*सीटी स्कैन मशीन क्रियाशील,मरीजो के लिए सीटी सेवा बहाल*
सुल्तानपुर लंबे समय से अमहट स्थित ट्रामा सेंटर में स्थापित सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद चल रही थी,तमाम प्रयास के बाद भी सीटी सेवाएं मरीजो को विभाग उपलब्ध नही करवा सका था,बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.एसके गोयल लगातार प्रयासरत रहे,डाॅ.गोयल के द्वारा शासन स्तर से लेकर स्थानीय प्रशासन को मरीजो को होने वाली समस्या से अवगत कराते रहे,जिसके परिणाम में आज से सीटी स्कैन मशीन की तकनीकी खराबी को दूर करते हुएं मरीजों के लिए सीटी सेवाएं बहाल कर दी गई है।
*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बनमई जयसिंहपुर में छात्र छात्रों को जीवों के हत्या पर और गौरैया आओ देश अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन*
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बनमई जयसिंहपुर में छात्र छात्रों को जीवों के हत्या पर और गौरैया आओ देश अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मोनू यादव ने किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि मीट मांस को छोड़कर अपनाओ शाकाहार दर्द उन्हें भी होता है उनकी सुनें गुहार उन्होंने कहा आम जनमानस को सोचना चाहिए अपने स्वाद के लिए निरीह और बेसहारा पशुओं की हत्या कर उनके मांस को खाना उचित या अनुचित और हम जिन्हें जीवित नहीं कर सकते उन्हें मारने का अधिकार हमें किसने दिया ? इस मौके पर प्रधानाचार्य युधिष्ठिर पांडे ने बताया कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण, बाज-चील, पतंगों से समेत अन्य कई कारणों से गौरेया की संख्या में बहुत कमी आई है। जिसकी वजह से अब नन्ही चिड़ियां का अस्तित्व खत्म होने की कगार है, जिसे हम सबको मिलकर बचाना है। कटका क्लब के अभियान को हम सभी को आगे बढ़ाने कि जरूरत है। इस मौके पर उपस्थित सुशीला सिंह, सुप्रिया सिंह, भगवत प्रसाद वर्मा, संगम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
*राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न*
गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज, सुल्तानपुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन का आयोजन दिखौली ग्राम सभा में संपन्न हुआ।तीसरे दिन की शुरुआत दोनों शिविरों में योगाभ्यास, प्राणायाम और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। पूर्वाह्न सत्र में बैजापुर ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ. डॉ शहनवाज आलम के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने बैजापुर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य मतदान के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना है।अपराह्न सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकुरण फाउंडेशन के श्री सत्यम और सदस्यगणों ने रक्तादान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा चार्टेड अकाउंटेंट श्री मनमोहित सिंह ने छात्र - छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन किया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों के कुशल निर्देशन में किया गया। दिनभर की गतिविधियों के उपरांत सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिन का समापन किया। इस अवसर पर ग्राम सभा बैजापुर के प्रधान रामकलप एवं कार्यक्रमाधिकारी डॉ शाहनवाज आलम, डॉ दीपा सिंह, डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि, डॉ भोलानाथ, डॉ देवेंद्र नाथ मिश्र एवं स्वयंसेविक और स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रहे।
*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र, अलहदादपुर, वि0ख0 दूबेपुर का किया गया औचक निरीक्षण*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र अलहदादपुर, वि0ख0 दूबेपुर, तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन 04 कैटल शेड, भूषा घर, 02-बड़ी पानी पीने की चरही, 01-छोटी चरही, सोलर पम्प, बाउण्ड्रीवाल, कैटलक्रश, इण्टरलॉकिंग, गेट आदि का कार्य प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्माणाधीन गौ-सरंक्षण केन्द्र की कुल लागत-1.60 करोड़ है, जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 80 लाख रूपये प्राप्त हुए थे। उक्त निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता व भौतिक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय जॉच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अग्रिम किश्त हेतु यू.सी. शासन को प्रेषित किया जाना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने अवगत कराया कि गौ-संरक्षण केन्द्र की इण्टरलॉकिंग, बाउण्ड्रीवाल, कैटल शेड आदि का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि अगली किश्त हेतु यू.सी. शासन को एक से दो दिन में प्रेषित कर दी जाय तथा अवशेष बचे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।
*डीएम व सीडीओ द्वारा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के पीछे निर्माणधीन पार्किंग स्थल का किया गया निरीक्षण।*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज के पीछे निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त पार्किंग स्थल का निर्माण नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, जिला पंचायत सुलतानपुर व राजकीय निर्माण निगम के द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। केश कुमारी राजकीय इण्टर कॉलेज की बाउण्ड्रीवाल, उसके पीछे इण्टरलाकिंग का कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा, आर.सी.सी. रोड व गेट का निर्माण कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जा चुका है। लगभग 85 प्रतिशत से अधिक कार्य कराया जा चुका है। अवशेष निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाना है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता आलोक सिंह को निर्देशित किया कि मार्च, 2025 के अन्त तक कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त पार्किंग स्थल का उपयोग आम जनमानस हेतु किया जा सके।
*डीएम व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना अलहदादपुर-लखनपुर, वि0ख0 दूबेपुर का किया गया निरीक्षण*
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कार्य को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने दिये गये सख्त निर्देश।*

सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से निर्माणाधीन जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत अलहदादपुर और लखनपुर ग्राम पंचायत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ द्वारा निर्माणाधीन ट्यूबेल, पम्प हाउस, अवर जलाशय, पम्पिंग प्लांट, वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल, गृह सहयोजन आदि के तकनीकी कार्यों के बारे में अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की गयी। अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू0 300.92 लाख है। उक्त राजस्व ग्राम की कुल जनसंख्या 2990 है, जिन्हें पेयजल परियोजना से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया कि ट्यूबेल व पम्प हाउस, पम्पिंग प्लांट, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल, गृह सहयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वाटर टैंक के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सप्लाई लाइन 20.55 कि0मी0 के सापेक्ष 19.90 कि0मी0 पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के अगले दस वर्ष तक मरम्मत का कार्य आपको ही कराना है, इसलिये गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में चल रहे सभी निर्माण कार्यों का रोस्टर बना लें, अपने सभी ए.ई व जे.ई को रोस्टरवार निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित करें।
*कार्य के साथ कार्यकर्ताओं की भी चिंता करते थे राम विलास -श्रीप्रकाश*
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या' सदन पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व0 राम विलास मिश्र की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उनके जीवन संबंधित संस्मरण सुनाए । *विभाग सामाजिक समरसता संयोजक कृपाशंकर द्विवेदी जी ने* कहा -- स्व0 राम विलास जी संघ सरिता में स्वयं को डाल दिया। वे सामान्य कृषक परिवार से गांव के कार्यकर्ता थे। कार्य करते हुए मंडल कार्यवाह बने तो संवेदनशील स्थानों पर भी कूरेभार में बाइस शाखाएं खड़ी की । स्वयंसेवक के परिवार तक निकटता रखते थे। स्वयंसेवकों के संकट में राम विलास जी खङे रहते थे। मुश्किल कार्य आसानी से निपटा लेते थे। स्वाभिमानी व्यक्तित्व के स्व0 राम विलास जी सतत् चलने वाले थे । श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। संघ में अपार विश्वास रखते थे। शिशु मंदिर में आचार्य रहते हुए भी पूरा परिश्रम किया। कई विद्यालयों को खङा किया। छोटी सी दुकान थी।उनका संदेश होता था कि अपने लिए स्वावलंबी व मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दीजिए। *ज्योति जला निज प्राण की, बाती गढ़ बलिदान की ......* सह जिला कार्यवाह शक्ति जी संचालन करते हुए बोले। *विभाग पर्यावरण संयोजक श्री राकेश जी* ने कहा - राम विलास जी संघ को जीने वाले थे। संघ के लिए समर्पित जीवन था। अंतिम शब्द उन्होंने जय श्रीराम कहा । महाकुंभ से रामजन्मभूमि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए दुर्घटना में परलोक वासी हो गए। उनका विचार और कृतित्व बहुत ही सुन्दर था। बहुत अभाव में जीवन जीते हुए भी उन्होंने अपने लिए कभी कुछ किसी से कहते नहीं थे। *भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर0ए0 वर्मा* ने कहा - रामविलास जी समाज व स्वयंसेवकों के लिए संघर्षरत रहते थे। आज़ हमारे बीच में नहीं है लेकिन एक उदाहरण दे गए कि कैसे समाज की चिंता करें। *विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी* ने "कबिरा जब पैदा हुए जग हंसे हम रोए..." से शुरुआत करते हुए कहा उनकी जितनी सराहना करूं तो समय कम पङेगा। उनमें स्वयंसेवक के सभी गुण थे। कार्य की चिंता करते हुए, कार्यकर्ताओं की भी चिंता करते थे । यह उनके भीतर कूट-कूट कर भरा था। उनका असमय जाना संघ और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। राम विलास जी का जीवन अनुकरणीय व विराट व्यक्तित्व था। राम विलास जी हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा संघ और समाज के लिए किया गया कार्य आज उनकी याद दिला रहा है और दिलाता रहेगा। ईश्वर से विनती करते हुए कि ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करे। *जिला संघचालक डॉ अवधेश तिवारी जी* कहा - रामविलास जी के लिए हर काम आसान था । श्रम चाहे जितना करना पङे कभी हार नहीं मानते थे। काम को पूरा करने के बाद ही छोङते थे। संघ का स्वयंसेवक कैसे जीवन जीता है इस बात के उदाहरण राम विलास जी थे। वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात सभी ने क्रमशः स्व0 रामविलास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात पूर्णता मंत्र हुआ । अंत में विभाग संघचालक डॉ0 ए0के0 सिंह जी ने राम विलास जी को प्रत्येक कार्यकर्ता व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए श्रद्धांजलि सभा के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सह जिला कार्यवाह शक्ति पाठक ने किया। इस अवसर पर नगर संघचालक अमरपाल, जिला प्रचारक आशीष, माता प्रसाद शुक्ल, अभिषेक शुक्ल, नगर कार्यवाह अजय, शशिकांत पांडेय, रूपेश सिंह, अर्जुन सिंह, अशोकलाल श्रीवास्तव, सीए सौरभकांत, डॉ राजीव उपाध्याय निदेशक केएनआईटी, शुभेंदु राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी, लक्ष्मण, सत्यदेव सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन योगेन्द्र सिंह बोले-भारत सरकार के सहयोग से बढ़ रहा बैंक का लक्ष्य*
सुल्तानपुर,कॉपरेटिव बैंक द्वारा 10,000 नवगठित सहकारी समितियों का हुआ शुभारंभ।

