अखिलेश के शासन में समाज के सभी वर्गों का होगा विकास : मनोज चौबे
गोंडा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर समाज में जागरूकता अभियान के अंतर्गत पीडीए का आयोजन रविवार को विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के ग्राम पंचायत तुलसीपुर माझा में किया गया। सपा नेता दिग्विजय यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गों का समान विकास हो सकता है।
सपा के शासन में ही सामाजिक समरसता - सौहार्द कायम होगाऔर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सामान्य पिछडे दलित व अल्पसंख्यक समेत समाज के सभी वर्ग को विकास के समुचित अवसर मिल सकता है। पीडीए चौपाल में सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव केशवराम मौर्य व पवन सिंह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से ही सपा नेता अखिलेश यादव के प्रति सभी वर्ग के लोगों ने विश्वास जताया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सभी वर्गों में सामाजिक समरसता एवं एकजुट समाज के सहयोग से सपा प्रदेश में सत्तारूढ़ होगी। जनचर्चा कार्यक्रम में मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान व यार मोहम्मद ने भी हिस्सा लेते यह विचार व्यक्त किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव दलित समाज पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के निर्विवाद नेता हैं जो देश के लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जनचर्चा चौपाल में ग्राम प्रधान दुर्गाप्रसाद यादव, हीरा यादव, राम टहल यादव, गेंदा लाल दुर्गेश, जनकपाल रमेश, गुड्डू, राजितराम, बलवंत धर्मदत्त व प्रदीप यादव शामिल रहे।
Mar 02 2025, 18:03