NPS/UPS तथा निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने सांसद बलिया सनातन पाण्डेय को सौपा ज्ञापन

संजीव सिंह बलिया। NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था(NPS)/ यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था(UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए माननीय सांसद बलिया सनातन पाण्डेय को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन लेने के उपरांत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति हेतु प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी पार्टी सदैव समस्त वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है। उन्होंने सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पार्टी फोरम और संसद में जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटेवा जिला कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय राय, जिला संगठनमंत्री मलय पांडेय(अध्यक्ष DPA) द्वय जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर शर्मा, जिला मंत्री गणेश सिंह, राजीव गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजेश पाण्डेय अध्यक्ष रा. क. महासंघ, अवनीश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष पशुपालन विभाग, डॉ सुशील तिवारी अध्यक्ष विकास भवन संघ, श्री प्रशांत सिंह महामंत्री विकास भवन संघ, अजय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, राजेश सिंह जिला संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजेश तिवारी महामंत्री पी डब्लू डी, श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष एल ए संघ, धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन, योगेन्द्र नाथ पांडे अध्यक्ष रा. क. सं. परिषद, प्रमोद सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, चंद्रशेखर यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य सफाई कर्मचारी संघ, रंजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष रा. क. महासंघ, राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एकजुट, आरती यादव मंत्री प्रयोगशाला संघ, अभिषेक राय पूर्व अध्यक्ष अटेवा बलिया, बीरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गड़वार, क्रांतिदेव सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नवानगर, मदन यादव ब्लॉक मंत्री नवानगर, राकेश सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नगरा, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष पंदह, अंकुर द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानगंज, विनय कुमार विशेन ब्लॉक अध्यक्ष चिलकहर, ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक मंत्री रेवती, संजय खरवार बालक कोषाध्यक्ष बांसडीह, हरेंद्र कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष बांसडीह, रामप्रवेश चौधरी सक्रिय सदस्य पंदह, मनोज यादव, रोहित कुमार, राहुल कुमार, पिंकू उपाध्याय RSM, विक्रम यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी, रमेश सिंह एकजुट, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, बृजेश सिंह, प्रभात राय, दीपक सिंह, विनोद दुबे, मदन जी, रजनीश राय, भरत जी, उर्वशी सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने पूरे जोर-शोर से भाग लिया।

बजरंग दल का बलिया विभाग संयोजक बनाए गए दीपक गुप्ता

संजीव सिंह बलिया।नगरा के निवासी दीपक गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल का बलिया विभाग संयोजक बनाए गए दीपक गुप्ता :विहिप के पूर्व रसड़ा जिला कार्याध्यक्ष पर संगठन आलाकमान ने जताया भरोसा

विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कुशीनगर में हुई प्रांत योजना बैठक में दीपक गुप्ता को बलिया विभाग संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र , गोरक्ष प्रान्त मंत्री नागेंद्र सिंह ने उन्हे नया दायित्व सौपते हुए संगठन के मजबूती एवं बलिया,रसड़ा,मऊ विस्तार का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम में 21जिलों के पदाधिकारीगण एवं प्रान्त और विभाग से प्रान्त संगठन मंत्री राजेश प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे , प्रान्त संयोजक दुर्गेश , रसड़ा जिला अध्यक्ष राजू सिंह, जिला संयोजक प्रतीक राय , बिपिन गुप्ता , सत्येंद्र यादव , अभिषेक वर्मा अरुण सिंह एवं हजारों पदाधिकारी मौजूद रहे।

*शॉर्ट सर्किट से साड़ी और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में लगी भीषण आग*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- स्थानीय नगर पंचायत के मुमताज साड़ी हाउस व आफताब रेडीमेड की दुकान में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे उसमें रखें दोनों दुकानो के लगभग डेढ़ करोड़ के समान जलकर खाक हो गए. घटना के बाद दुकानदार सदमे में हो गये हैं. सूचना पाकर उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक मौके वारदात में पहुंचकर क्षति का जायजा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग पकड़ ली. दुकान से निकलते धुएं की लपेट देख आसपास के लोग व दुकानदार एकदम सहम गये. तत्काल उन्होंने दुकान स्वामियों को इसकी खबर करने के साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर दुकान स्वामी व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घंटो प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया. तब तक उसमें रखे मुमताज साड़ी हाउस के दुकान का सारा सामान (कपड़े) व आफताब रेडीमेड की दुकान में लगे रेडीमेड के सभी कपड़े जलकर खाक हो गए.

