आजमगढ़। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना जारी , चन्द्र शेखर आजाद की शहादत पर निकाला जूलूस
निजामाबाद (आजमगढ़)। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 112 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर तमाम किसान नेताओं ने मिलकर आज चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस को मनाने के लिए जुलूस मार्च निकाला। जुलूस कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट पर स्थित चंद्रशेखर स्मारक तक पहुंचा । वक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने भारत देश को न सिर्फ आजाद कराने बल्कि मजदूर किसानों के नेतृत्व में समाजवादी राज्य का सपना भी देखा। इसके लिए उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन नामक क्रांतिकारी संगठन भी बनाया। आज भी क्रांतिकारियों का सपना अधूरा है देश में मजदूर किसान सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर हैं। देवरिया में ही 112 दिनों से चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति इसका एक उदाहरण है। इस कार्यक्रम में बृजेंद मणि त्रिपाठी ,विकास दुबे ,राजेश आजाद ,मनोज मणि त्रिपाठी , नक, छेद सिंह ,फूलचंद , राम सिंगार , शेर सिंह , श्री राम ,राम प्रकाश सिंह ,कलेक्टर शर्मा ,अशोक मालवीय ,जगदीश यादव ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदन उर्फ बरकत अली ,टाइगर यादव ,महात्मा बजरंगी दास ,जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह, राज मंगल सिंह, एकेश चंद्र मिश्रा ,विवेक कुमार गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे। द्वारा ‌‌‌ बृजेंद्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष -चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति
आजमगढ़: अवैध तमंचा बनाने वाला अभियुक्त तमंचा व तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ गिरफ्तार
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।तहबरपुुुुर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक चन्द्रदीप कुमार हमराही पुलिस बल के साथ तहबरपुर तिराहे पर मामूर थे। वहां उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी कि अवैध असलहा बनाकर विक्रय करने वाले एक व्यक्ति का पता चला है जो इस समय अपने घर पर थाने के खुटिया गांव में अवैध असलहों का निर्माण कर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाने पर सूचना देकर उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को बुलाया गया। पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर छापा मारा गया तो वहाँ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । जिसने पूछने पर अपना नाम लालधारी पुत्र हरगुन बताया। जाँच में अभियुक्त के कब्जे से 05 अदद पूर्ण निर्मित तमंचा .315 बोर, 02 अदद पूर्ण निर्मित पुराना तमंचा 12 बोर व एक अदद मिश कारतूस .315 बोर , 03 अदद अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर (बाडी) व 6 अदद नाल अर्धनिर्मित तथा वैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 167 अदद सामान/औजार (01 अदद ड्रिल मशीन व 10 अदद ड्रिल मशीन का बीट (वर्मा), 02 अदद ड्रिल मशीन का पाना, 01 अदद ग्राइण्डर मशीन व ग्राइण्डर मशीन का रेगमार्क 06 अदद, सरिया काटने का डिस्क 06 अदद, 01 अदद ठीहा मय बाका, 01 अदद 5 किग्रा का बाट, 01 अदद पिलास, 01 अदद बड़ा हथौड़ा, 01 अदद छोटी हथौड़ी व रेती छोटा व बड़ा 06 अदद, 02 अदद सड़सी व 01 अदद आरी, आरी का ब्लेड सही, टूटा कुल 13 अदद, 02 अदद पेचकस, 04 अदद स्प्रिंग, 04 अदद छेनी व 01 अदद सुम्मी, 01 अदद नाल का होल सेट करने वाला ठासा, 05 अदद चूड़ी काटने वाला टप, कील छोटा बड़ा कुल 95 अदद, 01 अदद विजली का बोर्ड मय तार व एक अदद चद्दर लोहे का लम्बाई 52 सेमी व चौड़ाई 18 सेमी) बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तहबरपुुुुर थाने पर मु0अ0सं0 37/25 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत चालान कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मै पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का अकेले कार्य करता हूँ। कई बार असलहा फैक्ट्री व असलहा में जेल भी गया हूँ। कुछ वर्षों सें काम छोड़ दिया था परन्तु रोजी रोटी में दिक्कत होने के कारण पुनः बनाने का काम शुरू कर दिया था। ये सब बनाने का सामान कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेता था। और रात्रि के समय जब सब लोग शो जाते थे तो धीरे धीरे अपने घर में ही बनाने का काम करता था और अच्छे दाम मिलने पर बनाये गये असलहो को बेच देता था।
