*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग*

संजीव सिंह
बलिया- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल घोसी रोड नगरा बलिया के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवाते हुए भारतीय राज्य और उनकी राजधानी को इलेक्ट्रानिक सेंसर से प्रदर्शित किया जिसे देखकर आंखे खुली रह गईं।
भारत को वैकल्पिक ऊर्जा के लिए स्व निर्मित यंत्र द्वारा कचरे से बिजली का उत्पादन करके दिखाया। पवन चक्की के माध्यम से भी बिजली उत्पादन कराके दिखाया। अपने मोबाइल फोन से घर के प्रत्येक यंत्रों जैसेः-फ्रिज, कूलर, टेलीविजन, वाटर प्यूरीफायर आदि को दूर से ही कंट्रोल करके दिखाया जो वास्तव में बच्चों के दिमाग की एक क्रांतिकारी उपज थी। भारत को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने वाले प्रक्षेपण आदित्य एल वन का वर्किंग मॉडल और वर्किंग रोबोट प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण हेतु आधुनिक वैज्ञानिक व्यवस्था,तुलनात्मक सांस्कृतिक प्रतिदर्श,वर्किंग थ्री डी होलोग्राम,सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल,दिन रात का होना, सातों महाद्वीपों का वर्किंग मॉडल,ह्यूमन हार्ट और लंग्स का अलग़-अलग वर्किंग मॉडल ,ज्वालामुखी का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया। एक छात्र ने तो ऐसा सेंसर युक्त स्ट्रीट लाइट प्रस्तुत किया जो सूर्योदय होते ही स्वत बुझ जाता है।
प्रिंसिपल सुनील तिवारी ने बताया कि स्कूल में पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजक है और उनका उत्साहवर्धन करने वाले प्रत्येक अभिभावक हमारे लिए मुख्य अतिथि हैं। कलयुग कल अर्थात मशीन का युग है। मशीन मानव जीवन को सुगम बनाती है। कहा गया है आवश्यकता आविष्कार की जननी है।आज आवश्यकताएं बढ़ रही है तो उसके अनुपात में आविष्कार होने चाहिए। बच्चों में अपार वैज्ञानिक क्षमता है। यही कारण है कि आर एन इंटरनेशनल स्कूल अपने बच्चों को वो सारे संसाधन उपलब्ध कराता है जिससे उनकी वैज्ञानिक क्षमता आविष्कार के रूप में सामने आए। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखा दिया कि वो किसी बड़े शहर के किसी भी संस्था से कम नहीं हैं।बच्चों ने कुछ ऐसे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए हैं जिन्हें भारत सरकार को पेटेंट हेतु भेजा जाएगा। आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में अपने परिवार ,स्कूल,नगरा क्षेत्र,बलिया, उत्तरप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे ऐसा हम सबका पूर्ण विश्वास है।
विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित हजारों अभिभावकों ने विभिन्न मॉडल बनाने वाले बच्चों से पूछताछ किया और बच्चों द्वारा ही बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। बच्चों की वैज्ञानिक बुद्धिमता प्रतिभा और अनुशासन की सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में बलिराम सिंह,गौतम सिंह,स्वाति सिंह,शबनम परवीन,राधेश्याम यादव,रामदरश यादव क्रांति सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Mar 02 2025, 15:32