ममता बनर्जी के कुंभ पर दिए गए बयान को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश, कहा-उनका राजनीतिक पतन तय
![]()
डेस्क : बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों महाकुंभ को लेकर बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ है। उनके इस बयान को लेकर जहां राजनीति जारी ही वहीं कुंभ यात्रियों में भी आक्रोश है।
अलग-अलग जिला से कटिहार जंक्शन होकर कुंभ यात्रा करने वाले यात्री इसे सनातन पर अटैक कहते हुए आने वाले समय में उनकी राजनीतिक पतन की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ यात्री इसे राजनीतिक तुष्टीकरण से जोड़कर देखते हुए इसे ओछा बयान बता रहे हैं।
कटिहार जंक्शन से अलग-अलग ट्रेनों से प्रयागराज महाकुंभ यात्रा कर रहे यात्रियों के माने तो व्यवस्था को लेकर शिकायत पर कोई भी नेता कुछ कह सकते हैं मगर किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ को ही मृत्यु कुम्भ कह देना समझ से परे है। बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए इस बयान का क्या मायने हैं और कुम्भ के यात्रा कर रहे यात्री इस बयान को किस तरह से देख रहे हैं।
कटिहार से श्याम
Feb 23 2025, 10:22