आजमगढ़: तहबरपुर में शोक सभा कर मृत सफाई कर्मचारी को दीं श्रद्धांजलि
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शोक सभा कर मृत सफाई कर्मचारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले बड़सरा खालसा गांव में रामकेश राम सफाई कर्मचारी के पद तैनात थे। और काफी समय से ब्लाक मुख्यालय पर काम-धाम देख रहे थे। 28 फरवरी को वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में उसे जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। साथी सफाई कर्मचारी के निधन से मर्माहत सफाई कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान खण्ड विकाश अधिकारी मनोज कुमार शर्मा,सहायक विकाश अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र राम, जिया लाल यादव ,हरी लाल यादव, त्रिवेणी राम , बदन यादव, अवधेश राम प्रकाश, ब्रिन्देश, संजीव, चंद्रजीत, जयप्रकाश शर्मा, कृष्णा नंद राय, चन्द्रजीत यादव, महिला प्रकोठ मीना गुप्ता, कंचन प्रजापति, शशिकला ,दिपेश यादव, सुरेश यादव, उपेन्द्र यादव , सचिव सत्तोष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, हेमन्त श्रीवास्तव सहित ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: अनिल यादव ने डिहबावारी गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के डिहवाबारी गांव में रविवार को कांग्रेस पार्टी के निजामाबाद विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने नमस्ते निजामाबाद कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर लोगों कि समस्याओं को सुना।और उसका निराकरण कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बिल बहुत ज्यादा आती हैं ।गांव में नाली सड़क खराब हो गई है ।जिसके कारण लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसानों कि फसलों को आजाद पशुओं से काफ़ी नुकसान हो रहा है ।जनप्रतिनिधि काफ़ी गांव में आते नहीं है। क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कोई महा विद्यालय नहीं है जिसके कारण लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण में दूसरे शहरों में जाना पड़ता है कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि नमस्ते निजामाबाद कार्यक्रम का मतलब यही है कि 6 सौ गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी का फार्म भरकर लोगों को भारतीय संविधान कि एक पुस्तक दी जा रही है। और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अनिल यादव ने कहा कि निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र विकास से काफ़ी दूर है इसके लिए जीवन भर संघर्ष करने का संकल्प ले कर राजनीति करने के लिए आप लोगों के बीच में आया हूं पूरे देश में लोग कांग्रेस पार्टी को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं आने वाले समय में देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कि सरकार होगी। चारों तरफ विकास कार्य होगा। कांग्रेस पार्टी कि सरकार आपसी भाई चारे के सहयोग से देश तरक्की करेगा।
आजमगढ़: राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में तहबरपुर के डेढ़ दर्जन छात्र छात्राएं उत्तीर्ण, लोगों में खुशी दी बधाई
निजामाबाद ( आजमगढ़) । राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा 10 नवम्बर 2024 को हुई थी। 28 फरवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर के सर्वाधिक छात्र छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के साथ साथ ब्लाक गांव जवार का नाम रोशन किया है। कमपोजिट विद्यालय गोविंदपुर से नितिश कुमार,गौरव कुमार,अभय प्रताप, सिद्धार्थ, आयुष, सौरभ यादव,प्रियांजलि, अंजलि सहित आठ छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इसका श्रेय शिक्षक राजभवन को जाता है। जिन्होंने विद्यालय के आलावा अपने आवास पर दर्जनों छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग करने का काम किया था।जिसका सुखद परिणाम सामने आया। की एक ही विद्यालय के आठ बच्चो ने परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है।इसी क्रम में कम्पोस्ट विद्यालय धर्मदासपुर नेवादा का पीयूष यादव भी उत्तीर्ण हुआ है। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राए परीक्षा देते हैं।उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा कक्षा 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 (एक हजार) रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है। इस सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सफल छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी है। और कहा कि इनसे और अध्यापकों को सीख लेकर आगे कुछ और अच्छा करने की जरूरत है। छात्र छात्राओं की इस सफलता पर ए आर पी संतोष कुमार राय, सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, राजकुमार यादव, रणधीर यादव,सुर्य प्रकाश, कृष्ण कुमार प्रजापति कृष्ण मोहन उपाध्याय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम आशीष राय, लालजीत यादव,अंकुर मनि, दिनेश पाल, ईश्वर चंद्र,बाल गोविन्द, आशीष सिंह, रजनीश कुमार राय,शेर बहादुर त्यागी, दीनदयाल उपाध्याय,रामू निषाद, सत्येंद्र कुमार, रामचेत यादव,महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष ममता राय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की परेड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
