बिहार बजट सत्र : विपक्ष के सवाल का जवाब नही दे पाए मंत्री, सदन मे सरकार की हुई फजीहत


डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की आज तीसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। वही सदन के अंदर सरकार के मंत्री के ही कारण सरकार की फजीहत हुई। 

बजट सत्र के आज तीसरे दिन विधान सभा मे उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सिवान सदर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के सवाल पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी सांसत में पड़ गए। उन्हें सवाल का जवाब ही नहीं सूझ रहा था। बाद में विधानसभा अध्यक्ष को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने सवाल को ही स्थगित कर दिया। 

अवध बिहारी चौधरी ने सदन में सवाल उठाया कि क्या कि पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि सिवान जिलान्तर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एक भी छात्रावास नहीं रहने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, उनके पाठन-पाठन पर भी बुरा असर पड़ता है। 

यदि हां, तो क्या सरकार सिवान जिले में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराने का विचार रखती है? और अगर नहीं तो क्यों? राजद विधायक के इस सवाल का विभागीय मंत्री हरि साहनी को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। वे स्पष्ट उत्तर देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे थे। यह देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल को ही स्थगित कर दिया। 

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष बार-बार मंत्री को सवाल का स्पेशफिक जवाब देने को कह रहे थे, लेकिन जानकारी के अभाव में विभागीय मंत्री सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। इसको देखते हुए स्पीकर ने सवाल को ही स्थगित करना पड़ा।

शराब की तस्करी का धंधेबाजों ने निकाला एक नया तरीका, अब इस तकनीक से कर रहे धंधा

डेस्क : शराब बंदी वाले बिहार मे शराब तस्कर नये-नये तरीके अपना रहे है। अब तस्करी का एक नया तरीका धंधेबाजों ने निकाला है। वॉकी-टॉकी के जरीये शराब की तस्करी की जा रही है।

बीते सोमवार की सुबह नौ बजे मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने राजधानी पटना के राजीव नगर के रोड नंबर सात में छापामारी कर दो वाहनों से लगभग 400 लीटर शराब बरामद की।

मामले में दो कार को भी जब्त किया गया है तथा दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब यूपी के बलिया से पटना मंगाया गया था। 

गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने राजीवनगर रोड नंबर सात में छापामारी की। मौके से एक क्रेटा गाड़ी से वॉकीटॉकी बरामद की गई। वॉकीटॉकी का रेंज तीन किलोमीटर एरिया तक है। बरामद शराब पर केवल यूपी में बिक्री के लिए मुहर लगी है। 

मामले में क्रेटा गाड़ी का चालक रविंद्र कुमार जो राजाबाजार का रहने वाला है। दूसरा इनोवा गाड़ी का चालक अभिनव कुमार जो आरा का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में चालकों ने बताया कि मोबाइल इसीलिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि इसमें पकड़े जाने की आशंका रहती है। वॉकीटॉफी सुरक्षित है। कुल 45 कार्टून शराब बरामद की गई है। एक गाड़ी में 22 कार्टून मिला है जिसमें 1024 पीस तथा दूसरे गाड़ी में 23 कार्टून मिला है। इसमें 1136 पीस बरामद किया गया है। शराब की कीमत चार लाख बताई जा रही है। वॉकीटॉकी से एक-दूसरी गाड़ी की स्थिति का जायजा लिया जाता था।

बिहार बजट को विशेषज्ञों ने बताया संतुलित, कहा- इन क्षेत्रों मे होगा विकास


डेस्क : बजट सत्र के दूसरे दिन बीते सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट की विशेषज्ञों ने सराहना की है।

कहा है कि बिहार सरकार का यह बजट संतुलित, समावेशी और विकासोन्मुखी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे पर जोर देकर राज्य सरकार ने प्रदेश के समग्र विकास का खाका खींचा है। 

पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास राज्य के आर्थिक परिदृश्य को और मजबूत करेगा।

महिला केन्द्रित योजनाएं एक सकारात्मक कदम हैं। इससे राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। कृषि क्षेत्र में नई पहल किसानों की स्थिति सुधारने में सहायक साबित होंगी। यह बजट बिहार के आत्मनिर्भर और सशक्त भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और ऊर्जा क्षेत्र के लिए आवंटित राशि सराहनीय है। इन पैसों से बिहार के समग्र विकास को गति देने और महिलाओं तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हालांकि, रोजगार सृजन और टेक्निकल एजुकेशन पर और जोर दिया जाना चाहिए था।

