*परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुआ राजीः-*

गोण्डा। रविवार जनपदगोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, गंगाधर शुक्ल, भारती, राजमंगल मोर्या, संतोष ओझा, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, अनीता श्रीवास्तव, राधारानी, म0आ0 ज्योति राजभर,म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 शाहिना बानों आदि उपस्थित रही।

राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास गोण्डा में सुविधाओं का विस्तार

गोण्डा। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, जेल रोड गोण्डा (नवीन एवं पुराना) में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर मरम्मत और नवीन कार्य कराए गए हैं। यह कार्य समाज कल्याण विभाग के निर्देशन में संपन्न हुए हैं, जिससे छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी के अनुसार, छात्रावास परिसर में कुल 02 भवन संचालित हैं। यहां सुविधाओं को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख छात्रावास की क्षतिग्रस्त की मरम्मत, टाइल्स लगाकर किचन को नया स्वरूप देना, शुद्ध पेयजल के लिए 1000 लीटर की टंकी स्थापित करना और सभी खराब टोटियों को बदलना शामिल है। इसके साथ ही छात्रावास के सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है।

इसके अतिरिक्त, परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, वहीं कक्षाओं और अन्य स्थानों पर LED लाइट्स भी लगाई गई हैं। स्वच्छता अभियान के तहत पुराने जर्जर झाड़ियों को साफ करके लॉन को सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे छात्रावास का वातावरण और अधिक अनुकूल हो सके।

छात्रों के मनोरंजन और शारीरिक विकास के लिए वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है, साथ ही बागवानी को भी बढ़ावा देने की पहल की गई है। इसके अलावा, जिलाधिकारी के प्रयासों से प्राप्त आरओ मशीन को भी उचित स्थान पर स्थापित किया गया है, जिससे छात्रों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन सभी कार्यों का उद्देश्य छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

गोंडा में राजस्व प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी की बैठकें 7-8 मार्च को

जिले में लेखपालों की कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार विशेष बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। ये बैठकें 7 और 8 मार्च को विभिन्न तहसीलों में आयोजित होंगी, जिनमें लेखपालों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

बैठकों का मुख्य उद्देश्य राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना, जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक सुचारु बनाना है। इस दौरान जिलाधिकारी लेखपालों से सीधे संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के उपाय सुझाएंगी। इसके साथ ही, लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

बैठकों का आयोजन इस प्रकार होगा:

7 मार्च:

तरबगंज तहसील – दोपहर 3:00 बजे

कर्नलगंज तहसील – शाम 4:00 बजे

8 मार्च:

गोंडा तहसील – दोपहर 3:00 बजे

मनकापुर तहसील – शाम 4:00 बजे

बैठक के प्रमुख मुद्दे:

इन बैठकों में लेखपालों की कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें शामिल हैं:

1. भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण: वरासत के लंबित मामलों की समीक्षा और उनके शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

2. फार्मर रजिस्ट्रेशन और डिजिटल क्रॉप सर्वे: किसानों के पंजीकरण और फसल सर्वेक्षण की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा।

3. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही: सार्वजनिक तालाबों और अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के लिए की गई प्रगति की समीक्षा होगी।

4. शिकायतों का निस्तारण: पिछली तीन महीनों में दर्ज राजस्व संबंधी शिकायतों के समाधान की स्थिति की जांच की जाएगी।

5. सुरक्षित तालाबों की सूची: जिले में संरक्षित तालाबों की सूची पर चर्चा कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

6. पुराने लंबित प्रकरणों का निपटारा: धारा 116 (कुरे) और अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे।

लेखपालों की जवाबदेही बढ़ाने पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि लेखपालों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें लेखपालों को जिम्मेदार और जवाबदेह बनाते हुए राजस्व कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की योजना पर कार्य किया जाएगा।

