अपने ही थाने के हाजत में बंद हुए एएसआई, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
डेस्क : पुलिस का काम चोरो और अपराधियों को पकड़ सलाखों के पीछे डालना है। लेकिन अगर आपको यह पता चले कि पुलिस वाले ही चोर है तो आप दंग रह जाएंगे। लेकिन एक ही घटना बेगूसराय जिले से सामने आई है। जहां मटिहानी थाना से एक जीप की हेरा-फेरी कर दी गई। इस घटना को अंजाम भी एक पुलिसकर्मी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिया है।
![]()
बताया जा रहा है कि जिले के टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड़ी कर दी। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीत कुमार और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह और थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक पर एक कमांडर जीप ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि दूसरी छात्रा, 18 वर्षीय शिमी कुमारी, की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। सुजीत कुमार, जो फिलहाल नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत हैं, लेकिन मटिहानी थाना परिसर में रहते थे, उन्होंने अपने पुराने संपर्कों का फायदा उठाकर इस चोरी को अंजाम दिया। रात 12 बजे के बाद, चुपचाप जीप को धक्का देकर बाहर निकाल लिया गया और उसकी जगह एक पुरानी जीप खड़ी कर दी गई। इस चोरी में उनके सहयोगी कारी सिंह, भोनू सिंह, ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोग शामिल थे।
इधर थानाध्यक्ष को जब इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में पूरे घटना क्रम के सबूत मिल गए। इसके बाद, शनिवार को सुजीत कुमार, कारी सिंह, भोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Mar 02 2025, 19:24