झारखंड के बजट में मईया योजना पर विशेष ध्यान, 13,363 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रावधान
सरयू राय ने कहा मईया योजना की राशि ज्यादा और वृद्धा पेंशन कम क्यों
![]()
जाने कब मिलेगा मईया योजना का किस्त, और 450₹ में गैस सिलेंडर
![]()
![]()
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों तक पहुंचाने के लिए वित्त मंत्री ने इस बजट में 13 हज़ार 363 करोड़ 35 लाख रुपए का उपबंध का प्रस्ताव रखा गया है। अब योजना की राशि खटाखट सभी के खाते में पहुंचेंगे।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए इसे ‘अबुआ बजट’ करार दिया, जो झारखंड की जनता के समग्र विकास के लिए समर्पित है। इस बजट में ‘मइयां सम्मान योजना’ को खास स्थान दिया गया। इस योजना के तहत राज्य के 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को दिया जा रहा है।
चुनाव के वक्त महागठबंधन ने यह घोषणा की थी कि इसकी राशि 1000 से बढ़ाकर ₹2500 कर दी जाएगी। चुनाव समाप्त होने के बाद महिलाओं के खाते में अभी एक महीना का राशि ट्रांसफर किया गया है लेकिन 3 महीना का राशि बाकी है जिसे लेकर महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है लेकिन इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द ही राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी संभावना जाताया की होली से पहले राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मईया योजना की बढ़ी राशि को लेकर जदयू विधायक सरयू राय ने कहा की 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को ₹2500 दिया जा रहा है लेकिन वृद्ध महिलाओं को मात्र 1000 दिया जा रहा है जो अनुचित है। पैसे की ज्यादा जरूरत तो लोगों को बुढ़ापे में पढ़ती है। बजट में सरकार को चाहिए था कि इसकी भी राशि बढ़ाने का प्रयास करते।
महागठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में यह घोषणा की थी कि झारखंड के लोगों को 450रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। आज बजट के दौरान इस पर भी चर्चा हुई और वित्त मंत्री राधा कृष्ण ने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। हमने यह नहीं कहा था कि इसी वर्ष गैस सिलेंडर का दाम कम कर देंगे। हो सकता है कि यह अगले वित्तीय वर्ष में लागू हो। इस पर जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि इस बजट में घोषणाओं की पूरी तरह से अपेक्षा की गई है उन्होंने भी सवाल खड़ा किया कि यह पता नहीं कब 450 रुपए में सिलेंडर देंगे हो सकता है कि अगले चुनाव से पहले इसकी घोषणा करें।
Mar 03 2025, 19:53