आज प्रेसवार्ता में कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन योगेन्द्र सिंह बोले-भारत सरकार के सहयोग से बढ़ रहा बैंक का लक्ष्य।

सैकड़ों समितियां में हो रहा उर्वरक वितरण।

सहकारी समितियों को पूर्व की सरकारों से हुआ था सर्वाधिक नुकसान। कॉपरेटिव सहकारी बैंक में उपभोक्ताओं एवं ग्राहकों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं।

सहकारी बैंक उपभोक्ताओं को ऋण देने के लिए हमेशा है तैयार।

कोऑपरेटिव बैंक जल्द अन्य बैंकों के साथ स्पर्धा करने को है तैयार।

कोऑपरेटिव बैंक के पास बजट की अब कोई समस्या नहीं।

इस प्रेसवार्ता कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंक के जीएम,चेयरमैन और डॉयरेक्टर के साथ साथ अन्य लोग रहे मौजूद।
*सुल्तानपुर,शातिर बदमाश लखनऊ बलिया हाईवे पर दो लाख रुपए नकद लूटकर हुए फरार*
नगर‌ कोतवाली के अमहट चौराहे से सटे गायत्री मंदिर के निकट पेट्रोल पंप के पास हुई घटना।
बलिया में तैनात राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शुक्ला के साथ सरे शाम हुई वारदात।
शिव वाटिका में अपने बेटे की शादी में पहुंच रहे थे राजस्व निरीक्षक, रुपए भरा‌बैग हाथ से छीनकर बाइक सवार बदमाश हुए चंपत।
खाकी हुई निरंकुश बढ़ी घटनाएं नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
*करुणाश्रय अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर व औषधि वितरण केप*
सुल्तानपुर / करुणाश्रय अस्पताल द्वारा बसौढी प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासिका सिस्टर बीना जार्ज का कहना हैं कि इस प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया गया है उन्होंने कहा हम हर त्यौहार पर बच्चों के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। इस बार सभी प्रकार बीमारियों को देखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप शिविर लगाकर बच्चों को मुफ्त में दवाइयां हम दे रहे हैं। और बच्चों का इलाज भी कर रहे हैं। स्कूल के बच्चों के अलावा गांव के रहने वाली किशोरी व महिलाएं या फिर पुरुष को भी हम मुफ्त में इलाज कर रहे हैं। करुणाश्रय अस्पताल के सभी स्टाफ जिसमें बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष प्रताप सिंह, करुणाश्रय अस्पताल स्टाफ के सिस्टर बिंन्सी,सिस्टर, दिव्या, प्रशासिका सिस्टर बीना जार्ज व अन्य स्टॉप राजकमल,कमला,नीरज आदि लोग मौजूद रहे।