*सीएम ने दी लखीमपुर खीरी को सौगात, 1622 करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास*

राम आशीष गोस्वामी
लखीमपुर खीरी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी में 1622 करोड़ रुपये की लागत वाली 373 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया और इसे 'छोटी काशी' के रूप में विकसित करने के लिए सरकार के प्रयासों को समर्थन दिया। मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी को अब पिछड़ा जनपद न मानते हुए इसे 'सोना उगलने वाली धरती' करार दिया, जो अब विकास की नई राह पर चल पड़ा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा, "लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं रह गया है। यह विकास की ओर अग्रसर हो चुका है और यहां अब 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इनमें गोला गोकर्णनाथ मंदिर का कॉरिडोर, बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा स्थापित देश का पहला पीएलए प्लांट (बायो प्लास्टिक निर्माण), और कुम्भी में 2850 करोड़ रुपये के प्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास शामिल है।"
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की भूमि अत्यधिक उर्वर है और यहां रोजगार के कई नए अवसर पैदा होंगे। सरकार का उद्देश्य लखीमपुर खीरी के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है, ताकि यह जनपद प्रदेश के अग्रणी विकासशील क्षेत्रों में शामिल हो सके।
बाढ़ की समस्या पर सरकार की गंभीर पहल
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी में बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले कई दशकों से जटिल बनी हुई थी, लेकिन अब सरकार ने इस पर ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बाढ़ बचाव उपायों और नदी चैनलाइजेशन की दिशा में काम करने की बात कही, जिससे इस क्षेत्र के किसानों और नागरिकों को राहत मिलेगी।
रेल कनेक्टिविटी और पर्यटन पर जोर
सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए रेलवे लाइन को लेकर किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बहराइच-मैलानी रेलवे लाइन पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देगा और विकास के नए मार्ग खोलेगा।
थारू जनजाति की संस्कृति का संरक्षण
मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति की संस्कृति को संजोने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इन बहनों ने अपनी पारंपरिक कला और उत्पादों को बढ़ावा दिया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस प्रयास को मान्यता दे चुके हैं।
आवास और दुकानों के पुनर्विकास के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गोला गोकर्णनाथ के पावन मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के दौरान विस्थापित हुए परिवारों के लिए आवास और दुकानों के पुनर्विकास के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य किसी को भी उजाड़ना नहीं, बल्कि विकास के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाना है।"
योगी ने शिव मंदिर में की पूजा अर्चना
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्व विधायक अरविंद गिरि (स्मृतिशेष) को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि लखीमपुर खीरी की इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कृषि और पर्यटन क्षेत्र में सुधार होगा और नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लखीमपुर खीरी जल्द ही उत्तर प्रदेश के सबसे विकसित जिलों में से एक बनेगा। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Feb 22 2025, 16:12