चलती ट्रक में लड़की के साथ गैंग रेप, घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को नग्न हालत में सड़क पर फेंका

डेस्क : प्रदेश के वैशाली जिले से एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है। जहां चलते ट्रक में एक लड़की के साथ गैंग रेप हुआ है। घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। वहीं उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव की लड़की को किसी महिला ने फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया, जहां लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद ट्रक चालक लड़की को सड़क किनारे उतारकर फरार हो गया। लड़की ने घटना की सारी बात अपनी मां को बताई।बताया जा रहा है कि देह व्यापार वाली महिला ने लड़की को काम के बदले पैसे का प्रलोभन देकर घर से ले गई और एक ट्रक में लड़की को नंगा कर धकेल दिया और महिला फरार हो गई।

इसके बाद चलती ट्रक में रेप की घटना हुई है। इसके बाद आरोपी लड़की को ट्रक से उतार कर फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उस महिला को लोगों ने पकड़ लिया है जो बच्चे को बहला -फुसला कर ले गई थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इधर नाबालिक बच्ची को पुलिस ने मेडिकल जांच करवाना शुरू कर दी है।

वहीं, इस घटना को लेकर महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया लड़की से पूछताछ में यह बात सामने आया है कि एक महिला ने उसे घर से ले गई थी और एक ट्रक में चढ़ाकर बच्ची को नंगा करके ट्रक के अंदर धकेलकर दोनों युवकों को सौंप दिया और महिला ट्रक से उतर गई है। जिसके बाद ट्रक में ही दोनों युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है। जिसके बाद बच्ची को ट्रक से हाकिमपुर मंदिर के पास उतार कर भाग गया है। बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

इधर, इस मामले में पकड़ी गई आरोपी महिला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद निसार के पत्नी पातिजा खातून उर्फ फूलो देवी है। पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पीड़िता के पिता की मृत्यु पहले हो चुकी थी। बच्ची घर में मां के साथ अकेली रह रही थी। उसके मां मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चला रही हैं। उसके मां ने कहा कि मैं घर पर नहीं थी काम करने चले गए थे। तभी पास की महिला ले गई थी।

बिहार में बड़े पैमाने पर बिप सेवा के अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। पिछले दिनों जहां एक आईएएस और बिहार प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों का तबादला किया गया था।

वहीं सरकार ने एक बार फिर से बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उपसचिव स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला किया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का बड़ा दावा, इस बार युवा 20 साल पुरानी एनडीए को सत्ता से करेंगे बाहर

डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल जुट गए है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो से अपने-अपने दावे किये जा रहे है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है।

तेजस्वी ने कहा है कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि नई सरकार लाना है। 20 साल पुरानी एनडीए सरकार को हटाना है। एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में आरोप लगाया कि 20 साल पुराना वाहन जब नहीं चल सकता क्योंकि उससे प्रदूषण फैलता है, तब 20 साल पुरानी सरकार की भी जरूरत बिहार को नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार के हर गली, हर टोला, हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी प्रदूषण फैला है। दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद हो गया है। इसे बदलना अति आवश्यक है।

मद्य निषेध तथा विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण में न हो कोताही

डेस्क : एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध तथा विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि एवं अपर पुलिस महानिदेशक, मद्य निषेध सुशील खोपड़े मौजूद थे।

बैठक में पुलिस महानिदेशक और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अद्यतन विधि व्यवस्था एवं शराबबंदी को बेहतर ढंग से लागू करने को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने आला अधिकारियों को इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिये पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहें। पुलिस गश्ती में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। पर्व-त्योहारों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पूर्व लोग शराब पीकर अपनी सारी कमाई उड़ा देते थे, आज वही पैसा दूसरे काम में लग रहा है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। शराबबंदी से पुरुष और महिलाएं दोनों खुश हैं।

सीएम ने अधिकारियों को नीरा का उत्पादन और बिक्री बढ़ाने का भी निर्देश दिया। कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए उपयोगी और स्वादिष्ट होता है। नीरा के संग्रह, बिक्री तथा नीरा के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि इससे जुड़े लोगों के आय की स्रोत सृजित हो सके। शराबबंदी के बेहतर क्रियान्वयन के लिये लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहें। शराब के सेवन से होने वाली हानियों और बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करें। ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिये वैकल्पिक रोजगार सृजन के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि उनका जीवनयापन बेहतर ढंग से चल सके।