गंगा किनारे एलसीटी घाट से दीघा के बीच बनेगी महिला हाट, महिला व्यवसायियों को मिलेगी जगह

डेस्क : गंगा नदी के किनारे जेपी गंगा पथ के बगल में एलसीटी घाट से दीघा के बीच महिला हाट बनेगी। यह हाट सिर्फ महिला व्यवसायियों के लिए होगी। 

राज्य में पहली बार महिला हाट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां अलग-अलग जिलों की महिला उद्यमियों को घरेलू उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा। यहां राष्ट्रीय स्तर पर मेला भी लगेगा।

बिहार की पारंपरिक कलाओं को महिला हाट में प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। महिला हाट में खाने-पीने, पेंटिंग, ग्राफ्ट, शिल्प, कला, नावाचार से संबंधित सामग्रियां मिल सकेंगी। 

शहर के अलग-अलग इलाकों में समय-समय पर मेले का आयोजन होता है लेकिन यह जगह ऐसा होगा जहां लोग सालभर घरेलू उत्पाद की सामग्री खरीद सकते हैं। इसमें हस्तशिल्प की सामग्रियां अधिक मिलेंगी।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि शहर में महिलाओं के लिए डेडिकेटेड हाट की सुविधा नहीं थी, इसीलिए पटना मरीन ड्राइव के बगल में खाली जमीन पर महिला हाट बनाई जाएगी। उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसी इलाके में बगल में पटना हाट भी बनाई जाएगी।

बिहार बजट सत्र के आज तीसरे दिन सरकार पेश करेगी कई अहम रिपोर्ट, विपक्ष द्वारा हंगामा की संभावना


डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सरकार द्वारा छह महत्वपूर्ण नियमावलियों को सदन में पेश किया जाएगा। सदन की कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल से होगी, जिसके बाद ध्यानाकर्षण और विभिन्न विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। आज भी सदन का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, आज वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी बिहार में जीएसटी रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे। इसके बाद जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी द्वारा बांधों की सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन की हिन्दी और अंग्रेजी प्रति सदन में रखी जाएगी। इसके साथ ही साथ समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 की सालाना प्रतिवेदन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे। 

तीसरे दिन की कार्यवाही में सरकार की विभिन्न रिपोर्टों को पेश करने के साथ ही विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान विपक्ष के तरफ से हंगामे के भी आसार नजर आ रहे हैं। बजट सत्र के इस चरण में सरकार के कामकाज और नीतियों पर गहरी चर्चा की संभावना है। 

इधर, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। इसके साथ ही, परिवहन विभाग मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना और मोटरयान अधिनियम, 1988 संशोधन नियमावली को सदन में पेश करेगा।

वही, आज तीसरे दिन के सत्र में पांच विधायकों के सवालों पर ध्यानाकर्षण होगा। जिसमें मुकेश कुमार यादव और समीर कुमार महासेठ सहित तीन अन्य विधायकों द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचोल और सुधांशु शेखर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रश्नों को सदन में उठाएंगे।

बिहार बजट: बिहार विधानमंडल में 3 लाख 17 हजार करोड़ का वित्त बजट 2025-26 पेश, जानिए किन किन मामलो पर दिया गया ज्यादा जोर

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के आज दूसरे दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का वित्त बजट 2025-26 पेश किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार अपने बजट में सबसे ज्यादा धन राशि शिक्षा पर खर्च कर रही है. कुल बजट का 19.24 फीसदी हिस्सा अकेले शिक्षा विभाग का है.

इस वर्ष के बजट में शिक्षा विभाग का कुल बजट 60 हजार 964 करोड़ हुए है.

बजट 2025-26 में धनराशि के मामले में शीर्ष विभागों में शिक्षा 60 हजार 974 करोड़, स्वास्थ्य 20 हजार 335 करोड़, पथ निर्माण 17 हजार 908 करोड़, गृह विभाग 17 हजार 831 करोड़, ग्रामीण कार्य विकास 16 हजार 43 करोड़ और उर्जा विभाग 13 हजार 484 करोड़ रूपये का है.

