*कालका नगर में टूटे वाले से व्यापारियों को परेशानी: भदोही के गोपीगंज के व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मरम्मत की मांग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज में कालका नगर के व्यापारियों ने टूटे नाले की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जायसवाल ने बताया कि कालका नगर में पक्का नाला टूट गया है। इससे पानी सड़क पर भर जाता है। नाले के पास गंदगी जमा होने से बाजार में ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों के व्यवसाय को भी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया गया। अधिकारी ने कहा कि यह कार्य योजना में शामिल नहीं है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से टूटे नाले की मरम्मत कराने की मांग की है। प्रदर्शन में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर, मेवालाल, सुशील तिवारी, राजित राम, शंभू नाथ, लालता प्रसाद, दिनेश कुमार, रंजन कुमार और राजेश कुमार सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
Mar 02 2025, 15:05