राजधानी पटना से 5 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, हरियाणा समेत देश के अन्य शहरों के लोगों को बनाते थे अपना शिकार

डेस्क : राजधानी पटना में पटना और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रुप छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को गिफ्तार किया है। ये सभी पटना में बैठकर हरियाणा व देश के अन्य शहरों में साइबर ठगी करने वाले पांच को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाइपास थानांतर्गत शीतला माता के मंदिर के समीप स्थित एक मकान से आरोपितों को पकड़ा।

पकड़े गये आरोपितों में दो ओडिशा के हैं। साइबर ठगों के पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड के अलावा पासबुक व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

पटना सिटी डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस सभी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जा रही है। साइबर ठगों ने बड़ी कंपनियों के नाम पर फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर इंटरनेट पर अपलोड कर रखा था। लोगों को लोन दिलवाने, बैंकों से संबंधित परेशानियों का हल करने व अन्य तरीकों से वे ठगते थे। जैसे ही उनके पास किसी का कॉल आता, ठग उन्हें एनी डेस्क एप अपलोड करने को कहते थे। फिर उसके जरिये लोगों के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिया करते थे। यह गिरोह ओडिशा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों पर जाकर वहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड रख लेता था। बाद में खाता साइबर अपराधी इस्तेमाल करते थे। इसके बदले खाता देने वालों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह की रकम दी जाती थी। पुलिस बरामद सभी बैंक खातों की जांच कर रही है। वहीं दूसरे के नाम पर ही यह गिरोह सिम कार्ड निकलवाता था ताकि कोई इस्तेमाल न कर सके।

लिंक भेजकर की थी ठगी

हरियाणा रेवाड़ी के रहने वाले वेदप्रकाश ने वहां ठगी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें एक लिंक भेजा गया था। यह दावा किया गया कि लिंक पर टच करने के बाद उन्हें लेन-देन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने लिंक पर टच किया खाते से एफडी के पांच लाख से अधिक निकल गये।

मौसम का हाल : प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में आंधी वारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

डेस्क : प्रदेश में बीते शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा था। पटना सहित कई जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे। राजधानी पटना में शनिवार सुबह मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई। 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि सुबह 9 के बाद आसमान साफ होते ही सूरज के तेवर तल्ख होने लगे। जिस कारण लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हुआ।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी 2 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। यह बारिश मुख्य रूप से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण होगी, जो पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है। भागलपुर, बांका, कटिहार, नवादा, जमुई और मुंगेर जिलों में हल्की वर्षा और तेज हवाओं के चलने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पटना सहित 27 शहरों में बारिश हुई। जिसमें वैशाली में 4.6, बक्सर में 2.4, सिवान में 2.0, आरा में 1.4, छपरा में 1.2, पश्चिमी चंपारण में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि दरभंगा और भागलपुर में हल्के स्तर की बारिश हुई।

रविवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। सोमवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। राज्य में प्री-मानसून सीजन की अवधि 1 मार्च से 31 मई तक रहती है। सूरज के कर्क रेखा की ओर बढ़ने से पारा में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश का अधिकतम पारा 28.9 से 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.1 से 19.4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। सबसे गर्म शहर 33.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा। जबकि 26 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।

बिहार के चर्चित पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने अपनी नई पारी का किया एलान, इस बैनर तले बिहार में करेंगे काम

डेस्क : बिहार में पूर्व IPS सुपर कॉप और सिंघम जैसे नाम से पहचान बनाने वाले शिवदीप लांडे का इस्तीफा पिछले दिनों मंजूर होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि आखिर अब वे आगे क्या करेंगे। जिसपर आज उन्होंने खुद प्रेस-वार्ता का आयोजन कर अपनी नई पारी का ऐलान करते हुए चर्चाओं पर विराम लगा दिया। शिवदीप लांडे 'रन फॉर सेल्फ' के बैनर तले वे बिहार में काम करेंगे।

पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ उनकी पत्नी ममता भी मौजूद रहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कनेक्ट विद शिवदीप ऐप लॉन्च किया। पूर्व IPS के मुताबिक, ये ऐप आज से प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी। शिवदीप लांड ने कहा, 'मेरे पास बहुत ऑप्शन थे। CBI में जा सकता था, लेकिन मेरा मन बेचैन था। मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ, लेकिन आइडेंटिटी बिहार ने दी। मेरी कर्म भूमि बिहार रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपनी मां से पूछा कि मैं बिहार के युवाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं। मां ने मेरा समर्थन किया। पत्नी ने भी मेरा समर्थन किया। दोनों की सहमति के बाद मैंने रिजाइन किया।' पूर्व IPS ने कहा कि मुझे रोज हजारों मैसेज आते हैं। लोग कहते हैं सर, मुझे आपसे मिलना है। आप से अपना दुख दर्द बताना है। इसके बाद मुझे लगा मुझे उनके बीच जाना है। मैं युवाओं से मिलूंगा। मैंने खाकी छोड़ी है। लेकिन मेरे अंदर भी खाकी बसा हुआ है, मेरे ऊपर यूनिफॉर्म नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढकर काम कर रहे हैं। बिहार के युवा उनसे उम्मीद रखते हैं, इसलिए वे बिहार के युवाओं से मिलने के लिए उनके बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम पहले फिट होंगे तभी सबको फिट रख सकते हैं। फिजिकल, मेंटल दोनों तरह से फिट रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पटना से उनका तबादला हुआ था उस समय पटना के युवा उनके लिए रोये थे. इसलिए अब उनके आंसू का कर्ज चुकायेंगे. उन्होंने कहा कि जिस माटी ने मुझे पहचान दी उसके साथ मैं गद्दारी नहीं कर सकता। इसलिए युवाओं के साथ मिलकर बिहार के लिए काम करना है।

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि मेरे पास बहुत सारा ऑप्शन था। सीबीआई में भी जा सकता था लेकिन मेरा मन बेचैन था। मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ है लेकिन मुझे पहचान बिहार ने दी। मेरी कर्म भूमि बिहार रही। जब मैंने अपनी मां से पूछा कि मैं बिहार को युवाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं। तब मां ने भी इसका समर्थन किया। वही पत्नी ने मुझे समर्थन दिया। मां और पत्नी का जब साथ मिला तब मैंने रिजाइन किया।

मुझे बिहार के युवाओं के बीच में जाना है। मुझे रोज हजारों मैसेज आते है। लोग कहते है सर मुझे आपसे मिलना है। आपसे अपना दुख दर्द बताना है। इसके बाद मुझे लगा कि मुझे उनके बीच जाना चाहिए। मैं युवाओं से मिलूंगा। मेरे कर्मभूमि की शुरुआत मुंगेर से हुई थी। इसलिए 4 मार्च को वही से आगे की शुरुआत करूंगा। मैं उसी दिन से मुंगेर से तमाम युवाओं से मिलना शुरू करूंगा। मैंने अपने नौकरी में हमेशा इंसानियत को देखा। धर्म जाति यह कभी मेरे लिए मैटर नहीं किया।

कहा कि मैं जब नौकरी में था तो सीधा लोगों की कंप्लेंट सुनता था। मैं किसी मिडिएटर के जरिए कंप्लेंट नहीं सुना करता था। कनेक्ट विद शिवदीप ऐप आज लॉन्च किया गया। यह ऐप आज से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। मैंने खाकी छोड़ी है लेकिन मेरे अंदर भी खाकी बसा हुआ है। मेरे ऊपर यूनिफॉर्म नहीं है। लेकिन चमड़ी पूरी तरह खाकी बन चुकी है। मीडिया ने पूछा कि आपने खाकी छोड़ी है क्या आने वाले भविष्य में खादी पहनेंगे ? उन्होंने कहा कि अभी मैं युवाओं से मिलने के लिए निकला हूं। पहले घूम-घूम कर उनसे मिलूंगा उसके बाद ही कोई निर्णय लूंगा। हम किसी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित नहीं है। हमारी अपनी विचारधारा है। मैंने वर्दी जरूर छोड़ दी है लेकिन अभी भी खाकी के रूप में ही काम करूंगा।

बिहार विधान मंडल बजट सत्र ; शोक प्रस्ताव के बाद के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

डेस्क : आज शुक्रवार 28 फरवरी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हुई। वहीं सदन में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। उसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी शोक प्रस्ताव के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.