इसके अतिरिक्त शहरी विकास एवं आवास का बजट 11 हजार 982 करोड़, पंचायत राज का 11 हजार 302 करोड़, ग्रामीण कार्य का 11 हजार 101 करोड़ रूपये है. इसके अतिरिक्त सभी विभागों का बजटीय आवंटन 10 हजार करोड़ रूपये से कम है.

सबसे कम 10.71 करोड़ का बजट संसदीय कार्य विभाग का है. वहीं बिहार में भले ही सबसे बड़ी आबादी खेती पर निर्भर हो लेकिन कृषि विभाग का कुल बजट मात्र 1.11 फीसदी है जो मात्र 3 हजार 528 करोड़ रुपए है.

बजट में कृषि की प्रमुख घोषणा

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण एवं समुचित विकास के लिए कुल 1,289 करोड़ रुपये की लागत पर योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। अन्य सभी बाजार समिति प्रांगण को कार्यशील किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव कन्ज्यूमर फेडरेशन (NCCF), नेफेड इत्यादि से समन्वय कर अरहर, मूंग, उड़द इत्यादि का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करते हुए क्रय किया जायेगा। वहीं राज्य के सभी अनुमंडलों एवं सभी प्रखंडों में को ल्ड स्टोरेज की स्थापना चरणबद्ध रूप से की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) के उत्पाद को उचित मूल्य एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (VEGFED) द्वारा 'सुधा के तर्ज पर संयुक्त रूप से राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर 'तरकारी सुधा' आउटलेट खोला जायेगा।

वर्तमान में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन के तहत कुल तीन संघों के अधीन अब तक कुल 302 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) का गठन किया जा चुका है। आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य के शेष सभी प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) का गठन किया जायेगा और संघ से संबद्ध किया जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सीएम पर बड़ा तंज, नीतीश कुमार को बताया सबसे बड़ा मिमिक्री आर्टिस्ट

डेस्क : विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। आज बिहार बजट पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे बड़े मिमिक्री आर्टिस्ट हैं।

दरअसल बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपना आखिरी वार्षिक बजट पेश किया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई।

बजट पढ़ने के बाद नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाकर उनका पीठ थपथपाया। जिस पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी आदत है नए लोगों की पीठ थपथपाना। जब कोई नया आता है तो वह उन्हें कहते हैं कि अब आप लोगों को ही संभालना है। इन दौरान उन्होंने अपने साथ नीतीश कुमार के रिश्ते को खोखला बताया।

वहीं सदन के अंदर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की तरफ मुंह हिलाते हुए इशारों में कुछ पूछ रहे थे। जिसका राज तेजस्वी ने मीडिया के सामने खोला। तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार हमें नोटिस कर रहे थे, उस समय हम लंच करके आए थे और मुंह में प्लस लिए हुए था, जिसे उन्होंने देख लिया और पूछा कि मुंह क्यों हिला रहे है। इसी तरह एक मंत्री नाक में अंगूली कर रहा था तो उसे भी दिखाकर नाक में अंगूली कर पूछने लगे कि क्या कर रहे हो। सही मायने में उनके जैसा कोई मिमिक्री नहीं कर सकता है।

बिहार बजट सत्र: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट मे किए कई बड़ी घोषणाएं, गदगद हुए सीएम नीतीश कुमार

डेस्क : बिहार बजट सत्र के आज दूसरे दिन सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार रूपये का वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट मे कई बड़ी घोषणाएं की गई.

उन्होंने 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में बेगूसराय में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज हैं. इसलिए बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल बनेगा. वहीं महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा, पिछड़ा-अतिपिछड़ा एससी-एसटी की छात्रवृत्ति दोगुनी करने का ऐलान किया.

बजट में हुई घोषणाओं को सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब खुश दिखे. जैसे ही सम्राट चौधरी ने बजट भाषण खत्म किया उनके उत्साहवर्द्धन में सीएम नीतीश कुमार अपनी जगह पर उठ खड़े हुए. साथ ही सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाने लगे. सीएम को ऐसा करते हुए सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी जगह जगह पर बैठे बैठे मुस्कुराने लगे.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार और केंद्र सरकार के बेहतर समन्वय से राज्य के विकास की बातें करते हुए कहा कि केंद्र के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है. बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया है.

