ड्रग तस्करों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू, कुलगाम के चार तस्कर गिरफ्तार

डेस्क:–जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ड्रग तस्करी के मामले में चार कुख्यात ड्रग तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्‍हें जेल भेज द‍िया गया है। पुलिस के अनुसार, कुलगाम जिले की पुलिस ने कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर द्वारा जारी चार पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के वारंट को सफलतापूर्वक निष्पादित किया। ये वारंट चार कुख्यात नशा तस्करों के खिलाफ थे। इनमें गुड्डर गांव के फैयाज अहमद खान, किलम गांव के नसीर अहमद शान, यमराज गांव के तारिक अहमद राथर, और रामभामा गांव के गुलाम नबी लोणे शामिल हैंं।

बयान में कहा गया, " आरोपियों को उधमपुर, पुंछ, कठुआ और राजौरी जिलों की जिला जेलों में बंद कर दिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलगाम द्वारा सामग्री रिकॉर्ड, डोजियर और संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के बाद शुरू की गई। ये निर्णायक कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग को खत्म करने के लिए कुलगाम पुलिस की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। बयान में कहा गया है कि पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत इन अपराधियों की हिरासत नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में शामिल लोगों को एक सख्‍त संदेश देती है।"

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि युवाओं को इन पदार्थों की लत लगाकर उनका भविष्य बर्बाद करने के अलावा ड्रग तस्करी से प्राप्त धन का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है। मादक पदार्थ तस्करों और मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ अपने व्यापक अभियान में, पुलिस प्रथम दृष्टया साक्ष्य जुटाकर उनकी संपत्तियां भी जब्त कर रही है।

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में आतंकवादियों, उनके समर्थकों और ड्रग तस्करों की ज्यादातर संपत्तियां जब्त की गई हैं। दक्षिण कश्मीर के जिलों के इन्हीं इलाकों में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर के केंद्रीय शासन के अधीन आने से पहले बड़ी संख्या में आतंकवादी सक्रिय थे।
करीमनगर  और नलगोंडा सीटों पर एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू


डेस्क:–तेलंगाना के डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में एमएलसी चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। संयुक्त जिलों के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है और इस बार की मतगणना में माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों की नियुक्ति की गई है।

कुल 21 टेबल स्नातक मतों और 14 टेबल शिक्षकों के लिए तैयार किए गए हैं। हर टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक और दो मतगणना सहायक ड्यूटी पर होंगे।

स्टेडियम में एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। स्टेडियम के बाहर एक विशेष एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि परिणाम को आसानी से देखा जा सके।

करीमनगर जिला कलेक्टर पामेला सतपथी और जिला चुनाव रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

एक माइक्रो ऑब्जर्वर ने बताया कि चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में पर्यवेक्षकों के लिए लंबा समय लग सकता है, इसलिए कर्मचारियों को 3 शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

वहीं, नलगोंडा के अरजालाबावी स्टेट गिडिंग्स इंस्टीट्यूट गोदाम में भी शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं और 24,139 मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए 25 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक टेबल पर 1,000 मतों की गिनती की जाएगी।

स्ट्रांग रूम को सुबह 7 बजे खोला गया और मतपेटियों से 25-25 मतों को बंडल में बांधकर ड्रम में डाला गया। 200 मतदान केंद्रों से संबंधित मतपेटियों को लाकर बंडल किया गया।

350 कर्मचारी और 250 पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र पर तैनात किए गए हैं।

मतगणना की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी और हर चरण में 25 टेबलों पर मतों की गिनती की जाएगी।
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, 10 मार्च को पेश होगा बजट

डेस्क:–महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। यह सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार 2025-26 का बजट 10 मार्च को पेश करेंगे। बजट सत्र से पहले एक प्री-सेशन मीटिंग हुई। इसमें विपक्ष का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। इस पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हम विपक्ष के सहयोग के बिना ही सदन को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करेंगे।

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति गठबंधन को लेकर विपक्ष के अफवाहों पर विराम लगाया था।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, " महायुति सरकार में सब ठीक है और सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच कोई कोल्ड वार नहीं है। उन्होंने इसे अफवाह करार दिया था। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दावा किया था कि महायुति सहयोगियों के बीच कोई शीत युद्ध नहीं है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने विपक्ष से सफलतापूर्वक मुकाबला किया है और हमें विधानसभा चुनाव में भारी जीत मिली है। हम विपक्ष से लड़ेंगे, लेकिन मीडिया से नहीं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने शिंदे सरकार द्वारा पहले लिए गए विभिन्न निर्णयों पर रोक लगाने संबंधी खबरों का भी खंडन किया था। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सत्र के दौरान संतुलित बजट पेश करेगी, जिसमें पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार लाडकी बहिण योजना सहित जन कल्याण और विकास योजनाओं को बंद नहीं करेगी।

source: social media
मोनालिसा का डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए दीवाने