निजामाबाद (आजमगढ़)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अधीक्षक शुभम अग्रवाल, व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आजमगढ़। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना जारी , चन्द्र शेखर आजाद की शहादत पर निकाला जूलूस
निजामाबाद (आजमगढ़)। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 112 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर तमाम किसान नेताओं ने मिलकर आज चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस को मनाने के लिए जुलूस मार्च निकाला। जुलूस कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट पर स्थित चंद्रशेखर स्मारक तक पहुंचा । वक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने भारत देश को न सिर्फ आजाद कराने बल्कि मजदूर किसानों के नेतृत्व में समाजवादी राज्य का सपना भी देखा। इसके लिए उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन नामक क्रांतिकारी संगठन भी बनाया। आज भी क्रांतिकारियों का सपना अधूरा है देश में मजदूर किसान सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर हैं। देवरिया में ही 112 दिनों से चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति इसका एक उदाहरण है। इस कार्यक्रम में बृजेंद मणि त्रिपाठी ,विकास दुबे ,राजेश आजाद ,मनोज मणि त्रिपाठी , नक, छेद सिंह ,फूलचंद , राम सिंगार , शेर सिंह , श्री राम ,राम प्रकाश सिंह ,कलेक्टर शर्मा ,अशोक मालवीय ,जगदीश यादव ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदन उर्फ बरकत अली ,टाइगर यादव ,महात्मा बजरंगी दास ,जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह, राज मंगल सिंह, एकेश चंद्र मिश्रा ,विवेक कुमार गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे। द्वारा ‌‌‌ बृजेंद्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष -चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति
आजमगढ़: अवैध तमंचा बनाने वाला अभियुक्त तमंचा व तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ गिरफ्तार
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।तहबरपुुुुर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक चन्द्रदीप कुमार हमराही पुलिस बल के साथ तहबरपुर तिराहे पर मामूर थे। वहां उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी कि अवैध असलहा बनाकर विक्रय करने वाले एक व्यक्ति का पता चला है जो इस समय अपने घर पर थाने के खुटिया गांव में अवैध असलहों का निर्माण कर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाने पर सूचना देकर उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को बुलाया गया। पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर छापा मारा गया तो वहाँ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । जिसने पूछने पर अपना नाम लालधारी पुत्र हरगुन बताया। जाँच में अभियुक्त के कब्जे से 05 अदद पूर्ण निर्मित तमंचा .315 बोर, 02 अदद पूर्ण निर्मित पुराना तमंचा 12 बोर व एक अदद मिश कारतूस .315 बोर , 03 अदद अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर (बाडी) व 6 अदद नाल अर्धनिर्मित तथा वैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 167 अदद सामान/औजार (01 अदद ड्रिल मशीन व 10 अदद ड्रिल मशीन का बीट (वर्मा), 02 अदद ड्रिल मशीन का पाना, 01 अदद ग्राइण्डर मशीन व ग्राइण्डर मशीन का रेगमार्क 06 अदद, सरिया काटने का डिस्क 06 अदद, 01 अदद ठीहा मय बाका, 01 अदद 5 किग्रा का बाट, 01 अदद पिलास, 01 अदद बड़ा हथौड़ा, 01 अदद छोटी हथौड़ी व रेती छोटा व बड़ा 06 अदद, 02 अदद सड़सी व 01 अदद आरी, आरी का ब्लेड सही, टूटा कुल 13 अदद, 02 अदद पेचकस, 04 अदद स्प्रिंग, 04 अदद छेनी व 01 अदद सुम्मी, 01 अदद नाल का होल सेट करने वाला ठासा, 05 अदद चूड़ी काटने वाला टप, कील छोटा बड़ा कुल 95 अदद, 01 अदद विजली का बोर्ड मय तार व एक अदद चद्दर लोहे का लम्बाई 52 सेमी व चौड़ाई 18 सेमी) बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तहबरपुुुुर थाने पर मु0अ0सं0 37/25 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत चालान कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मै पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का अकेले कार्य करता हूँ। कई बार असलहा फैक्ट्री व असलहा में जेल भी गया हूँ। कुछ वर्षों सें काम छोड़ दिया था परन्तु रोजी रोटी में दिक्कत होने के कारण पुनः बनाने का काम शुरू कर दिया था। ये सब बनाने का सामान कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेता था। और रात्रि के समय जब सब लोग शो जाते थे तो धीरे धीरे अपने घर में ही बनाने का काम करता था और अच्छे दाम मिलने पर बनाये गये असलहो को बेच देता था।
आजमगढ़ : निजामाबाद अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अपने मांगों के समर्थन में लगाए नारे , जाने क्या हैं मामला