उन्होंने 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश करते हुए कहा कि मौजूदा वर्ष से अगले साल का बजट 38 हजार करोड़ अधिक है. वहीं वित्तीय अनुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा से 3 प्रतिशत से नीचे है. इसके साथ ही इस वर्ष के लिए आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है. वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किया गया है. इस वित्त वर्ष में बिहार सरकार 2819 करोड़ रुपए का लोन चुकाएगी. 2819 करोड़ रुपए के कर्ज में 1600 करोड़ केंद्र को देना है.

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपया अनुमानित है. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 34 हजार करोड़ रुपया ज्यादा है. इस वर्ष के बजट में पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़ रुपए प्रस्तावित है जबकि नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ रुपया प्रस्तावित है. उन्होंने MSP पर अरहर, मूंग और उड़द की दाल खरीदने की घोषणा की. इसके साथ ही वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में महिला हट की स्थापना की जाएगी।

पीपीपी मोड पर डेंटल कॉलेज खोलने, हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाने जैसी बड़ी घोषणाएं की गई. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में पिंक बस सर्विस शुरू होगी. जिसमें सवारी, ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं ही होंगे. इसके साथ ही तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेंगे.

बिहार बजट सत्र: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार राज्य का बजट कर रहे पेश, जानिए बजट मे क्या है खास

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के आज दूसरे दिन विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जा रहा है. प्रदेश के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट नीतीश सरकार का अंतिम बजट है. इस साल विधान सभा चुनाव होना है.

वहीं बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने आवास में पूजा-पाठ की. इसके बाद बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे. सदन पहुंचने पर सत्ताधारी विधायकों ने डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

वहीं बजट पेश करने के पहले सम्राट चौधरी भगवान की शरण में पहुंचे. उन्होंने अपने घर के देवस्थल पर बजट की प्रति समर्पित की और पूजा की. उसके विधान सभा पहुंच बजट पेश किया.

उन्होंने बजट पेश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया.

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा. बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है. रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है.

आम जनता की जानकारी के लिए बता देें.वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का आकार 3लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रूपया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपया अधिक है.

बिहार बजट सत्र : कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार को लेकर विधान मंडल में भारी हंगामा, विपक्ष के सवाल का मंत्री ने दिया यह जवाब

डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। भोजन अवकाश के पश्चात उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। विपक्षी दलों की ओर से कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

वहीं आज दूसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच 11 बजे प्रश्नकाल से आरंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार से जुड़े सवाल को लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्य राजेश कुमार ने इसे लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी हुई है। लेकिन जो बनेगा वह टूटेगा ही ऐसे में क्या सरकार की ओर से इनके जीर्णोद्धार का प्रावधान है। उनके इस सवाल पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि विधायक चाहें तो इसे अपने क्षेत्र विकास फंड से करा लें।

विजेंद्र यादव के इस जवाब से बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्य नाराज दिखे। इस बीच राजेश कुमार ने पुनः कहा कि मंत्री जी अगर ऐसा चाहते हैं तो वे तय प्रावधानों में बदलाव कराएँ। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत धार्मिक स्थलों के विकास का प्रावधान नहीं है। इस पर विजेंद्र यादव ने कहा कि जीर्णोद्धार से जुड़े मुद्दे पर विधायक अपने क्षेत्र के कलेक्टर को लिख कर दें। उनके इस जवाब से विपक्षी नाखुश हो गया और काफी देर तक नारेबाजी जारी रही। इस दौरान स्पीकर बार बार सदस्यों को अपनी जगह पर बैठने और हंगामा नहीं करने की अपील करते रहे।

इसके पहले प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने सवाल किया। इस पर मंत्री के जवाब से विपक्ष के विधायक संतुष्ट नहीं दिखे।इसी कारण विधायकों ने हंगामा किया। यहां तक कि विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे।

वहीं औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने विधानसभा में साइबर फ्रॉड के मामले में पूछा कि साइबर क्राइम रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है। प्रभारी गृहमंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब में कहा कि इस तरह के रोजाना 10-12 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर यहां के लोगों का पासपोर्ट जब्त कर उनसे साइबर फ़्रॉड का काम कराया जाता है। विदेश भेजने वाले एजेंटों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए EOU को भी जिम्मेदारी दी गई है। ये केवल बिहार का नहीं, देश-विदेश का भी मामला है।