हथसारगंज में होलसेल डालडा व्यापारी को मारी गोली
हाजीपुर
रविवार का रात 8 बजे अपराधियों ने एक तेल एवं डालडा होलसेलर को गोली मार दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास हुआ। रविवार की रात करीब 8 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराधियों ने करीब 4 राउंड फायरिंग के बाद नाका नंबर तीन की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल होलसेल विक्रेता को जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घायल गोपाल कृष्ण एवं उनके कर्मी अजय कुमार हैं।
दो बाइक पर सवार अपराधियों ने होलसेल दुकानदार पर 4 राउंड फायरिंग की
घटना के संबंध में बताया गया कि गोपाल कृष्ण रविवार को गुदरी बाजार स्थित अपनी होलसेल दुकान बंदकर कर्मी एवं एक अन्य दुकानदार अजय कुमार के साथ बाइक से घर लौटे रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार पर 6 अपराधियों ने हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास फायरिंग दुकानदार गोपाल कृष्ण के उपर फायरिंग कर दी। गोपाल कृष्ण के कमर के पास गोली लगी, जबकि साथ बाइक पर बैठे कर्मी की अंगुली में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली से घायल होलसेल विक्रेता फिलहाल खतरे से बाहर हैं। घायल गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। अपराधी हमसे पैसा मांगता तो पैसा भी अपराधियों को दे देते। बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
घटना की सूचना पर सदरएसडीपीओ व्यापारी से मिलने अस्पताल पहुंचे
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हथसारगंज मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात करीब 10:30 बजे घायल व्यापारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। गोली चलने की सूचना पर सदर सीडीपीओ ओम प्रकाश भी व्यापारी से मिलने अस्पताल में पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस दौरान चंद्रभूषण शुक्ला और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Feb 24 2025, 16:24