शराब की तस्करी का धंधेबाजों ने निकाला एक नया तरीका, अब इस तकनीक से कर रहे धंधा
डेस्क : शराब बंदी वाले बिहार मे शराब तस्कर नये-नये तरीके अपना रहे है। अब तस्करी का एक नया तरीका धंधेबाजों ने निकाला है। वॉकी-टॉकी के जरीये शराब की तस्करी की जा रही है।
![]()
बीते सोमवार की सुबह नौ बजे मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने राजधानी पटना के राजीव नगर के रोड नंबर सात में छापामारी कर दो वाहनों से लगभग 400 लीटर शराब बरामद की।
मामले में दो कार को भी जब्त किया गया है तथा दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब यूपी के बलिया से पटना मंगाया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने राजीवनगर रोड नंबर सात में छापामारी की। मौके से एक क्रेटा गाड़ी से वॉकीटॉकी बरामद की गई। वॉकीटॉकी का रेंज तीन किलोमीटर एरिया तक है। बरामद शराब पर केवल यूपी में बिक्री के लिए मुहर लगी है।
मामले में क्रेटा गाड़ी का चालक रविंद्र कुमार जो राजाबाजार का रहने वाला है। दूसरा इनोवा गाड़ी का चालक अभिनव कुमार जो आरा का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में चालकों ने बताया कि मोबाइल इसीलिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि इसमें पकड़े जाने की आशंका रहती है। वॉकीटॉफी सुरक्षित है। कुल 45 कार्टून शराब बरामद की गई है। एक गाड़ी में 22 कार्टून मिला है जिसमें 1024 पीस तथा दूसरे गाड़ी में 23 कार्टून मिला है। इसमें 1136 पीस बरामद किया गया है। शराब की कीमत चार लाख बताई जा रही है। वॉकीटॉकी से एक-दूसरी गाड़ी की स्थिति का जायजा लिया जाता था।
Mar 04 2025, 12:45