आजमगढ़ : निजामाबाद अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अपने मांगों के समर्थन में लगाए नारे , जाने क्या हैं मामला
निजामाबाद (आजमगढ़।। सरकार द्वारा अधिनियम 1961 में संशोधन विल 2025 के विरुद्ध अधिवक्ता लाम बन्द हैं। अब वे आर पार की लड़ाई के मूंड में हैं। अधिवक्ताओं ने बैठक कर अदालतों के बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के अधिवक्ता मंगलवार को आंदोलन पर रहे।अधिवक्ताओं ने पुस्तकालय सभागार में साधारण सभा की बैठक की। जिसमें सरकार द्वारा पारित अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन बिल 2025 का अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ राय ने कहा की यह काला कानून अधिवक्ता और बादकारी दोनों के हित में नहीं है। उन्होंने ने कहा कि इस काले कानून के वापस होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कानून वापस होने तक अदालतों के बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात अधिवक्ता एक जुट होकर नारेबाजी करते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के चलते न्यायालयो में काम काज प्रभावित रहा। प्रदर्शन करने वालों में बार के अध्यक्ष मितई यादव , मंत्री चंद्रेश,। पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मनोज कुमार राय,खली कुजमा अंसारी, रामचेत यादव, महेंद्र पांडेय ,श्याम प्रकाश उपाध्याय ,उमेश राय ,रजनीश पांडे ,सचिन पांडेय ,प्रभात राय ,विनोद यादव, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव, मिठाई लाल, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़ : चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 111 वे दिन रहा जारी
निजामाबाद (आजमगढ़)।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के किसानों द्वारा चलाए जा रहा धरना अनवरत 111 वें दिन चलता रहा । धरने का, समर्थन करते हुए अंबेडकर आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक इंसान नीरज अंबेडकर जी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ कृषि है और कृषि को किसान संपादित करता है और किसान को उसके कृषि उत्पादन का लाभकारी मूल्य कृषि के क्षेत्र में , गन्ने की खेती नगदी और लाभकारी मानी जाती है जिसके लिए चीनी मिल की अवधारणा की गई और बैतालपुर देवरिया की चीनी मिल उसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसे बंद किया गया और उसे चालू करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार घोषणा किया गया पर चालू न हो सकी । इसी परिपेक्ष में देवरिया में हमारे किसान 111 दिनों से लगातार लड़ रहे हैं जो किसान हित में बड़ी तपस्या है क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास दुबे ने कहा कि हम पूरे प्रदेश के किसानों को इकट्ठा करने का काम करेंगे जब तक मिल नहीं चालू हो जाती। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल पासवान, जनार्दन कुशवाहा ,नागेंद्र शुक्ला ,अमला सिंह, कोमल यादव ,उत्तेज मिश्रा ,राम प्रकाश सिंह, पन्नालाल पाठक ,राज मंगल सिंह ,राजेश चौहान, राम आधार यादव ,संत राज शर्मा , श्रीकांत शर्मा, अवधेश सिंह ,संजीव शुक्ला ,रामनिवास पांडेय, रामायण गुप्ता ,कमल यादव ,बकरीदन उर्फ बरकत अली पंडित वेद प्रकाश बीरबल यादव, जीसी श्रीवास्तव ,अवधेश सिंह ,रामलाल साहब, राम इकबाल चौहान ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे
आजमगढ़: बसपा की नीतियों एवं बसपा सुप्रीमो के मुख्यमंत्रित्व काल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत -, ओमकार शास्त्री
निजामाबाद (आजमगढ़ ) । बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के सेक्टर कौडिया के बिदावनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैम्प में पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने की मंत्रणा के साथ बसपा सुप्रीमो के दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी। कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री रहे। उन्होंने ने कहा कि हमें गांव गांव घर घर जाकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों व मायावती जी के मुख्यमंत्रित्व काल में हुएं विकास कार्यों को बताने की जरूरत है। भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को जनता जान चुकी है। दिनों-दिन बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से लोग त्रस्त है। इससे लोग निजात चाहते हैं।