बिहार विधान मंडल बजट सत्र ; शोक प्रस्ताव के बाद के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
डेस्क : आज शुक्रवार 28 फरवरी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हुई। वहीं सदन में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। उसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी शोक प्रस्ताव के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
![]()
इससे पहले राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा है कि बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएँगी। इसी तरह रोजगार के मामले में भी नीतीश सरकार बड़ा काम करने जा रही है। इस वर्ष चुनाव की घोषणा के पहले रोजगार देने के 34 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में 3 लाख 68 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 28 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए। आने वाले दिनों में और बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे अब 12 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। राज्य में सड़क पुल पुलियो का निर्माण कराया जा रहा। राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना तक पहुँचने का लक्ष्य हासिल किया है। अब इस लक्ष्य को और कम किए जा रहा है।
![]()
वहीं बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामा करने पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने जोरदार और सख्त नसीहत दे दी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई राजद सदस्यों ने सरकार के विरोध में हंगामा करना शुरू किया। राजद के भाई वीरेंद्र बार बार अपनी जगह पर खड़े होकर टोका-टोकी करने लगे. वे सीटिंग व्यवस्था को लेकर अपना विरोध जता रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार उन्हें अपनी जगह पर बैठने को कहा. हालाँकि भाई वीरेंद्र जब बार बार टोका-टाकी करते रहे तो स्पीकर खासे गुस्से में दिखे।
स्पीकर जब सदन की कार्यवाही से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ रहे थे तो भाई वीरेंद्र बीच बीच में बोलते रहे। यहां तक कि वे स्पीकर से सदन की नियमावली के तहत काम करने को लेकर भी कोई टिप्पणी कर गए. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने कड़ा प्रतिकार किया. उन्होंने भाई वीरेंद्र को कहा कि हम आपसे ज्यादा नियम-कानून जानते हैं, मर्यादा में रहिए।
Feb 28 2025, 18:37