महाशिवरात्रि को लेकर आज राजधानी पटना में बदला रहेगा यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों और मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। चारों ओर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारे लग रहे है। इधर राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री शिरकत करेंगे।
वहीं खाजपुरा शिव मंदिर में कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नेहरू पथ पर राजाबाजार फ्लाईओवर के नीचे डुमरा चौकी से जगदेवपथ मोड़ तक किसी तरह की गाड़ियां नहीं चलेंगी। दोपहर तीन बजे से मंदिर में कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंध जारी रहेगा। इस दौरान नेहरू पथ पर राजाबाजार फ्लाईओवर पर वाहनों का परिचालन होता रहेगा। रूकनपुरा से चिड़ियाखाना की ओर जाने वाली नगर सेवा और सिटी बसों का संचालन फ्लाईओवर के ऊपर से होगा।
ट्रैफिक डीएसपी-3 अजित कुमार ने बताया कि दीघा से एयरपोर्ट, सगुना से राजाबाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। आपातकालीन वाहनों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। महाशिवरात्रि पर खाजपुरा शिव मंदिर में भव्य आयोजन होता है। इसको लेकर बुधवार की दोपहर तीन बजे से राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे से डुमरा चौकी से जगदेवपथ मोड़ तक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान नेहरू पथ में जगदेव पथ मोड़ से हवाई अड्डा, आयकर गोलम्बर, पटना जंक्शन की ओर आने वाले वाहनों को जगदेव पथ मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। वाहन फुलवारीशरीफ जेल मोड़ होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
नेहरू पथ से दीघा, राजीव नगर, एजी कॉलोनी की ओर जाने वाली गाड़ियों को पाया नंबर-4 के समीप आंबेडकर पथ मोड़ से आंबेडकर पथ की ओर और डुमरा चौकी पूरब से पश्चिम जाने वाले वाहनों को डुमरा चौकी से हवाई अड्डा पश्चिमी गेट की ओर भेज दिया जाएगा। नेहरू पथ पूरब से पश्चिम आशियाना, दीघा की ओर जाने वाली गाड़ियां राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए रूकनपुरा से रूपसपुर पुल के नीचे से यू-टर्न लेकर रूकनपुरा से फ्लाईओवर नीचे से आंबेडकर पथ जा सकेंगी, जबकि आशियाना दीघा रोड से नेहरू पथ में पश्चिम व पूरब की ओर जाने वाले वाहन आशियाना दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस मोड़ से आंबेडकर पथ होते हुए जगदेवपथ मोड़ के पास नेहरू पथ अथवा जगदेवपथ से फुलवारी जेल मोड़ होते हुए आगे का सफर पूरा कर सकेंगे।












Feb 26 2025, 15:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k