आज भी लोग बहन जी के कुशल शासन की बात करते हैं। अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार व संचालन मुकेश कुमार ने किया। कैडर कैम्प में जिला कोषाध्यक्ष राशिद , विधानसभा निजामाबाद अध्यक्ष रामपूजन , ध्यानचंद गौतम, ओमप्रकाश प्रजापति , डा0 बाबूराम, सेक्टर अध्यक्ष रबिन्दर कुमार भारती ,जगदीश कुमार ,अरबिन्द कुमार ,निकेलाल , चन्द्र शेखर आदि लोगों ने बसपा के नीतियों की जानकारी दी।। बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर. देवेन्द्र मिश्रा अपने साथियों के साथ सत्य प्रकाश मिश्रा ओमप्रकाश निषाद पन्ना विश्वकर्मा हीरा यादव चन्द्रेश बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
आजमगढ़: जहानागंज में समाधान दिवस डीएम एसपी ने सुनी फरियाद , दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
निजामाबाद (आजमगढ़)। जहानागंज में समाधान दिवस डीएम एसपी ने सुनी फरियाद आजमगढ़।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जहानागंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनीं। आजमगढ़ । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना थाना जहानागंज में आयोजित समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना। और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया । फरियाद आजमगढ़।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जहानागंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनीं। आजमगढ़ । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना थाना जहानागंज में आयोजित समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना। और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
आजमगढ़: पूर्व फौजी की जमीन दिखाने के बहाने ले जाकर की थी हत्या, चार गिरफतार
निजामाबाद (आजमगढ़)। शहर कोतवाली पुलिस ने हीरापट्टी के पास से पठखौली निवासी राजेश पाठक की हत्या के मामले का एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन में खुलासा किया। प्रे स वार्ता में 4 लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। चारों को मीडिया के समक्ष पेश किया गया। 33 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ़ साधू सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुवा प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़, 46 वर्षीय हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़, 20 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर व 22 वर्षीय विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि राजेशचन्द्र पाठक से मैंनें 15 लाख रूपये | उधार लिया था। और अपने साथी हरिकेश चौहान को भी 15 लाख रूपये उधार दिलवाया था। जिसका 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह व्याज दिया करता था। इधर कुछ दिनों से व्याज न दे पाने के कारण राजेशचन्द्र पाठक मुझे व हरिकेश चौहान को पैसा वापस करने के लिए डराते धमकाते थे। तथा बीच बीच में घर जाकर भी भला बुरा कहते। हमलोगों को यह बात बहुत ही खराब लगती थी। बार बार कहने पर कि जल्द ही पैसा वापस कर देंगे, इसपर राजेशचन्द्र पाठक जहाँ कहीं भी मिलते थे भला बुरा कहते थे। इस बात को मैंनें अपने भांजे भोला सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंकी निवासी हरसिंह पुर थाना जीयनपुर व उसके दोस्त चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू पुत्र रामआशीष सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बतायी। इसी बात को लेकर हमलोगों नें मिलकर राजेशचन्द्र पाठक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। दिनांक 7 फरवरी 25 को योजना के तहत हमलोगों नें राजेशचन्द्र पाठक को फोन से प्लाट दिखाने के लिए उकरौड़ा बुलाया। जहाँ पूर्व योजना के तहत भोला सिंह, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू अपने साथी मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्यनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़ व विजय सिंह उर्फ बन्टी सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभूषण सिंह निवासी खेमउपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के. साथ ब्रेजा कार से उकरौड़ा प्लाट स्थल पर पहुँचे। जहाँ राजेशचन्द्र पाठक को पैसा गिनने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को लेकर जीयनपुर की तरफ जाते समय रास्ते में कार में ही चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू , भोला सिंह व मोहम्मद फैसल ने मिलकर नायलान की प्लास्टिक की रस्सी से राजेशचन्द्र पाठक का गला दबाकर मार दिया और शव को छिपाने के दृष्टि से जीयनपुर मोहम्मदाबाद बार्डर के हरदूपुर नहर में फेंक दिया।
