पटना के गांधी मैदान में HAM के दलित समागम में उमड़ी भारी भीड़, सीएम नीतीश कुमार भी किए शिरकत
डेस्क : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां अभी से जुट गई है। सभी दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओ को एकजुट किया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से पटना के गांधी मैदान में दलित समागम आयोजित किया गया है। है। इस दलित समागम में सीएम नीतीश कुमार ने मांझी के साथ मंच साझा किया है।
![]()
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने किया। वहीं सीएम नीतीश ने अपने संक्षिप्त उद्भोधन में दलित समागम के लिए आयोजकों को बधाई दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं आप सबका नमन करता हूँ। आज पार्टी की मीटिंग हो रही है तो उसके लिए बधाई। मुझे जानकारी मिली तो उसके लिए सभी को बधाई देने आया हूँ। इन्हीं शब्दों के साथ आप को बधाई देकर मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ।
![]()
वहीं HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस समागम में दलित और वंचित जातियों के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए दलितों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान को बल मिलेगा। साथ ही वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से इसमें शामिल लोगों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें हम के दलित समागम में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है। बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं। हाथी और ऊंट पर बैठकर कार्यकर्ता गांधी मैदान में पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दलित समागम में पहुंच चुके हैं, जहां जीतनराम मांझी और उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। गठबंधन के अन्य नेताओं का भी इस दलित समागम रैली में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
Feb 28 2025, 17:08