानीय निवासियों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है और कई लोगों ने सड़क पर गति सीमा को सख्ती से लागू करने और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है। हम अपने वन्यजीवों से बहुत प्यार करते हैं, और यह देखना बेहद दुखद है कि मानवीय लापरवाही के कारण ये जीव मर रहे हैं।

जैसे-जैसे इस मुद्दे को हल करने के प्रयास जारी हैं, वन्यजीव संगठन और स्थानीय समुदाय उत्तर प्रदेश वन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रणनीतियाँ लागू करने का अनुरोध कर रहे हैं। उम्मीद है कि सहयोग और जागरूकता के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि लकड़बग्घा और रस्टी स्पॉटेड कैट जैसी प्रजातियां अपने प्राकृतिक आवासों में स्वतंत्र रूप से रह सकें।

जब तक ऐसे उपाय लागू नहीं होते, मिर्जापुर के वन्यजीवों का भविष्य संकट में है, और कोटवा सिरसी रोड पर तेज़ रफ्तार से चलने वाली गाड़ियां भारत की कुछ दुर्लभ और खूबसूरत प्रजातियों के अस्तित्व के लिए खतरा बनी हुई हैं।

नशामुक्ति केंद्र की आड़ में चल रहा था प्रताड़ना का नंगा खेल, युवक की मौत के बाद जागी पुलिस

मीरजापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में प्रताड़ना का नंगा खेल खेला जा रहा है। युवक की मौत के बाद जब हंगामा खड़ा हुआ है तो पुलिस की भी नींद टूटी है। आनन-फानन में पुलिस ने जहां दो को गिरफ्तार बताया है वहीं चर्चा है कि अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

दरअसल, कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नशामुक्ति केन्द्र लोहंदी में हुई युवक की हत्या की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर विरोध करने और कार्रवाई की बढ़ती मांग के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई है। आनन-फानन में पुलिस ने मामले से संबंधित 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद करने का दावा किया है।

बताते चलें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी स्थिति नशामुक्ति केंद्र में

एक युवक की इस कदर पिटाई की गई थी कि उसकी मौत हो जाती है। 01 मार्च 2025 को अकालून पुत्र स्वर्गीय अस्फाक निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा जनपद द्वारा नामजद तहरीर देकर अपने पुत्र तौसीफ अंसारी को नशा मुक्ति केन्द्र में कार्य करने वालों द्वारा मारने-पीटने का आरोप लगाया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिये गये थें। इसी क्रम में पुलिस टीम ने शिवम तिवारी पुत्र स्वर्गीय छविनाथ तिवारी निवासी बड़ाचाका नैनी, थाना नैनी (प्रयागराज) व बुल्ली उर्फ रमांशंकर प्रजापति पुत्र परषोत्तम प्रजापति निवासी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाइप व एक अदद बांस का बेत बरामद किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों का सधा सधाया कबूलनामा

जिले में कुकुरमुत्ते की भांति खुलते आएं नशामुक्ति केंद्रों में नशामुक्ति के नाम पर प्रताड़ना का नंगा खेल होता आया है। इस बात की तस्दीक जहां पीड़ितों ने की है वहीं एक युवक की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस ने भले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बिल्कुल सधे-सधाये अंदाज में जो कबूलनामा किया है वह किसी के गले नहीं उतरता है। पुलिस के मुताबिक

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे नशामुक्ति केन्द्र लोहदी ब्रांच में निरूद्ध लोगों की देखरेख, निगरानी का कार्य करते है। तौसीफ अंसारी (मृतक) 14 फरवरी 2025 को नशामुक्ति केन्द्र में परिवारिजन द्वारा दाखिल कराया गया था। केन्द्र से पूर्व में भागने का प्रयास किया था जिसे पकड़ कर लाया गया था तथा कुछ दिन बाद पुनः भागने का प्रयास किया गया तो तौसीफ को उन लोगों द्वारा पकड़ कर लाया गया। इस दौरान गाली-गलौज किया गया तो आवेश में आकर केन्द्र में उन लोगों द्वारा उसे मारा-पीटा गया जिससे उसकी की मृत्यु हो गयी थी।

मिर्ज़ापुर: प्रेम-प्रसंग में महिला की हुई थी हत्या, मौत के मुंह से बचे दिव्यांग बेटे के सहारे पुलिस पहुंची हत्यारे तक, जाने पूरा मामला

मिर्ज़ापुर। जिले में महिला की हत्या कर फेंकीं गई लाश और हाइवे से दिव्यांग मासूम बच्चे के मरणासन्न अवस्था में मिलने को लेकर उलझी हुई गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई है और दो दिनों की सघन जांच पड़ताल के बाद अभियुक्त को दबोच दोनों मामलों का खुलासा किया है।