डेस्क:–प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा कि किस्मत यूं पलटी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। सिर्फ माला बेचकर अपना घर चलाने वाली मोनालिसा के करियर ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि इस महाकुंभ के जरिए उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए। फिल्म बनाने के लिए (Monalisa Viral Video) डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके साथ ही, मोनालिसा को अब कई जगहों से गेस्ट के तौर पर बुलाया जाने लगा है। फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले, मोनालिसा पढ़ाई और एक्टिंग की कला सीख रही हैं। हाल की वायरल वीडियो में मोनालिसा स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रही हैं।

वायरल गर्ल मोनालिसा शिवरात्रि पर नेपाल गई हुईं थी। दरअसल मोनालिसा को नेपाल के एक इवेंट में बुलाया गया था। इस बीच मोनालिसा ने वहां स्टेज पर “मेरा मूड नहीं है…” गाने पर डांस परफॉर्मेंस भी दी। नेपाल में मोनालिसा ने वहां के लोगों से बात चीत की। हर हर महादेव और नमस्ते के साथ (Viral Mahakumbh Girl Monalisa) मोनालिसा ने लोगों को आई लव यू भी बोला। आपको बता दें कि मोनालिसा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का मौका देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी इस इवेंट में गए हुए थे।

वायरल वीडियो को मोनालिसा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मेरी डांस वाली वीडियो...”। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 36 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोग (Monalisa Dance Video) इस वीडियो को देख कर रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक तरफ कुछ लोग उनके डांस की प्रशंसा कर रहे हैं और मोनालिसा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Source: (instagram)
छपरा में फिल्मी स्टाइल में दो लोगों की हत्या,हाथ बांधकर घुटने पर बैठाया, फिर सिर में मारी गोली

डेस्क:–बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते शुक्रवार छपरा में फिल्मी स्टाइल में दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। घर से 35 किलोमीटर दोनों का शव मिला। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अभी तक हत्यारों का कुछ पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो युवकों की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। पहले उनके हाथ बांधकर उन्हें घुटने पर बैठाया फिर एक के सिर में गोली मार दी, जबकि दूसरे युवक के सीने में गोली मारी।  शनिवार सुबह सड़क किनारे लोगों को शव  मिला, तो इलाके हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिससे उनकी पहचान की गई। मृतकों की पहचान मसरख खान क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख और अशरफ के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरूआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है। हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्यारों का पता लगाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।
हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला आया सामने,प्रॉपर्टी के लिए बेटी बनी मां की जान की दुश्मन

डेस्क:–हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ही अपनी मां को जान लेने पर उतारू हो गई। दरअसल सगी बेटी ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी ही मां के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसे दिखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। आरोपी बेटी की इस हरकत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक बेटी अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर रही है और उनके साथ मारपीट कर रही है। वीडियो में दिख रही महिला अपनी मां से प्रॉपर्टी उसके नाम पर करने का मांग कर रही है। लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। यह पूरा मामला हरियाणा के हिसार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही आरोपी बेटी की पहचान रिटा के नाम से हुई है। इस घटना को लेकर पीड़ित मां के बेटे अमरदीप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अमरदीप सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रही लड़की उसकी बहन है। करीब 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी और शादी के 15 दिन बाद वह मायके आजाद नगर वापस लौटकर आ गई थी। इसके बाद वह मां पर लगातार दबाव बनाने लगी की वह घर उसके नाम पर कर दें। लेकिन जब इस बात का मां ने विरोध किया तो वह मां को अपश्ब्द कहने लगी और उनके साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने लगी। अमरदीप ने आगे कहा कि रिटा ने मां के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित महिला के बेटे अमरदीप ने बताया कि रिटा उनकी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। सोशल मीडिया पर भी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी रिटा अपनी मां के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं वह अपनी बुजुर्ग मां को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है और जब इस से भी उसका मन नहीं भरता तो वह अपनी मां को दांतों से काटती है। वीडियो में कभी वह अपनी मां के बाल पकड़कर घसीटती है तो कभी उनके साथ गाली-गलौज करती है। इस वीडियो को देखकर लोगों का दिल दहल गया है। पीड़ित महिला के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में मौजूद मकान रिटा ने चालाकी से अपने नाम पर करवा लिया और उसे 65 लाख रुपये में बेच दिया। मकान बेचकर उसने वह पैसे भी हड़प लिए। पीड़िता के बेटे ने पुलिस से मदद मांगी है और कहा है कि उनकी बहन ने मां को घर में बंधक बनाया हुआ है और उनका खाने-पीना बंद किया हुआ है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की है और आरोपी बेटी के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचल सरकार के मंदिर आय फरमान का संतों ने किया विरोध

