महाकुंभ संपन्न, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों का जताया आभार

डेस्क:–संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ संपन्न हो गया है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने देशभर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इस दौरान रेलवे की ओर से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते करोड़ों श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच पाए। रेलवे की इस उपलब्धि के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां तैनात लोगों से मुलाकात की और महाकुंभ के दौरान किए गए कामों के लिए उनकी सराहना भी की।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन, सीआरपी और जीआरपी ने सभी विभागों में अच्छा काम किया है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एकजुट होकर मेहनत की। ये महाकुंभ हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है। मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं, जिनके नेतृत्व में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा, "दुनियाभर से लोग यहां आए और उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया। रेलवे की तरफ से 13 हजार ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन 16 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया। रेलवे ने करीब साढ़े 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने का काम किया।
Xiaomi 15 ULTRA  दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च


डेस्क:–Xiaomi कंपनी जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी में है। Xiaomi ने स्मार्टफोन 15 ULTRA को लॉन्‍च करने की तारीख पक्की कर दी है। बता दें कि Xiaomi 15 ULTRA सबसे पहले चीन के बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। 27 फरवरी को चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 3 मार्च को लॉन्‍च किया जाएगा।

Xiaomi 15 ULTRA में कई बड़े फीचर जैसे 6000 MAH की बड़ी बैटरी, बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W का चार्जिंग सपोर्ट, क्वाड कर्वड डिस्पले, दमदार SNAPDRAGON 9 ELITE प्रोसेसर और बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 200MP का पेरिस्पोक लैंस, 50MP का मेन, अलट्रा वाईड और टेलिफोटो लैंस मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi 15 ULTRA को 27 फरवरी की शाम 7 बजे चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारत में इस स्मार्टफोन को 2 मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। वहीं भारतीय बाजार में मौजूद Xiaomi 14 Ultra की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।
साइबर अपराध रोकने के लिए Google का नया कदम, अब SMS से नहीं, QR कोड से होगा वेरिफिकेशन

डेस्क:–देशभर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर Google, सिक्योरिटी पर खास ध्यान रखता है। अब Google ने Gmail में प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए QR कोड से वेरिफिकेशन को जल्द लागू करने वाला है। बता दें कि अभी 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन SMS के जरिए किया जाता है। लेकिन अब इस ऑथेंटिकेशन को बंद कर दिया जाएगा। इसके बदले QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लागू किया जाएगा।

Gmail को अधिक सुरक्षित करने के लिए QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग किया जाएगा। यूजर्स को Gmail लॉगिन करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरा से QR कोड को स्कैन करने पड़ेगा, जिससे यूजर्स सुरक्षित तरीके से Gmail को लॉगिन कर सकते है। इस बारे में Gmail के प्रवक्ता रॉस रिचेंडरफर ने जानकारी देते हुए कहा कि SMS से जुड़े बढ़ते दुरुपयोग को रोकने के लिए QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का कदम उठाया गया है।

SMS से आधारित 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरूआत वर्ष 2011 में की गई थी लेकिन अब बढ़ते साइबर अपराध के कारण यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अब इतना सुरक्षित नहीं है। पहले Gmail लॉगिन करने के लिए 6 अंको का OTP आता था उसके आधार पर Gmail लॉगिन किया जाता था। अब सुरक्षा के कारण QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग किया जाएगा।

महाकुंभ में वायु प्रदूषण नियंत्रण का बना रिकॉर्ड,महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

डेस्क:–प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन भी महाकुंभ क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, बावजूद इसके महाकुंभ नगर की आबोहवा प्रदूषित नहीं हुई है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की तरफ से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स से यह बात सामने आई है।महाकुंभ में देश की 60 फीसदी से अधिक आबादी संगम के पावन जल में पुण्य की डुबकी लगाकर चली गई। लाखों चार पहिया वाहन भी यहां रहे। बावजूद इसके महाकुंभ क्षेत्र की आबोहवा सेहत के लिए खराब नहीं हुई है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों से इसे बल मिला है।


केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण कंसल्टेंट इंजीनियर शहीक शिराज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि महाकुंभ के दौरान वायु की गुणवत्ता के मामले में महाकुंभ क्षेत्र ग्रीन जोन में बना हुआ है। उनके मुताबिक, 13 जनवरी पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 67 था। इसी तरह 14 जनवरी मकर संक्रांति को 67, 29 जनवरी मौनी अमावस्या को 106, 03 फरवरी बसंत पंचमी को 65 और 12 फरवरी माघी पूर्णिमा को 52 रहा है। गौरतलब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के अंदर अच्छा माना जाता है और 100 से 150 के बीच मॉडरेट। इस तरह महाकुंभ में केवल मौनी अमावस्या की हवा की गुणवत्ता थोड़ी सी मॉडरेट थी। इसके अलावा सभी दिनों हवा की गुणवत्ता अच्छी रही है। महाकुंभ के दौरान 42 दिन पूरा क्षेत्र ग्रीन जोन में रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ आने के लिए अभी भी आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का भी रेला है, बावजूद इसके लगातार 42 दिन से शहर वायु की गुणवत्ता को लेकर ग्रीन जोन में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकृत ऐप समीर में दर्ज देश के विभिन्न शहरों की जनवरी और फरवरी के महीने की वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट के तुलनात्मक आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान महाकुंभ की स्थिति चंडीगढ़ से भी बेहतर रही है। पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को चंडीगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 , 14 जनवरी मकर संक्रांति को 264, 29 जनवरी को 234, 3 फरवरी बसंत पंचमी को 208 और 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को 89 था।

महाकुंभ के समय वायु प्रदूषण में इस नियंत्रण की वजह नगर निगम प्रयागराज की नियमित मॉनिटरिंग और इस बार की गई कई पहल मानी जा रही है। नगर निगम प्रयागराज के अवर अभियंता राम सक्सेना बताते हैं कि वायु प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए नगर निगम ने 9,600 कर्मियों को काम में लगाया। इसके अलावा, 800 से अधिक स्वच्छता कर्मी भी पूरे समय सक्रिय रहे। वॉटर स्प्रिंकलर से लगातार पानी का छिड़काव उन इलाकों में किया गया, जहां वायु प्रदूषण की संभावना थी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा रात में शहर की सड़कों की धुलाई की जाती रही। जल निगम से 10 हजार लीटर के 8 बड़े और तीन हजार लीटर के 4 छोटे पानी के टैंकर लिए गए। शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल एमएनआईटी चौराहा तेलियरगंज, झूंसी आवास विकास और नगर निगम कार्यालय में तीन जगहों पर एंटी पलूशन सेंसर लगाए गए, जहां प्रतिदिन स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव होता रहा।

Source: Social Media
गिनीज बुक में दर्ज होगा महाकुंभ का स्वच्छता अभियान

डेस्क:–चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मेले में एक समय में 12,000 से 15,000 सफाई कर्मियों का एक जगह पर इकट्ठा होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने आगे कहा कि एक मेले में एक ही समय में 12,000 से 15,000 लोगों का एक साथ काम करना बड़ी बात है, यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

4 घाटों पर तीन से चार हजार सफाई कर्मी हैं और हमारी चार टीम लगी हुई हैं और वो चेक कर रही हैं। हमें यहां पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से आउटर अपॉइंट किया गया है। हर सफाई कर्मचारी को क्यू आर कोड दिया गया और उसको स्कैन किया जाएगा। हम गिनती करके गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों को अपनी फाइनल रिपोर्ट देंगे। जिससे ये मालूम हो जाएगा कि कुल कितने लोगों ने एक साथ काम किया। महाकुंभ में 60 से 65 करोड़ लोग एक साथ आए हुए हैं। 12 से 15 हजार लोगों का एक साथ काम करना ये भी बड़ी उपलब्धि है।