सभी संबंधित अधिकारियों और लेखपालों को इन बैठकों में समय से उपस्थित रहने और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। यह पहल गोंडा जिले में राजस्व प्रशासन को और अधिक पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अखिलेश के शासन में समाज के सभी वर्गों का होगा विकास : मनोज चौबे

गोंडा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर समाज में जागरूकता अभियान के अंतर्गत पीडीए का आयोजन रविवार को विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के ग्राम पंचायत तुलसीपुर माझा में किया गया। सपा नेता दिग्विजय यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गों का समान विकास हो सकता है।

सपा के शासन में ही सामाजिक समरसता - सौहार्द कायम होगाऔर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सामान्य पिछडे दलित व अल्पसंख्यक समेत समाज के सभी वर्ग को विकास के समुचित अवसर मिल सकता है। पीडीए चौपाल में सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव केशवराम मौर्य व पवन सिंह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से ही सपा नेता अखिलेश यादव के प्रति सभी वर्ग के लोगों ने विश्वास जताया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सभी वर्गों में सामाजिक समरसता एवं एकजुट समाज के सहयोग से सपा प्रदेश में सत्तारूढ़ होगी। जनचर्चा कार्यक्रम में मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान व यार मोहम्मद ने भी हिस्सा लेते यह विचार व्यक्त किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव दलित समाज पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के निर्विवाद नेता हैं जो देश के लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जनचर्चा चौपाल में ग्राम प्रधान दुर्गाप्रसाद यादव, हीरा यादव, राम टहल यादव, गेंदा लाल दुर्गेश, जनकपाल रमेश, गुड्डू, राजितराम, बलवंत धर्मदत्त व प्रदीप यादव शामिल रहे।

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल चंद गौतम पर जानलेवा हमला*

गोण्डा- समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल चंद गौतम पर शहर से अपने गांव झौहना जाते हुए अराजक तत्वों ने रास्ते में चंदवतपुर घाट के निकट जानलेवा हमला किया। जिसमें वह घायल हो गए। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचकर रात्रि 11 बजे उनका उपचार कराया गया।

पुलिस प्रशासन गोण्डा से मांग है कि उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर होने वाले हर उत्पीड़न व अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। मसूद आलम खां राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा ने यह चेतावनी दी है।

*मण्डलायुक्त, एसपी व सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी*

गोण्डा- जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में मण्डलायुक्त, एसपी व सीडीओ ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 122 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गोण्डा सदर में सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा सिटी आनंद राय, सदर शिल्पा वर्मा, तहसीलदार गोण्डा मनीष कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, रंजन वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एसएचओ कोतवाली नगर, देहात, इटियाथोक, कौड़िया बाजार तथा धानेपुर सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*बाल श्रम रोकथाम के लिए दुकानों और होटलों में चेकिंग*

गोण्डा- बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना को0 देहात व थाना ईतरबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बों में जनता को जागरूक किया गया। बताया गया कि विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेट प्रोजेक्ट के पोर्टल पर एजेंटों के पंजीकरण, विदेशों में नौकरी के अवसर, कल्याणकारी योजनाओं सहित आवश्यक सहायता हेतु उपलब्ध कराये गये नम्बरों जिनका उपयोग विदेश जाने वाले इच्छुक व्यक्तियों द्वारा सही व सटीक जानकारी हेतु व अवैध एजेंटों के खिलाफ समुचित विधिक कार्यवाही एवं जनजागरूकता, पुलिस बल द्वारा अवैध माइग्रेशन (उत्प्रवासन), मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु व्यापक तौर पर कदम उठाने व अवैध या गैर कानुनी एजेंटों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया तथा बाजारों में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया।

शॉल व फूल-माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं

गोण्डा। गोण्डा पुलिस से 01 उ0नि0 व 02 मुख्य आरक्षी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर, छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक(चार्जभार) रामजी यादव एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

*गोंडा में आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, 19 आदर्श केंद्र स्थापित*

गोंडा। जिले के 19 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इन केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा सके। इस पहल से हजारों बच्चों और महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