इससे पहले राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा है कि बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएँगी। इसी तरह रोजगार के मामले में भी नीतीश सरकार बड़ा काम करने जा रही है। इस वर्ष चुनाव की घोषणा के पहले रोजगार देने के 34 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में 3 लाख 68 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 28 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए। आने वाले दिनों में और बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे अब 12 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। राज्य में सड़क पुल पुलियो का निर्माण कराया जा रहा। राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना तक पहुँचने का लक्ष्य हासिल किया है। अब इस लक्ष्य को और कम किए जा रहा है।

वहीं बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामा करने पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने जोरदार और सख्त नसीहत दे दी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई राजद सदस्यों ने सरकार के विरोध में हंगामा करना शुरू किया। राजद के भाई वीरेंद्र बार बार अपनी जगह पर खड़े होकर टोका-टोकी करने लगे. वे सीटिंग व्यवस्था को लेकर अपना विरोध जता रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार उन्हें अपनी जगह पर बैठने को कहा. हालाँकि भाई वीरेंद्र जब बार बार टोका-टाकी करते रहे तो स्पीकर खासे गुस्से में दिखे।

स्पीकर जब सदन की कार्यवाही से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ रहे थे तो भाई वीरेंद्र बीच बीच में बोलते रहे। यहां तक कि वे स्पीकर से सदन की नियमावली के तहत काम करने को लेकर भी कोई टिप्पणी कर गए. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने कड़ा प्रतिकार किया. उन्होंने भाई वीरेंद्र को कहा कि हम आपसे ज्यादा नियम-कानून जानते हैं, मर्यादा में रहिए।

पटना के गांधी मैदान में HAM के दलित समागम में उमड़ी भारी भीड़, सीएम नीतीश कुमार भी किए शिरकत

डेस्क : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां अभी से जुट गई है। सभी दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओ को एकजुट किया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से पटना के गांधी मैदान में दलित समागम आयोजित किया गया है। है। इस दलित समागम में सीएम नीतीश कुमार ने मांझी के साथ मंच साझा किया है।

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने किया। वहीं सीएम नीतीश ने अपने संक्षिप्त उद्भोधन में दलित समागम के लिए आयोजकों को बधाई दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं आप सबका नमन करता हूँ। आज पार्टी की मीटिंग हो रही है तो उसके लिए बधाई। मुझे जानकारी मिली तो उसके लिए सभी को बधाई देने आया हूँ। इन्हीं शब्दों के साथ आप को बधाई देकर मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ।

वहीं HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस समागम में दलित और वंचित जातियों के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए दलितों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान को बल मिलेगा। साथ ही वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से इसमें शामिल लोगों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

बता दें हम के दलित समागम में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है। बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं। हाथी और ऊंट पर बैठकर कार्यकर्ता गांधी मैदान में पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दलित समागम में पहुंच चुके हैं, जहां जीतनराम मांझी और उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। गठबंधन के अन्य नेताओं का भी इस दलित समागम रैली में पहुंचने का सिलसिला जारी है।

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र : राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान किया बड़ा एलान, विस चुनाव से पहले मिलेगी 12 लाख को सरकारी नौकरी और 34 लाख को

डेस्क : आज शुक्रवार 28 फरवरी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। वहीं राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएँगी। इसी तरह रोजगार के मामले में भी नीतीश सरकार बड़ा काम करने जा रही है। इस वर्ष चुनाव की घोषणा के पहले रोजगार देने के 34 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में 3 लाख 68 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 28 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए। आने वाले दिनों में और बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे अब 12 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। राज्य में सड़क पुल पुलियो का निर्माण कराया जा रहा। राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना तक पहुँचने का लक्ष्य हासिल किया है। अब इस लक्ष्य को और कम किए जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि 2018 से SC ST के विद्यार्थियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दें रही। ग्राम परिवहन योजना लागू की गई है। अब प्रखंड स्तर पर योजना चलाई जा रही। अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृति योजना दी जा रही है। इसी तरह मुस्लिम समुदाय के मदरसो को सरकारी मान्यता दी जा रही। 2008 से ही क़ृषि रोड मैप चलाए जा रहे। धान गेहूं मक्का की उत्पादिकता काफ़ी बढ़ी है। मछली के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो चुका है। उन्होंने इस वर्ष के केंद्रीय बजट में बिहार के लिए घोषित कई योजनाओं का जिक्र करते हुए इसे बिहार में कृषि, रोजगार, ढांचागत विकास के लिए बड़ा कदम बताया।