डेस्क:–उज्जैन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महंत रामेश्वर दास महाराज ने हिमाचल प्रदेश सरकार के उस फरमान का विरोध किया, जिसमें कहा गया है कि मंदिरों से होने वाली आय को सरकारी योजनाओं के लिए दिया जाए।

हिमाचल सरकार के इस फरमान पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि हमारा राज्य सरकार को सुझाव है कि जो भी बड़े मंदिर प्रदेश में हैं, उनसे जो आय होती है उसका उपयोग मंदिर के काम-काज में लगाना चाहिए। इसके अलावा जो पैसा बचता है वह पैसा छोटे मंदिरों के उपयोग में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए, सरकार को मंदिरों की आय को नहीं लेना चाहिए। क्योंकि, बहुत ऐसे मंदिर हैं जहां पर आय का स्त्रोत नहीं है। सरकारी योजनाओं के लिए मंदिर का पैसा लेना उचित नहीं है। हम सरकार के फरमान से सहमत नहीं हैं।

बता दें कि हिमाचल सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। सरकार ने अपने अधीन 35 मंदिरों को फरमान जारी कर कहा है कि सरकारी योजनाओं के लिए पैसे दें। सरकार के इस फरमान का विपक्ष ने विरोध किया है। भाजपा ने कहा है कि विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक आवाज उठाएंगे। वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के इस फरमान पर देशभर के हिंदू-संत भी नाराज हो गए हैं।

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार एक तरफ सनातन का विरोध करती है, हिंदू विरोधी बयान देती है और दूसरी तरफ देवी-देवताओं के मंदिरों से ही पैसा लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजना चलाना चाह रही है। राज्य सरकार द्वारा मंदिरों से पैसा मांगा जा रहा है, इसके लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी पैसा सरकार को भेजा जाए। सरकार के इस फैसले का भाजपा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर और ट्रस्ट के लोगों के साथ आम जनता को भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पत्तों और टहनियों से नहीं बल्कि घड़ियों से लदा हुआ है ये पेड़, रहस्य और मान्यता की दिलचस्प दास्तान


डेस्क:–मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कई सारे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर हैं। उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। यहां पर एक ऐसा मंदिर भी हैं जहां लोग चढ़ावे के रुप में घड़ियां चढ़ाते हैं। जी हां, सुनकर अजीब लगा होगा लेकिन यह सच है। इस मंदिर का नाम है घड़ी वाले बाबा सगस महाराज जी मंदिर है। यह मंदिर उज्जैन के गुराड़िया सांगा गांव के पास सड़क के किनारे स्थित है। मंदिर के पास से शिप्रा नदी बहती है। इस मंदिर में लगा हुआ एक पेड़ टहनियां और पत्तों से नहीं बल्कि घड़ियों से लदा हुआ है।

यहां पर मान्यता है कि जिन लोगों ने यहां आकर घड़ी बांधी हैं उसकी मनोकामना पूरी हुई है। कहा जाता है कि अगर आपका समय खराब चल रहा हो तो यहां घड़ी बांधने से अच्छा समय शुरु हो जाता है। दरअसल इस मंदिर के पास एक बड़ा सा पेड़ है। आपको जानकर यकीन नहीं होगा लेकिन इस पेड़ पर दो हजार से भी ज्यादा घड़ियां बंधी हुईं हैं। यहां जो लोग भी दर्शन को आते हैं वे इसी पेड़ में घड़ी बांधकर चले जाते हैं। बीते दो सालों में ही ये मंदिर काफी प्रसिद्ध हो गया है।

आज आलम यूं हैं कि मंदिर में लगे इस पेड़ पर घड़ी लटकाने के लिए जगह ही नहीं बची है। चूंकि इतनी सारी घड़ियां बंधी हुई है तो रात के सन्नाटे में टिक टिक की आवाजें भी सुनाई देती हैं। लोग इस पेड़ पर ब्रांडेड घड़ी लटका कर चले जाते हैं। हालांकि यह सिर्फ एक मान्यता है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
अमेरिका ने बनाई उड़ने वाली कार, अब हवा में भी कर सकेंगे सफर

