पीडीए की जागरूकता से घबराई भाजपा सरकार ने बजट में की अनदेखी :नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट में समाज के कमजोर वर्गों,पिछड़ों,दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यक समाज एवं महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों को निराश किया है। घोषित बजट में किसानों की आय बढ़ाने, रोजगार देने,पिछड़ो, दलितों के विकास की विशेष योजनाओं को लागू करने, आदिवासी,अल्पसंख्यक समाज सहित महिलाओ की सुरक्षा के लिये कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है।
![]()
सपा नेता, प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में पीडीए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गाँव गाँव एवं मुहल्लों में गोष्ठीयां आयोजित कर संविधान एवं लोकतंत्र बचाने के लिये संकल्प दिलाने एवं भाजपा सरकार की नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों के प्रति आम जन को जागरूक किया जा रहा है। पीडीए जागरूकता अभियान मेंभारी संख्या में लोंगो की भागीदारी इस बात का सबूत है कि लोग भाजपा से ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 2027के चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक सीटे समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगी।
Feb 21 2025, 20:15