आजमगढ़: अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन, लगाए नारे
निजामाबाद (आजमगढ़ ) । जिले के निजामाबाद तहसील में  अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में अधिवक्ताओं ने बैठक किया। बैठक के बाद नारेबाजी करते हुए तहसील से बाहर रोड के किनारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कि प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया । कहा कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ता हित में नहीं है। जिसको लेकर अधिवक्ता लामबंद हैं।
 विधेयक के विरोध में  बार एसोसिएशन  की बैठक संघ के अध्यक्ष मितई यादव की अध्यक्षता में हुई। सरकार द्वारा पारित विधेयक का कड़े शब्दो मे विरोध किया।अधिवक्ता सम्पूर्ण  दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे । अपने हाथों में काली पट्टी बांधे हुए थे। संघ के मंत्री चंद्रेश राम ने कहा कि यह विधेयक अधिवक्ताओं के हित के खिलाफ है । उन्होंने इस विधेयक को अधिवक्ता स्वतंत्रता के लिए घातक है ।इसे तत्काल रद्द करने की मांग जनहित में हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। और वही न्याय प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिवक्ता स्वतंत्रता बेहद आवश्यक है।लेकिन इस संशोधन विधेयक में अधिवक्ताओं के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने ने कहा कि  विधेयक में अधिवक्ताओं के स्वतंत्र अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं। जिससे वे आमजन को न्याय दिलाने में बाधित हो सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि सभी लोग विधेयक का विरोध दर्ज कराएं। और इसके खिलाफ सशक्त विरोध प्रदर्शन भी करें। इसके बाद बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री, और क़ानून मंत्री के नाम ज्ञापन  दिया ।
 इस अवसर पर बार एसोशिएशन के मंत्री चंद्रेश राम , मनोज राय ,देवेंद्र राय, अनिल कुमार, मोहन, कुमार, डॉक्टर शहनवाज ख़ान, लालमन यादव, कमलेश यादव, इशरत हुसैन, महेंद्र पांडेय, राम आसरे चतुर्वेदी, निलेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़: अहरौला के मतलूपुर ग्राम पंचायत को मिली युवा को कमान
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी इसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो गई थी आखिरकार चुनाव का बिगुल बजा और चार प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान के लिए अपने भाग्य को आज माया जिसमें दिवंगत प्रधान रहे गजाधर गुप्ता की पत्नी भामा देवी ने भी अपनी किस्मत कोआजमाया लेकिन जनता का उन्हें सिंपैथी नहीं मिला उन्हें 241 मत से ही संतोष करना पड़ा तो वहीं पहले नंबर पर रहे सच्चिदानंद उर्फ प्रेम सागर मोदनवाल को 811 मत में 504 मत मिले 26 3 मत से आगे निकल कर प्रेम सागर मोदनवाल 28 साल की उम्र में ही मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान बनगए निर्वाचित होते ही कस्बे में ढोल नगाड़े अबीर गुलाल और पटाखे छूटने लगे भारी समर्थकों के साथ प्रेम सागर मोदनवाल आरो संजय सिंह ,एआरो वीर बहादुर यादव , एडियो पंचायतअमरजीत सिंह से निर्वाचित ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र प्राप्त किया और वही ब्लॉक मुख्यालय से ही भारी समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाते घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जमकर मिठाई बाटी गई इस मौके पर विवेक मोदनवाल नितिन मोदनवाल जयप्रकाश जयसवाल मिंटू जायसवाल प्रभु दिन यादव रणविजय यादव सोनू यादव सिंटू जायसवाल दीपक मोदनवाल धर्मेंद्र मोदनवाल आदि लोग रहे
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
( निजामाबाद)आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में सहायक पुलिस अधीक्षक अधीक्षक शुभम अग्रवाल, प्रशिक्षणाधीन आईपीएस प्रशांतराज हुड्डा, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा,व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।