दुकान मालिक की माने तो लगभग दोनों दुकानों का डेढ़ करोड़ रुपए की क्षति हुई है. बताया जाता है कि होली व रमजान के त्यौहार को देखते हुए इन दुकानदारों ने अपने दुकानों में जल्द ही कपड़ों का स्टॉक लगाया था. आग की विकरालता इस प्रकार थी कि पूरे अगल-बगल के दुकानदार अपने-अपने दुकान को खाली करने में लग गए. घटना से नगरा बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा.

*दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता।

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र प्रभुनाथ हरिजन निवासी रेकुआनसीरपुर थाना नगरा जिला बलिया को मुखबीर की सूचना पर गड़वार मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 11.40 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस द्वारा चालान मा0 न्यायालय किया गया।

*बलिया भाजपा जिला महामंत्री को पितृ शोक*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला के पिता घनश्याम शुक्ला का शुक्रवार को देर शाम हृदय गति रुकने से हो गया। वे 80 वर्ष के थे। निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गयी जो जहां रहे वहीं से उनके घर पहुंच कर परिवार के लोगों के बीच शोक संवेदना व्यक्त करते सांत्वना देते रहे।

शनिवार को उनका अन्तिम संस्कार माल्देपुर घाट बलिया में सम्पन्न हुआ। बड़े पुत्र डा.संजय शुक्ला ने मुखाग्नि दी। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता पूर्व विधायक गोरख पासवान, छट्ठू राम, साम्भवी पीठ के स्वामी आनंद स्वरुप महाराज जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, अच्छेलाल यादव, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, पंचम गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण प्रजापति देवा भाई, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, जिला आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल, रामजी भाई, शशि चौरसिया, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, काशीनाथ जायसवाल टेका भाई, चेयरमैन बलिया मिठाई लाल गुप्ता, अखिलेश यादव, राजीव मोहन यादव, इरफान, फतेह सिंह, दीपू पाठक, शिव प्रसाद राम, डा. शशि प्रकाश कुशवाहा आदि सहित क्षेत्र के समाजसेवी व राजनैतिक दलों के नेता कार्यकर्ता रहे।

*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग*

संजीव सिंह

बलिया- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल घोसी रोड नगरा बलिया के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवाते हुए भारतीय राज्य और उनकी राजधानी को इलेक्ट्रानिक सेंसर से प्रदर्शित किया जिसे देखकर आंखे खुली रह गईं।

भारत को वैकल्पिक ऊर्जा के लिए स्व निर्मित यंत्र द्वारा कचरे से बिजली का उत्पादन करके दिखाया। पवन चक्की के माध्यम से भी बिजली उत्पादन कराके दिखाया। अपने मोबाइल फोन से घर के प्रत्येक यंत्रों जैसेः-फ्रिज, कूलर, टेलीविजन, वाटर प्यूरीफायर आदि को दूर से ही कंट्रोल करके दिखाया जो वास्तव में बच्चों के दिमाग की एक क्रांतिकारी उपज थी। भारत को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने वाले प्रक्षेपण आदित्य एल वन का वर्किंग मॉडल और वर्किंग रोबोट प्रस्तुत किया गया।

इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण हेतु आधुनिक वैज्ञानिक व्यवस्था,तुलनात्मक सांस्कृतिक प्रतिदर्श,वर्किंग थ्री डी होलोग्राम,सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल,दिन रात का होना, सातों महाद्वीपों का वर्किंग मॉडल,ह्यूमन हार्ट और लंग्स का अलग़-अलग वर्किंग मॉडल ,ज्वालामुखी का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया। एक छात्र ने तो ऐसा सेंसर युक्त स्ट्रीट लाइट प्रस्तुत किया जो सूर्योदय होते ही स्वत बुझ जाता है।