गौरतलब हो कि 28 फरवरी 2025 को जिले के मड़िहान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लुरकुटिया में सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव मिला था। महिला का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया था। प्रथमदृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां हाइवे के समीप एक 7 वर्षीय दिव्यांग बालक मरणासन्न अवस्था में मिला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप सवार बालक को हाइवे के उपर से नीचे फेंक फरार हो गया है, संयोग ठीक रहा कि बालक सड़क पर न गिर मिट्टी पर गिरा था जिससे वह घायल हो गया था। सूचना पर पुलिस पुलिस ने मौके की छानबीन के पश्चात बालक को तत्काल उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान बालक ने अपना और अपनी माता का नाम बताएं जाने के साथ पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई थी। तभी से पुलिस घायलावस्था में मिले बालक और मड़िहान थाना क्षेत्र में महिला की मिली लाश की कड़ी को एक साथ जोड़ कर आगे बढ़ रही थी।

01 मार्च 2025 को वादी अशोक पुत्र सोमारू निवासी डुडवा धरमपुर, थाना जनपद भदोही द्वारा नामजद तहरीर देते हुए अपने भाई की पत्नी मालती की हत्या कर शव को मड़िहान क्षेत्रांतर्गत खेत में फेंकने व मालती के पुत्र रौनक को जान से मारने की नियत से हाइवे पुल से नीचे फेंकने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर बीएनएस व 3(2)v एससी, एसटी एक्ट पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ कर दी थी।

पुलिस के उच्चाधिकारियों की रही नज़र

इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने के निर्देश दिये गये थें। विवेचना के क्रम में सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए 02 मार्च 2025 को मड़िहान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित आरोपी राजेन्द्र बिन्द पुत्र स्वर्गीय लालमन बिन्द निवासी सौरा थाना औराई, जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद सूजा बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP65R6056 को बरामद कर 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

गिरफ्तार राजेन्द्र बिन्द द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतका मालती करीब 03 वर्षों तक उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रही, बाद में करीब-01 वर्ष पूर्व से वह विनोद गौतम नाम के व्यक्ति के साथ शादी कर ली थी। मालती द्वारा बार-बार धमका कर राजेन्द्र बिन्द से पैसे की मांग की जाती थी और फिर से उसी के साथ रहने के लिए दबाव बना रही थीं। जिससे परेशान होकर मालती से पीछा छुड़ाने के लिए उसने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर शव को मड़िहान में सड़क किनारे खेत में फेंक दिया था तथा मालती के दिव्यांग पुत्र रौनक को जान से मारने की नीयत से हाइवे पुल से नीचे फेंक दिया था, लेकिन कहावत है ना कि 'जाको राखें साईया मार सके ना कोई' यही रौनक के साथ भी हुआ है।

अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग बुझाने में जुटी वन विभाग की टीम।आग पर काबू पाया

मीरजापुर। जिले के हलिया वन रेंज स्थित सेन्चुरीअभ्यारण्य जंगल के हर्रा कंपार्टमेंट नम्बर तीन सरयी जंगल में रविवार को अपराह्न तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे लगभग एक हेक्टेयर आग फैल गई जंगल में सूखे पत्तों के कारण आग तेजी से फैलाव कर रही है सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गयी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जंगल में आग लगने के कारण राहगीरों द्वारा बीड़ी सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा । फरवरी माह में ही जंगल में आग लगने का शिलशिला जारी हो गया।अभी गर्मी के आगाज होने के पुर्व ही जंगल में आग लगना शुरू हो गयी।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए चारों तरफ से बाउंड्री बनाकर झाड़ झंकार को साफ करने में जुटे हुए हैं जिससे आग के फैलाव को रोका जा सके। इस मौके पर वन विभाग की टीम में सीपी त्रिपाठी,सुरज पांडेय, शीतला बक्स सिंह, नीतू शर्मा आदि सहित दर्जनों वनकर्मी आग बुझाने पर जुट गए हैं। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि जंगल में आग लगी है वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने से पतझड़ के पत्ते जले हैं आग पर काबू पा लिया गया है।

*मिर्ज़ापुर: ज़मीन विवाद में दो पक्ष भीड़े, पुलिस के सामने तार-तार हुई कानून व्यवस्था*

