पूर्वांचल और दक्षिणआंचल डिस्कॉम का निजीकरण कर आरक्षण समाप्त करने की तैयारी*
![]()
संत कबीर नगर दिनांक 23 फरवरी 2025 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा संत कबीर नगर द्वारा विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सहयोग सदन संत कबीर नगर के प्रांगण में किया गया जिसमें प्रमुख बिंदु विद्युत विभाग के निजीकरण मुख्यतः पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन रहा एवं इसमें सभी वक्ताओं द्वारा बताया गया कि निजीकरण होने के बाद किस प्रकार उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान भाइयों को महंगी दरों पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी जिस प्रकार महाराष्ट्र उड़ीसा गुजरात अन्य प्रदेशों में जहां पर निजीकरण पूर्व में किया जा चुका है विद्युत महंगी दरों पर दी जा रही है और प्रदेश की लगभग 62 प्रतिशत गरीब उपभोक्ता लालटेन युग में चले जाएंगे और किसान भाइयों को नलकूप का मुफ्त मिलने वाला लाभ समाप्त कर दिया जाएगा ।
सरकार चाहती है कि धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए और इसी क्रम में सरकार सभी सरकारी संस्थाओं को धीरे-धीरे बेच रही है क्योंकि निजी कंपनियां कहीं भी आरक्षण का लाभ नहीं देती हैं तो जो भी सरकारी कंपनी बिकेगी जिसका निजीकरण किया जाएगा उसमें आरक्षण स्वतः समाप्त हो जाएगा किसी प्रकार का लाभ किसी गरीब को नहीं मिलेगा अमीरों की सत्ता अमीरों के हाथ में रहेगी और अमीर अधिक अमीर होता जाएगा गरीब व्यक्ति और गरीब होता चला जाएगा जो व्यक्ति आज ₹3 यूनिट का भुगतान नहीं कर पा रहा है वह उड़ीसा और महाराष्ट्र की तर्ज पर 15से 16 रुपए यूनिट का भुगतान कैसे करेगा यह भी एक यक्ष प्रश्न है।
किसी भी प्रदेश में निजीकरण होने के बाद किसी प्रकार का कोई आमूल चूल परिवर्तन नहीं किया गया जो व्यवस्थाएं सरकारी कंपनियां चल रही थी वही व्यवस्थाएं अभी चल रही है उससे भी दर से बदतर हालत हो गए हैं विद्युत सुधार गोष्ठी में उपस्थित जनपद अध्यक्ष धनंजय सिंह द्वारा अपना संबोधन प्रमुखता से दिया गया।
आज की गोष्ठी में प्रमुख रूप से राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन के जनपद अध्यक्ष ई धनंजय सिंह शाखा सचिव ई भानु प्रताप चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार , ई के न शुक्ला, ई के एल यादव, ई लक्ष्मण मिश्रा, ई मनोज कुमार, ई हरीश मिश्रा, ई अभय सिंह, ई अमित सिंह, ई चंद्रभूषण, ई मिथिलेश शाह, ई गुलाब यादव , ई फरमान अली , ई बेचन प्रसाद, ई इंद्रेश गुप्ता, ई वैष्णो सिंह व जनपद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Feb 24 2025, 18:47