नगर विकास मंत्री ने वाराणसी से निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को वाराणसी से वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सफाई, जलापूर्ति, कूड़ा प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि, महाकुंभ, होली और स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने कहा कि सभी नगर निगमों और निकायों को महाशिवरात्रि और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिवालयों के पास साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही, महाकुंभ के मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण वहां की सफाई, सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई और कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नगर विकास मंत्री ने सफाई, जलापूर्ति, शौचालय सफाई और कूड़ा प्रबंधन के लिए सभी निकायों को मैन और मशीन का समुचित उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शिकायत पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की साफ-सफाई, जलापूर्ति, शौचालय सफाई और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए निकायों को निरंतर निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों के साथ मोबाइल और पोर्टेबल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी निकायों को विशेष निर्देश दिए गए कि वे सफाई कार्यों को प्राथमिकता देते हुए बेहतर प्रबंधन करें ताकि सर्वेक्षण में अच्छे परिणाम हासिल किए जा सकें। उन्होंने सभी निकायों से कहा कि स्वच्छता से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नगर निगम और अन्य निकायों के मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए। पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए और अवैध पार्किंग को रोका जाए। इसके साथ ही, गोवंश के संरक्षण के लिए गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाए और उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
नगर विकास मंत्री ने प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और सभी निकायों से कहा कि वे प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जूट बैग और कपड़ों के बैग जैसे विकल्पों का उपयोग बढ़ावा दिया जाए।
समीक्षा बैठक में प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों के नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित थे, और सचिव अनुज कुमार झा ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Feb 23 2025, 19:44