मिर्ज़ापुर- शहर कोतवाली क्षेत्र के सखौरा में ज़मीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में दस लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मजे की बात है कि सूचना होने पर पहुंची पुलिस के सामने मार-पीट होती रहीं है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा सखौरा गांव में एक पक्ष के लोग दिवाल का निर्माण करा रहे थे जिसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष ने यह कहते हुए रोकने लगा कि उनका खिड़की है। बस इसी बात को लेकर कहासुनी होते होते मारपीट होने लगी जिसमें महिलाएं भी खुलकर सामने आ गई। परिणामस्वरूप मारपीट में राकेश कुमार 48 वर्ष पुत्र छोटेलाल, विजय 18 वर्ष पुत्र राकेश, सीमा बिंद 32 पत्नी हरिशंकर बिंद, चंपा देवी 55 पत्नी छोटे लाल, शिव कुमारी 31 पत्नी राकेश बिंद, झाकुल बिंद 15 पुत्र हरीशंकर, नंदनी बिंद 15 पुत्री हरिशंकर, अंजली बिंद 09 पुत्री अशोक, शर्मीला 30 पत्नी अशोक कुमार, हरिशंकर 37 पुत्र छोटेलाल घायल हुए हैं।

अन्य घायलों में वृद्ध, बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही है बाद में पहुंचे बल ने स्थिति नियंत्रित करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवा आगे की कार्रवाई में जुटी रही है वहीं मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।

*अप्रैल से ऑफलाइन रसीद के जरिए सभी भुगतान पर रोक, एनडीएस ऐप से होगा सभी टैक्सों का ऑनलाइन पेमेंट*

मिर्जापुर- नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के डिजिटलीकरण को और प्रभावी बनाने के लिए अगामी एक अप्रैल से केवल NDS (नगर पालिका डिजिटल सेवा) ऐप से ऑनलाइन भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कर संग्रह करने के लिए एक अप्रैल से रसीद, पर्ची या किसी अन्य माध्यम से रसीद जारी नहीं किया जाएगा, ना ही आफलाइन (नगद) भुगतान स्वीकार किया जाएगा। नगर पालिका में नामांतरण (दाखिल खारिज), मूल्यांकन आदि का आवेदन एनडीएस ऐप के माध्यम से आनलाइन ही होगा।

जिन नागरिकों के पास ऑनलाइन कर जमा करने की सुविधा नहीं होगी या वे किसी कारण ऑनलाइन टैक्स जमा करने में उन्हें असुविधा होती है तो कर विभाग के कर समाहर्ता और राजस्व निरीक्षक भवन स्वामी के घर पहुंचकर डिजिटल माध्यम से कर का संग्रह करेंगे। टैक्स जमा करने के बाद उनको ऑनलाइन बिल भुगतान की रसीद दी जाएगी। जो पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही होगी। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए पालिका के कर विभाग कार्यालय पर कर संग्रह केंद्र खोला गया है, जहां आनलाइन भुगतान करके ऑनलाइन बिल भुगतान की रसीद दी जाएगी।नपाध्यक्ष ने कहा है कि पीएम मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए पालिका प्रतिबद्ध है। एनडीएस के माध्यम से एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा।

ऑनलाइन टैक्स पे करने पर 1 प्रतिशत की छूट

नगर की जनता गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर अपने टैक्स को घर बैठे ही जमा कर सकेंगी। जो लोग किसी कारण ऑनलाइन टैक्स देने में असमर्थ होंगे, उनके घर कर का संग्रह कर उन्हें ऑनलाइन बिल भुगतान का रसीद दिया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। कर विभाग के अधिकारियों को नगर के जनता के बीच जाकर शत प्रतिशत ऐप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐप डाउनलोड करने के लिए पालिका द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों को घर बैठे करों के भुगतान के साथ बहुत सी अन्य सुविधाएं मिलेगी जिससे पारदर्शी, सुगम तरीके से लोग अपना टैक्स जमा करने के साथ अन्य समस्याओं का सहज निस्तारण करवा सकेंगे।

Mirzapur: लुरकुटिया गांव में खेत में मिला महिला का मिला शव, गले पर मिले चोट के निशान हत्या की आशंका

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लरकुटिया गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह देखा महिला का गेहूं के खेत में शव पड़ा हुआ है। सूचना उन्होंने मड़िहान थाने पर दी। मौके पर पहुंचे मड़िहान थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पहुंचे थे जहां आस-पास के थाने की फोर्स भी पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों ने गेहूं खेत में एक 35 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव देखा। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले। इसके अलावा वहां से खून भी बह रहा था।

घटना स्थल के पास एक 5 फीट लंबा बास रस्सी भी बरामद हुई। सड़क पर कई जगह खून के निशान भी मिले हैं। एडिशनल एसपी आपरेशन ओपी सिंह, चुनार सीओ प्रभारी मंजरी राव, थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर वहां से खून के नमूने लेने के साथ मौके पर मिले चूड़ी और साड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतका की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है। महिला की लाश मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन की है।