निजामाबाद (आजमगढ़।। सरकार द्वारा अधिनियम 1961 में संशोधन विल 2025 के विरुद्ध अधिवक्ता लाम बन्द हैं। अब वे आर पार की लड़ाई के मूंड में हैं। अधिवक्ताओं ने बैठक कर अदालतों के बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के अधिवक्ता मंगलवार को आंदोलन पर रहे।अधिवक्ताओं ने पुस्तकालय सभागार में साधारण सभा की बैठक की। जिसमें सरकार द्वारा पारित अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन बिल 2025 का अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ राय ने कहा की यह काला कानून अधिवक्ता और बादकारी दोनों के हित में नहीं है। उन्होंने ने कहा कि इस काले कानून के वापस होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कानून वापस होने तक अदालतों के बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात अधिवक्ता एक जुट होकर नारेबाजी करते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के चलते न्यायालयो में काम काज प्रभावित रहा। प्रदर्शन करने वालों में बार के अध्यक्ष मितई यादव , मंत्री चंद्रेश,। पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मनोज कुमार राय,खली कुजमा अंसारी, रामचेत यादव, महेंद्र पांडेय ,श्याम प्रकाश उपाध्याय ,उमेश राय ,रजनीश पांडे ,सचिन पांडेय ,प्रभात राय ,विनोद यादव, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव, मिठाई लाल, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़ : चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 111 वे दिन रहा जारी
निजामाबाद (आजमगढ़)।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के किसानों द्वारा चलाए जा रहा धरना अनवरत 111 वें दिन चलता रहा । धरने का, समर्थन करते हुए अंबेडकर आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक इंसान नीरज अंबेडकर जी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ कृषि है और कृषि को किसान संपादित करता है और किसान को उसके कृषि उत्पादन का लाभकारी मूल्य कृषि के क्षेत्र में , गन्ने की खेती नगदी और लाभकारी मानी जाती है जिसके लिए चीनी मिल की अवधारणा की गई और बैतालपुर देवरिया की चीनी मिल उसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसे बंद किया गया और उसे चालू करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार घोषणा किया गया पर चालू न हो सकी । इसी परिपेक्ष में देवरिया में हमारे किसान 111 दिनों से लगातार लड़ रहे हैं जो किसान हित में बड़ी तपस्या है क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास दुबे ने कहा कि हम पूरे प्रदेश के किसानों को इकट्ठा करने का काम करेंगे जब तक मिल नहीं चालू हो जाती। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल पासवान, जनार्दन कुशवाहा ,नागेंद्र शुक्ला ,अमला सिंह, कोमल यादव ,उत्तेज मिश्रा ,राम प्रकाश सिंह, पन्नालाल पाठक ,राज मंगल सिंह ,राजेश चौहान, राम आधार यादव ,संत राज शर्मा , श्रीकांत शर्मा, अवधेश सिंह ,संजीव शुक्ला ,रामनिवास पांडेय, रामायण गुप्ता ,कमल यादव ,बकरीदन उर्फ बरकत अली पंडित वेद प्रकाश बीरबल यादव, जीसी श्रीवास्तव ,अवधेश सिंह ,रामलाल साहब, राम इकबाल चौहान ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे
आजमगढ़: बसपा की नीतियों एवं बसपा सुप्रीमो के मुख्यमंत्रित्व काल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत -, ओमकार शास्त्री
निजामाबाद (आजमगढ़ ) । बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के सेक्टर कौडिया के बिदावनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैम्प में पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने की मंत्रणा के साथ बसपा सुप्रीमो के दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी। कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री रहे। उन्होंने ने कहा कि हमें गांव गांव घर घर जाकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों व मायावती जी के मुख्यमंत्रित्व काल में हुएं विकास कार्यों को बताने की जरूरत है। भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को जनता जान चुकी है। दिनों-दिन बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से लोग त्रस्त है। इससे लोग निजात चाहते हैं।आज भी लोग बहन जी के कुशल शासन की बात करते हैं। अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार व संचालन मुकेश कुमार ने किया। कैडर कैम्प में जिला कोषाध्यक्ष राशिद , विधानसभा निजामाबाद अध्यक्ष रामपूजन , ध्यानचंद गौतम, ओमप्रकाश प्रजापति , डा0 बाबूराम, सेक्टर अध्यक्ष रबिन्दर कुमार भारती ,जगदीश कुमार ,अरबिन्द कुमार ,निकेलाल , चन्द्र शेखर आदि लोगों ने बसपा के नीतियों की जानकारी दी।। बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर. देवेन्द्र मिश्रा अपने साथियों के साथ सत्य प्रकाश मिश्रा ओमप्रकाश निषाद पन्ना विश्वकर्मा हीरा यादव चन्द्रेश बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
आजमगढ़: जहानागंज में समाधान दिवस डीएम एसपी ने सुनी फरियाद , दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
निजामाबाद (आजमगढ़)। जहानागंज में समाधान दिवस डीएम एसपी ने सुनी फरियाद आजमगढ़।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जहानागंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनीं। आजमगढ़ । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना थाना जहानागंज में आयोजित समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना। और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया । फरियाद आजमगढ़।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जहानागंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनीं। आजमगढ़ । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना थाना जहानागंज में आयोजित समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना। और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।