डेस्क:–आसमान में उड़ान भरती हुई कार को आपने अक्सर फिल्मों या सिरीयल में ही देखा होगा, लेकिन अगर हम आपको कहें कि कार वाकई में हवा में उड़ सकती है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे। जी हां, ये बात दरअसल बिल्कुल सच है। अमेरिका ने एक ऐसी कार बनाई गई है जो जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। इस कार में बैठने से आपका सफर आरामदायक होने के अलावा यादगार भी हो जाएगा। इसे बनाने वाली कंपनी ने इस फ्लाइंग कार से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताई हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार उड़ती हुई दिखाई दे रही है। अमेरिका की एक कंपनी ने खास फ्लाइंग कार का निर्माण किया है। ये कार बिल्कुल आम कार की तरह ही दिखती है। हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए ही देखते हैं, लेकिन ये कार सिर्फ रोड़ पर चलेगी ही नहीं बल्कि हवा में भी उड़ेगी और आपके सफर को आसान बनाएगी। इतना ही नहीं इस कार के जरिए आप लंबा सफर भी तय कर सकते हैं। आप इस कार को बाई-प्लेन मोड के जरिए हवा में उड़ाकार कहीं भी ले जा सकते हैं। ये कार आपको ट्रैफिक छुटकारा दिलाएगी और आपके किमती समय को बचाएगी। आप इस कार को किस तरह से चलाना चाहते हैं ये पूरी तरह से कार के ड्राइवर पर निर्भर करता है। इस कार को बनाने वाली कंपनी Alef Aeronautics है। कंपनी का कहना है कि फ्लाइंग कार को चलाने के लिए आपको एयरोस्पेस को कुछ नियमों को बड़ी ही सावधानी से समझना होगा। कंपनी इस कार का साल 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरूआत होते ही प्रोडक्शन का काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली कंपनी नहीं है जो इस तरह की फ्लाइंग कार को बनाने की प्लानिंग कर रही है। दुनिभार में ज्यादातर जगहों पर फ्लाइंग कार के कुछ नियम हैं। ऐसे में इस तरह की कार को सुरक्षित तरीके से चलाने कि लिए कंपनी ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा और किन चीजों की मांग करेगी इस बात का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस कार को ड्राइवर की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी ही सावधानी से बनाया जाएगा। हालांकि सोशल मीडिया पर जो फ्लाइंग कार का वीडियो वायरल हो रहा है उसको देख कर ये बताया मुश्किल है कि इस कार को कई व्यक्ति चला रहा है या फिर ये खुद चल रही है। वहीं कंपनी की कहना है कि जिस समय यह वीडियो बनाई गई उस समय कार में एक शख्स मौजूद था जो कार को ड्राइव कर रहा था। अब ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि वह इस कार को मार्केट में कब तक लॉन्च करती है।

Source: Social Media
रियल लाइफ का घोस्ट राइडर बनकर आग के साथ स्टंटबाजी कर रहा शख्स,देखकर चौंक जाएंगे

डेस्क:–सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। दरअसल स्टंट करते हुए शख्स के कपड़ों पर आग लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है। शख्स बड़े आराम से हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह ही इस स्टंट को करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए कि क्या जो इस वायरल वीडियो में दिख रहा है वो वाकई सच है या फिर ये सिर्फ एडिट की हुई वीडियो है। इस वीडियो में शख्स ने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘घोस्ट राइडर’ (Ghost Rider) को कॉपी करने की कोशिश की है। इस फिल्म में घोस्ट राइडर अपनी बाइक पर सवार होकर दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाली आत्माओं को आग में जलाकर राख करता है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर निकला है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ‘घोस्ट राइडर’ का लुक अपनाकर अपनी बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है। इतना ही नहीं शख्स ने अपने पूरे शरीर पर जंजीर बांध रखी है और चेहरे पर कंकाल का मास्क लगाया हुआ है। इतना ही नहीं शख्स ने अपनी पीठ पर आग लगा रखी है, जिसकी लपटों से अंधेरी सड़क पर भी खूब रोशनी हो रही है। ये आग की लपटें शख्स के चेहरे को भी छू रही है। घोस्ट राइडर के इस गेटअप में शख्स पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ है। यह वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाला भी है।

जब से यह वीडियो लोगों के बीच आया है, बस तभी से इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। कुछ लोग इस वीडियो को केवल मनोरंजन की तरह ले रहे हैं और कुछ लोग इस तरह के स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह के स्टंट करना मतलब अपनी जान से खिलवाड़ करना बता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग शख्स के दमदार गेटअप और बाइक स्टंट को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।