पटना जिले के दौरे का साथ सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का हुआ समापन, जिले को मिले 1404.84 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का बीते शुक्रवार को पटना जिले के दौरे के साथ समापन हो गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पटना जिले को 1404.84 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। इसमें 845.43 करोड़ लागत की 387 योजनाओं का उद्घाटन और 559.41 करोड़ लागत की 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की।
![]()
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि जेपी गंगा पथ का विस्तार पश्चिम में कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु और पूर्व की ओर मोकामा के राजेंद्र सेतु तक किया जाएगा। इस पथ की लंबाई 139 किलोमीटर हो जाएगी। अब-तक इसे कोईलवर से करजान (बख्तियारपुर) तक ही बनना था। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान इसके विस्तार का निर्देश दिया।
मालूम हो कि जेपी गंगा पथ पहले चरण में दीघा से दीदारगंज के बीच बना है, जिसकी कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर है। इसके निर्माण में 3831 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दूसरे चरण में इसका दीघा से कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान मनेर के शेरपुर में जेपी गंगापथ परियोजना (दीघा-शेरपुर-बिहटा) के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना की लंबाई 35.65 किमी होगी और इसकी अनुमानित लागत 6495.79 करोड़ रुपये होगी। दीघा से शेरपुर होते हुए सादिकपुर तक लंबाई 18 किमी होगी, जो एलिवेटेड पथ होगा। सादिकपुर से बिहटा (कोईलवर पुल तक) की लंबाई 17.65 किमी होगी। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी। इस परियोजना की लंबाई 82.5 किमी होगी। इसके तहत 1103 करोड़ रुपये की लागत से दीदारगंज से अथमलगोला तक 42 किमी (फोरलेन) तथा 250 करोड़ रुपये की लागत से अथमलगोला से मोकामा तक 42.5 किमी सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी योजना है, कार्य को तेजी से पूर्ण करें।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री सबसे पहले बाढ़ के बेढ़ना में पंचायत सरकार भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेढ़ना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, निरंतर हर क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है। बिहार आगे बढ़े, हमारी यही चाहत है। इसके बाद सीएम ने दनियावां के ग्राम तोप में जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए तालाब, सीढ़ीघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान का उद्घाटन किया।
11 hours ago