प्रिंसिपल सुनील तिवारी ने बताया कि स्कूल में पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजक है और उनका उत्साहवर्धन करने वाले प्रत्येक अभिभावक हमारे लिए मुख्य अतिथि हैं। कलयुग कल अर्थात मशीन का युग है। मशीन मानव जीवन को सुगम बनाती है। कहा गया है आवश्यकता आविष्कार की जननी है।आज आवश्यकताएं बढ़ रही है तो उसके अनुपात में आविष्कार होने चाहिए। बच्चों में अपार वैज्ञानिक क्षमता है। यही कारण है कि आर एन इंटरनेशनल स्कूल अपने बच्चों को वो सारे संसाधन उपलब्ध कराता है जिससे उनकी वैज्ञानिक क्षमता आविष्कार के रूप में सामने आए। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखा दिया कि वो किसी बड़े शहर के किसी भी संस्था से कम नहीं हैं।बच्चों ने कुछ ऐसे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए हैं जिन्हें भारत सरकार को पेटेंट हेतु भेजा जाएगा। आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में अपने परिवार ,स्कूल,नगरा क्षेत्र,बलिया, उत्तरप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे ऐसा हम सबका पूर्ण विश्वास है।

विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित हजारों अभिभावकों ने विभिन्न मॉडल बनाने वाले बच्चों से पूछताछ किया और बच्चों द्वारा ही बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। बच्चों की वैज्ञानिक बुद्धिमता प्रतिभा और अनुशासन की सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में बलिराम सिंह,गौतम सिंह,स्वाति सिंह,शबनम परवीन,राधेश्याम यादव,रामदरश यादव क्रांति सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दो दर्जन ग्राम पंचायतो में अब तक नहीं हुआ सर्वे

नगरा(बलिया) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए हो रहा है सर्वेक्षण में लापरवाही बरती जा रही है. 24 ग्राम पंचायत में अब तक सर्वे ही नहीं हुआ. शून्य सर्वे पर परियोजना योजना निदेशक आनंद प्रकाश ने तल्ख तेवर अपनाया है. चेताया कि यदि दो दिवस के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं की जाती है तो संबंधित सर्वेक्षणकर्ता का उत्तरदायित्व तय कर कार्यवाही की जाएगी. पीडी ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि सर्वेक्षण की दैनिक समीक्षा नहीं कर रहे हैं. सर्वे कार्य प्रारंभ हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी विकासखंड की ऐसी 24 ग्राम पंचायतें हैं जहां एक भी सर्वे का कार्य नहीं किया गया है. ऐसे ही विकास खंडो के 31 ग्राम पंचायत में मात्र एक एवं 16 में मात्र दो परिवारों का सर्वे किया गया है. सर्वे प्रारंभ होने के एक माह के बाद भी आपके विकासखंड के ग्राम पंचायत में एक भी सर्व नहीं कराया जाना अत्यंत ही आपत्तिजनक है.

पाक्सो एक्ट का आरोपी रितेश गिरफ्तार

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को मिली सफलता।

उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2025 धारा 65(1) B.N.S. व ¾(2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रितेश सिंह पुत्र विद्यार्थी सिंह सा0 सोनापाली थाना नगरा को मुखबिर की सूचना पर सोनापाली मोड़ के पास से मु0अ0सं0 67/2025 धारा 65(1), B.N.S. व ¾(2) पाक्सो एक्ट का बोध कराते हुये हिरासत पुलिस में ले लिया। थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव गांव बूथ बूथ *पीडीए* परिचर्चा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा हैं:सुशील पाण्डेय"कान्हजी"

