आज 3 मार्च को झारखंड का अबुआ बजट होगा पेश, पहली बार बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज 3 मार्च को बजट का पिटारा लेकर पहुंचे झारखंड विधानसभा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने पहुंचे सदन। राज्य सरकार अपनी रियायती और जल कल्याणकारी योजनाएं आगामी वित्त वर्ष के बजट में भी जारी रखी है सरकार की प्राथमिकता इन योजनाओं को हर स्तर पर पूरा करने की है चाहे वह हर एक महीने 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली मैया सम्मान योजना रियायती दर पर धोती साड़ी लूंगी योजना सर्वजन स्कीम योजना समेत अन्य योजनाएं शामिल है।
वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि बजट में सबसे ज्यादा तवज्जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक क्षेत्र के उत्थान को दिया जाएगा। वित्त मंत्री यह भी कह चुके हैं कि सरकार राजस्व बढ़ाने पर फोकस करेगी। उनका मानना है कि टैक्स चोरी को रोक कर 7000 से 8000 करोड़ तक का राजस्व बढ़ाया जा सकता है। इसलिए जनता पर वित्तीय बोझ नहीं डाला जाएगा।
सदन के अंदर बजट की करवाई शुरू हो गई है। ऐसे में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के लिए आय और व्यय में तालमेल बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। अब देखने वाली बात होगी कि वित्तीय वर्ष 2025 26 का बजट कैसा रहने वाला। सरकार आम लोगों को खाना, नौकरी, पढ़ाई और किसानों की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाई है।
Mar 03 2025, 13:11