झारखंड का एक रहस्यमयी घर, जहां अपने आप लग रही है आग, आखिर क्या है वजह?
डेस्क:–झारखंड के धनबाद शहर का एक घर इन दिनों लोगों के लिए रहस्यमयी बना हुआ है। पिछले पांच दिन से इस रहस्यमयी घर में अचानक आग लग जा रही है। हीरापुर स्थित मास्टर पाड़ा के बनर्जी निवास में बीते पांच दिनों से अपने आप आग जा रही है। घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही है, लेकिन अब इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। घर में पूरा परिवार रह रहा है, लेकिन किसी को पता नहीं कि आखिर ये आग कैसे लग रही है।
रविवार को भी घर में अचानक आग लग गई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर तुरंत काबू पाया। अग्निशमन विभाग को भी आग लगने का कारण पता नही चल पाया है।
परिवार के लोग ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इन्वर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई। परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है, यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ ले रहा है।
परिवार वालों ने बताया कि कई कई बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर आग भड़क उठी। परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका। ऐसे में इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुटा है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने दो दिनों तक घंटों जांच की, लेकिन इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई नतीजा नहीं मिल सका। विभाग ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है।
अब इस घटना की जांच के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों को पत्र लिखा गया है। साथ ही एसएसपी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई है। सिंफर देश के नामी शोध संस्थानों में से एक है, ऐसे में अब सिंफर के वैज्ञानिक यह पता लगाएंगे कि घर में रखे सामान में अपने आप आग कैसे लग रही है।
घर के मालकिन कृष्णा चौधरी ने बताया कि 27 तारीख को इन्वर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई। हम लोगों ने इसे मामूली घटना समझा लेकिन उसके बाद घर के सूटकेस में आग लग गई। 28 फरवरी को घर बंद कर परिवार के सभी लोग बाहर गए थे। वापस लौटकर देखा तो मैट्रेस जल रहा था, पूरा कमरा धुंआ से भर गया था और काला पड़ गया था। इसके अलावा कुछ और नहीं जला। इसके बाद कभी कपड़े, कभी कैलेंडर तो कभी अन्य सामानों में आग लग रही है।
Mar 04 2025, 10:41