संजीव सिंह

बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव गांव बूथ बूथ पीडीए परिचर्चा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा हैं। वर्तमान बीजेपी सरकार देश के गरीब कमजोर और वंचित लोगों के लिए काम करने के बजाय कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं। चिन्हित धन्नासेठों का अरबों खरबों रुपया माफ कर दिया जा रहा वही पर अगर गांव का गरीब अपने घर के अंधेरे को दूर करने में बिजली का दो चार हजार रुपया बकाया कर लिया तो पहाड़ टूट जा रहा हैं। बेरोजगार युवा रोजगार मांगते हैं तो लाठियां मिलती है। यह दोहरी और पूंजीवादी सोच देश और प्रदेश में अमीर और गरीब के बीच बड़ी खाई पैदा कर रहा है।

पीडीए परिचर्चा के दौरान लोग इन मुद्दों पर जागृत हो रहे हैं। बीजेपी शिक्षा, चिकित्सा,रोजगार पर मौन हैं सिर्फ धार्मिक उन्माद की बात करती है।उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी"ने गुरुवार को पीडीए परिचर्चा कार्यक्रम के एक माह पूरे होने पर प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर कहा और जानकारी दिया कि बीते एक माह में जनपद के सातों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी प्रतिदिन गांवों में जाकर बीजेपी के गरीब, पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक,महिला,युवा, छात्र, किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हैं साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के सम्मान में बीजेपी नेताओं द्वारा समय समय पर किए जाने वाले गुस्ताखी को भी उजागर करते हैं।

कान्हजी ने बताया कि इस एक माह में जनता का जुड़ाव देख कर यह कहा जा सकता हैं कि पी डी ए परिचर्चा प्रदेश में सामाजिक और राजनीतिक क्रांति पैदा करेगा। और पी डी ए एक राष्ट्रीय सन्देश भी देगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पी डी ए के मुद्दों पर आगे बढ़ कर काम करना उन्हें देश के नायक के रूप में स्थापित करेगा। क्योंकि देश और प्रदेश के लोग भी अब यह समझ रहे हैं कि विकास,रोजगार और काम की बात सिर्फ सपा ही करती हैं। देश प्रदेश के सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक तानाबाना बिगाड़ने वाली बीजेपी से सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ही मुकाबला कर सकती हैं।।

सुशील पाण्डेय"कान्हजी"

उपाध्यक्ष/प्रवक्ता

समाजवादी पार्टी, बलिया

महाशिवरात्रि पर शिवालयों मे लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया : त्रयोदशी फाल्गुन कृष्ण पक्ष बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के भगवान शंकर के मन्दिरों शिवालयों सहित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर पाण्डेयपुर, तिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर कोदई, कोठियां स्थिति शिव मन्दिर हर वर्ष की तरह भव्य मेला लगता चला आ रहा है। संत उदयी दास द्वारा श्रद्धालु भक्तों व राहगिरों महाप्रसाद ग्रहण कराया गया। ढेकवारी नर्वदेश्वर महादेव शिव मन्दिर पर पुराना अष्टम् धातु का आठ मन का घण्टा आज भी मौजूद है। जहां बाबा को जलाभिषेक के साथ घण्टा देखने को भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है। नरहीं, जहांगिरापुर, ताड़ी बड़ागांव, इन्दासो, लोहरइया, वीरपुरा, मलप हरसेनपुर, हब्सापुर, एतिहासिक मन्दिर चन्डेश्वर महादेव इसारी सलेमपुर सहित क्षेत्र भर के शिवालयों पर शिव भक्तों की सुबह से ही लम्बी कतार लग गयी। भक्तों को जयघोष की जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। साथ ही जल दुध वेलपत्र भांग धतुरा अवीर गुलाल फल फूल मेवे मिष्ठान मधु के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार चढ़ावा लेकर हाजिरी लगाई।

शिवालयों में शिवलिंग पर आस्थावान भक्तों में समस्त पुरुष युवक युवतियों के साथ महिलाओं ने धज कर श्रद्धा भक्ति भाव से चढ़ावा के साथ विधि विधान से दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर दर्शन पूजन अर्चन किया। मन्दिरों पर पुलिस व्यवस्था चुस्त थी। शान्ति व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष कौशल पाठक क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।