वहीं, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सनातन संस्कृति का यह पावन पर्व महाकुंभ सामाजिक एकता का कुंभ है। स्वच्छता का कुंभ है। पर्यावरण संरक्षण का कुंभ है। ऐसे अनेक प्रकार के संदेश इस महाकुंभ के पावन अवसर पर गए हैं। एक तरफ जहां लोग आस्था लेकर के मां गंगा, जमुना, सरस्वती में पवन डुबकी लगा रहे हैं और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लेकर के जा रहे हैं। निश्चित रूप से इस सकारात्मक ऊर्जा से पूरे समाज, पूरे देश और पूरे विश्व के अंदर एक सामाजिक परिवर्तन होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया तो स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठाई। तमाम विरोधियों ने कहा कि पीएम मोदी के पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? लेकिन आप कल्पना कीजिए कि इस मुहिम से देश के करोड़ों जो निर्धन गरीब परिवार थे उनको बहुत बड़ी राहत मिली है। स्वच्छ भारत मिशन के अभियान से जो अनेक प्रकार के सैकड़ों प्रकार की संक्रामक बीमारियां थी, उनका उन्मूलन हुआ है।
ममता बनर्जी का महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताना मिलिंद परांडे ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर तुष्टीकरण और राजनीतिक हितों के लिए इस तरह के बयान दे रहे

डेस्क:–पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है और महाकुंभ पर अन्‍य व‍िपक्षी नेताओं के विवादित बयानों पर विश्व हिंदू परिषद के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर तुष्टीकरण और राजनीतिक हितों के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।

जब इस कुंभ में 60 करोड़ से अधिक हिंदुओं ने भाग लिया है, तो ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। यह हिंदू-सनातन का अपमान है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक एकत्रीकरण है। करोड़ों लोग एक जगह पर आ रहे हैं। पूज्य संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं। पर्यावरण की दृष्टि से यहां पर बहुत प्रयोग हुए हैं।

बागेश्वर धाम से पीएम मोदी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने सच बात कही है। इसमें दिखाई देता है भारत के अंदर कुछ शक्तियां इसमें राजनीतिक दल भी हैं, जो हिन्दुओं को आगे नहीं आना देना चाहते हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मातृभाषा के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही बात है। हम लोगों को मातृभाषा में ही बात करनी चाहिए। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से दूर रखे जाने पर उन्होंने कहा कि हिन्दू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में रखना हिन्दुओं के साथ भेदभाव है। हिन्दुओं का मंदिरों का नियंत्रण रखना चाहिए।
Nothing के नए स्मार्टफोन 3a और 3a Pro, 4 मार्च को होंगे लॉन्च

डेस्क:–स्मार्टफोन कंपनी निर्माता Nothing नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी दो स्मार्टफोन Phone 3a और Phone 3a Pro को 4 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी 5000 mah की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50 MP का टेलीफोटो लैंस मिल सकता है।

Nothing अपने स्मार्टफोन में अलग लुक देने के लिए जानी जाती है। 3 मार्च को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में भी बेहतर लुक दिया जा सकता है। वहीं फीचर की बात करें तो 6.77 इंच का Amoled डिस्पले मिलने की संभावना है जो 120 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में दमदार Snapdragon 7s प्रोसेसर और कैमरा की बात करें तो 50 MP का मेन कैमरा और अलट्रा वाईड में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 32 MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

Nothing के 3a और 3a Pro के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत लगभग 30,000 हजार से शुरू हो सकती है। वहीं  3a Pro की शुरूआती कीमत लगभग 40,000 हजार से शुरू हो सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन में 8 GB और 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलने की संभावना है।

Apple  जल्द ही लॉन्च करेगा MacBook Air को , MacBook Air में नया दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद


डेस्क:–Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhone 16E को बाजार में लॉन्च किया था। अब Apple बाजार में एक और प्रोडेक्ट उतारने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि Apple अब MacBook Air को जल्द ही लॉन्च कर देगा। नया MacBook Air कई मायनों में खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें M4 चिपसेट, नया दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

MacBook Air में कई नए फीचर मिलने की उम्मीद है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी MacBook Air के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। उम्मीद है कि MacBook Air में दो 13 और 15 इंच के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं डबल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट, M4 चिपसेट और कई बड़े फीचर मिलने की उम्मीद है।

Mark Gurman ने सोशल मीडिया प्लेट्फार्म एक्स पर लिखा कि Apple जल्द ही MacBook Air को लॉन्च करने वाला है साथ ही कंपनी ने रिटेल, सेल्स और मार्केटिंग टीमों को तैयार करना शुरू कर दिया है।

केंद्रीय बजट 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर किया जोरदार प्रहार
डेस्क:–वाराणसी में रविवार को केंद्रीय बजट 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। लेकिन, अखिलेश यादव मायूस हैं। वह तब भी मायूस थे, जब सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। केंद्रीय बजट इतना अच्छा है फिर भी उन्हें मायूस होना है, तो मायूस होते रहिए।

महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "मेरा मानना है कि ये वही लोग हैं, जो कभी हिंदू धर्म और सनातन धर्म को 'कोरोना', 'वायरस' या 'बैक्टीरिया' कहते थे। हकीकत यह है कि इनके दिमाग में नकारात्मकता भरी हुई है।

तेलंगाना सुरंग ढहने की घटना को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सरकार संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है। सुरक्षित बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए तेलंगाना सरकार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

काशी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 में 30 लाख पर्यटक काशी पहुंचे थे। 2024 में 11 करोड़ जनता काशी पहुंची।

आजादी के बाद 2023 तक आगरा के ताजमहल में सबसे ज्यादा पर्यटक जाते थे। लेकिन, अब अयोध्या में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर क‍िए पोस्ट में लिखा, "आज कमिश्नरी ऑडिटोरियम वाराणसी में केंद्रीय बजट 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में सम्मिलित हुआ और उपस्थित विद्वतजनों को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाला है तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में यह बजट सशक्त समृद्ध समरस और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।"
एस जयशंकर ने काजीरंगा सफारी से असम को दिलाई अंतर्राष्ट्रीय पहचान

डेस्क:–विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिशन प्रमुखों और 45 देशों के राजदूतों के साथ 25 फरवरी से गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन से पहले सोमवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा "मैं पर्यटकों की बढ़ती संख्या देखकर बहुत खुश हूं। हम एडवांटेज असम के लिए यहां हैं। इसके बाद हम गुवाहाटी जा रहे हैं। हम असम और पूर्वोत्तर राज्यों को और अधिक पहचान दिलाना चाहते हैं। अधिक पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय रुचि, अधिक निवेशक लाना चाहते हैं। इसलिए यह एक बहुत अच्छी दिशा है और इसे सुबह-सुबह देखना बहुत अच्छा है। यह दिन की शानदार शुरुआत है।"

मीडिया द्वारा की गई इस टिप्पणी पर कि काजीरंगा में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं, उन्होंने कहा कि "हां, मुझे पता है। वे मुझे बता रहे थे कि हम पहले ही तीन लाख को पार कर चुके हैं। यह एक अच्छा रुझान है। यहां तक कि प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि हमें हर राज्य का दौरा करना चाहिए क्योंकि हमारे पास प्राकृतिक और रचनात्मक पर्यटन दोनों की प्रचुरता है।

अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए, तिमोर-लेस्ते के प्रतिनिधि ने कहा कि "हाथी, गैंडे और बाघ जैसे जंगली जानवरों को देखने के लिए इस काजीरंगा पार्क का दौरा करना एक सौभाग्य था। इसलिए मुझे लगता है कि यह आपके असम राज्य की संभावनाओं में से एक है, जो भारत दुनिया को दे सकता है। इस यात्रा से मैं वास्तव में आनंद ले रहा हूं। मैं प्रकृति से क्या सीख सकता हूं? जंगली जानवर हमें शांति के बारे में सिखाते हैं। गैंडे हाथी के साथ कैसे रह सकते हैं। वे दोनों आक्रामक हैं, लेकिन वे एक साथ रह सकते हैं।"

एक अन्य प्रतिनिधि ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि "मैं विदेश मंत्री और असम के अधिकारियों को हमें कुछ ऐसा देने के लिए धन्यवाद देता हूं जो भारत से आजीवन स्मृति के रूप में रहेगा। हम नई दिल्ली में रहते हैं। लेकिन अब हमें असम और प्राकृतिक सुंदरता को देखने और इस प्राकृतिक सुंदरता में डूबने का अवसर मिला है। मैं यहां के जानवरों की लंबी आयु की कामना करता हूं।''

'एडवांटेज असम' असम सरकार द्वारा सबसे बड़ी निवेश प्रोत्साहन और सुविधा पहल है, जो राज्य के भू-रणनीतिक लाभों और एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में इसकी क्षमता पर प्रकाश डालती है। असम रणनीतिक रूप से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित है, जो पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। यह राज्य अपने हरे-भरे चाय बागानों और पेट्रोलियम संसाधनों के लिए प्रसिद्ध है और अब कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में विविधता ला रहा है।