ये आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए आदर्श केंद्र

संगवा-1 (छपिया), राम नगर तरहर-2 (झंझरी), दौलतपुर माफी-2 (बभनजोत), बड़हरा (बभनजोत), देवरदा-1 (पूरे चिरई) (बेलसर), पूरे दयाल (बेलसर), सहिबापुर (वजीरगंज), दुर्जनपुर घाट (वजीरगंज), वजीरगंज-1 (वजीरगंज), सुदिया (कर्नलगंज), कोड़हा जगदीशपुर (हलधरमऊ), बनगवा (बभनजोत), नरौराभर्रापुर (इटियाथोक), परासराय (इटियाथोक), सिसऊ अन्दुपुर (पंडरी कृपाल), सेहरिया कलां (कटरा बाजार), साबरपुर (छपिया), गोहन्ना (मनकापुर)

मुख्य लाभ

1. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार

शिक्षा और मनोरंजन की सुविधाएं – इन केंद्रों में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक चित्रकारी, खेल सामग्री और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को शामिल किया गया है।

बेहतर स्वच्छता और पोषण – स्वच्छ वातावरण और संतुलित आहार की उपलब्धता से बच्चों को कुपोषण से बचाने और स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।

2. महिलाओं और गर्भवती माताओं के लिए लाभकारी पहल

पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता – गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण संबंधी जानकारी, स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कुपोषण और शिशु मृत्यु दर में कमी – उचित पोषण मिलने से नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा और जन्म से जुड़ी समस्याओं को कम किया जा सकेगा।

3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सामुदायिक विकास को बढ़ावा

बेहतर कार्यस्थल – आधुनिक सुविधाओं से लैस इन केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुविधाजनक कार्यस्थल मिलेगा, जिससे वे अधिक प्रभावी ढंग से सेवाएं प्रदान कर सकेंगी।

स्थानीय रोजगार के अवसर – केंद्रों के नवीनीकरण से स्थानीय श्रमिकों और कारीगरों को रोजगार मिला, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला।

भविष्य में और आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा उन्नयन

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि यह पहल एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। आगामी वर्षों में जिले के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि सभी बच्चों और महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।

गोंडा में आंगनबाड़ी केंद्रों का यह उन्नयन स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त समाज की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव और अधिक मजबूत होगी।

मिलेट्स फसलों पर अध्यापक प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)। कृषि विभाग के सौजन्य से उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मिलेट्स फसलों ज्वार बाजरा कोदों सावां, रागी, चेना, कंगनी, कुटकी की खेती एवं इनके पोषकीय महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिलेट्स फसलों को मोटे अनाज की फसल कहा जाता है ।

इनकी खेती कम उपजाऊ भूमि में सीमित संसाधनों में की जा सकती है। मिलेट्स फसलें धान गेहूं की अपेक्षाकृत कम लागत में अच्छी पैदावार देती हैं । रागी में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। बाजरा में लौह तत्व,सावां में वसा की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। मिलेट्स की फसलों में क्रूड फाइबर की मात्रा ज्यादा होने के कारण पाचन क्रिया दुरुस्त हो जाती है। मिलेट्स फसलों का सेवन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। यह फसलें पर्यावरण के लिए इको फ्रेंडली हैं । उन्होंने अध्यापकों से मिलेट्स फसलों को दैनिक भोजन में शामिल करने तथा छात्रों के मिड डे मील में शामिल करवाने का आह्वान किया । इस अवसर पर मनोज कुमार यादव प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार ने मिलेट्स बीजों की उपलब्धता, रोहित कुमार सिंह बीटीएम ने मिलेट्स फसलों द्वारा पशु पोषण की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के बृजेश सिंह एटीएम रामकिशुन वर्मा एटीएम तथा शिक्षा विभाग की रेखा वर्मा, राधेश्याम पांडे, गरिमा शर्मा, सुरेश कुमार, अजीत पटेल, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि अध्यापकगण ने प्रशिक्षण में प्रतिभा