एक्सपायर होने वाली दवाओं को ना किया जाए रिसीव - आयुक्त
देवीपाटन मण्डल, गोण्डा। शुक्रवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा सभी चारों जिलों के डीएम, सीडीओ और मंडलीय अधिकारियों के साथ शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा कमिश्नरेट सभागार में की गयी। आयुक्त ने सभी जिलों में चलाए जा रहे हैं विकास कार्यक्रमों के बारे में सम्बंधित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से प्रगति की जानकारी ली।
आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लाएं।
मण्डलायुक्त ने शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार एवं योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना एवं वितरण समेत सभी प्रकार की स्कॉलरशिप एवं पेंशन स्कीम में सत्यापन आरंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना में भौतिक एवं वित्तीय स्थिति, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन, प्रोबेशन विभाग की योजनाओं, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।
खराब पड़े जरूरी उपकरणों को तत्काल करायें ठीक - आयुक्त
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। उन्होंने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि अस्पतालों में खराब पड़े सभी जरूरी उपकरणों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए। सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर खराब पड़े उपकरणों को ठीक कराकर मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जाए इसमें कोई भी लापरवाही ना बरती जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि दवाओं की आपूर्ति के समय एक्सपायरी डेट पर विशेष ध्यान दिया जाए यदि कोई दवा एक-दो महीने में भीतर एक्सपायर होने वाली हो तो ऐसी दवाओं को रिसीव न किया जाए। आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं का डाटा समय से फीड कर उन्हें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ समय से दिया जाए। इसमें कोई भी हीला हवाली न हो अन्यथा संबंधित के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएमओ इस पर विशेष ध्यान दें।
ई ऑफिस से बढ़ायें कार्यों की दक्षता - आयुक्त
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि वे ई-आफिस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सुधार लाएं और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो में अभी तक कर्मचारियों की डीएससी नही बनी है वे आनलाइन आवेदन करते हुए बनवाना सुनश्चित करें। जिन विभागो में ई आफिस से सम्बन्धित सभी कार्य पूर्ण हो गए है वे कार्य करना प्रारम्भ करें। पेपरलेस कार्य को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। सभी विभागाध्यक्ष इसे प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
राजस्व वसूली बढ़कर लक्ष्य को करें पूरा - आयुक्त
मण्डलायुक्त ने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए राजस्व प्राप्तियां आवश्यक है। विभागीय अधिकारी आवंटित लक्ष्य को कम कराने का प्रयास न करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने एसडीएम तहसीलदारों को निर्देशित किया कि 5 वर्ष के ऊपर के कोर्ट मामलों का निस्तारण कराएं। आईजीआरएस, तहसील दिवस के निस्तारण संतोषजनक सुष्पष्ट तथ्यों के आधार पर करें। ग्रेडिंग का ध्यान रखें। जमीन सबंधी मामलों, विवादों का निस्तारण में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए।
आगामी त्योहारों पर मंडल में हो कानून व्यवस्था सुदृढ - आयुक्त*
आयुक्त ने मंडल की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आम जनमानस में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की भावना को दृढ़ बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि गुण्डों अपराधियों एवं माफियाओं अथवा किसी भी तरह से कानून का उल्लघन करने वालो पर अविलम्ब सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस को और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है। जिससे शिकायतकर्ता को त्वरित समाधान एवं न्याय मिल सके। उन्होंने शिकायतों/प्रकरणों के निस्तारण को प्रभावी बनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि मामलों के तहसील दिवस या थाना दिवसों में जाने से पूर्व ही आवश्यकतानुसार थानों/तहसीलों पर दोनो पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण के दिशा में कार्यवाही की समीक्षा कर ली जाए। जिससे बार-बार एक ही प्रकरण निस्तारण के अभाव में न आता रहे। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों पर पूरे मंडल में कानून व्यवस्था सुदृढ रखी जाए और असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में डीआईजी, अपर आयुक्त, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन, वन संरक्षक देवीपाटन, चारों जिलों के डीएम व सीडीओ, एसपी, अपर निदेशक स्वास्थ्य, सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी
मौजूद रहे।
Feb 28 2025, 17:41