केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा तंज, कहा-तेजस्वी सीएम बनने का बस ख्वाब देखते रहें

डेस्क : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आज शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बस ख्वाब देखते रहें, लेकिन मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को यह तक पता नहीं कि अपराध क्या होता है। सिर्फ आंकड़े जारी करने से कुछ नहीं होता।

मीडिया द्वारा तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे है के सवाल पर ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा, "पत्रकार जी, आप भी रात में सपना देख लीजिए और सपने में ही पूरे देश का शासन कर लीजिए। लेकिन सुबह उठने के बाद हकीकत क्या होगी, यह आपको खुद ही पता चल जाएगा। सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है, इसलिए तेजस्वी यादव को भी सपने देखने दीजिए।"

उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव जी, जरा अपने पिता के समय को याद कर लीजिए। तब क्या होता था, अपहरण के पैसे कहां जाते थे, यह भी याद कर लीजिए। मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि आप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। आपको पहले ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए।"

तेजस्वी यादव द्वारा 'प्रगति यात्रा' को 'दुर्गति यात्रा' कहे जाने पर ललन सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव के माता-पिता ने कभी कोई काम नहीं किया, इसलिए उन्हें प्रगति का मतलब ही नहीं पता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और जो भी काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा कर रहे हैं। यही असली प्रगति यात्रा है।"

वहीं दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर ललन सिंह ने कहा, "कांग्रेस को किसी भी बात पर आपत्ति हो सकती है। उन्हें लगता है कि सिर्फ उनके परिवार की महिलाएं ही शासन कर सकती हैं, आम महिलाएं नहीं।" वहीं राहुल गांधी द्वारा मायावती के इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव न लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा, "यह तो राहुल गांधी और मायावती ही बेहतर बता सकते हैं। इससे बीजेपी को फायदा होगा या नहीं, यह मायावती ही जवाब देंगी।"

हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने घर में की छापेमारी, करोड़ो रुपये नगद बरामद

डेस्क : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने हवाला कारोबारी के यहां छापेमारी कर एक करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद किया है। पुलिस को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने हवाला कारोबारी को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के पिपरपाती मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और हवाला कारोबारी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये बरामद किए। यह रकम राजस्थान के सुनील शर्मा के पास से बरामद की गई, जो यहां किराए के मकान में रहकर हवाला का अवैध कारोबार चला रहा था।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को जब इस हवाला नेटवर्क की सूचना मिली तो तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को नोटों के कई बंडल मिले, जिन्हें गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी। सबसे बड़ी बात यह है किइतनी रकम देखकर पुलिस भी चौंक गई। अब गिरफ्तार आरोपी सुनील शर्मा से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध लेन-देन से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हवाला के जरिए यह पैसा बिहार से दूसरे राज्यों तक भेजा जा रहा था। ऐसे में हवाला के इस गोरखधंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह पैसा किस उद्देश्य से लाया गया था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

शिक्षा विभाग के एसीएस का बड़ा फैसला, अब यह कर्मी नहीं करेंगे स्कूलों का निरीक्षण

डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव कार्यभार संभालने का बाद से शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई अहम फैसले ले रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा के कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त तथा बाहरी स्रोत (आउटसोर्स) से कार्यरत कर्मी अब स्कूलों का निरीक्षण नहीं करेंगे। इन सभी को निरीक्षण कार्य से मुक्त कर दिया गया है।

दरअसल इनके द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा करने के कारण विभाग ने यह फैसला किया है। विभाग ने साफ किया है कि अब स्कूलों के निरीक्षण का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) समेत छह अधिकारी ही करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि निरीक्षण की गुणवत्ता तथा उपयोगिता बढ़ाने के लिए इसमें बदलाव किया गया है। अपने पत्र में भी उन्होंने इसका जिक्र किया है कि जिला शिक्षा कार्यालयों में संविदा अथवा आउटसोर्स के पदाधिकारियों-कर्मियों से प्राप्त निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा में यह पाया गया कि वे लगभग फर्जी हैं। स्थानीय जांच में उनकी निरीक्षण रिपोर्ट और स्थल की स्थिति में काफी भिन्नता पायी गयी है। साथ ही उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी सचेतता और संवेदनशीलता की कमी पायी गयी है। इसलिए इन सभी को निरीक्षण कार्य से मुक्त किया जाता है।

जिलों को साफ किया गया है कि किन विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है, इसका निर्धारण अपर मुख्य सचिव (एसीएस) करेंगे। निरीक्षण के एक दिन पहले रात नौ बजे मोबाईल पर उस विद्यालय की सूचना संबंधित पदाधिकारी को दी जाएगी। निरीक्षण के बाद वह अपनी रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

विभाग ने यह भी कहा है कि संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण की सूचना को पूर्ण रूप से गोपनीय रखेंगे। निरीक्षण के दिन विद्यालय के किसी भी शिक्षक अथवा शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी-कर्मी को बिना बताये वे विद्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे। सभी निरीक्षण औचक होंगे। यदि किसी कारण, जैसे अस्वस्थता आदि को लेकर पदाधिकारी निरीक्षण नहीं करेंगे तो इसकी तत्काल सूचना वह विभाग के अपर सचिव को देंगे। फिर अगली तिथि और निरीक्षण वाले विद्यालय की जानकारी उन्हें एसीएस कार्यालय से मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन, शिक्षकों-बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन और आधारभूत संरचना आदि को देखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आज होगा समापन, पटना के एसकेएम किया गया है बड़ा आयोजन

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनो ही इनदिनों प्रदेश की यात्रा कर जनता से सीधा संवाद कर रहे थे। वहीं दोनो के इस यात्रा का आज समापन होने जा रहा है। एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का आज पटना दौरे के साथ समापन होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन होगा। इस दौरान पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिनसे वह सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद इस कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

इस बात की जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने 10 सितंबर 2024 को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि समस्तीपुर से कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का शुरू किया था। अब तक तेजस्वी यादव ने 37 जिलों के 229 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर चुके हैं। 

श्री यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम अभूतपूर्व और कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह से भरा प्रेरणादायक रहा। साथ ही, गांव-ग्रामीणों की जो ज्वलंत समस्याएं हैं, उनके सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, गरीबी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं।

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जिले को दिए बड़ी सौगात, यह केन्द्र खोलने का किया एलान

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का आज अंतिम दिन है। आज वे पटना जिले का दौरा करेंगे। वहीं बीते गुरुवार को उन्होंने अपने गृह जिला नालंदा का दौरा किया। जहां उन्होंने जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने एलान किया कि नालंदा के सरमेरा में कृषि अनुसंधान केंद्र खोला जायेगा। इससे समेकित कृषि प्रणाली विकसित होगी। वहीं, पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कर विकसित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नालंदा जिले की प्रगति यात्रा में कई अहम घोषणाएं की। साथ ही उन्होंने जिले को 820 करोड़ 72 लाख की सौगात दी। 263 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गये और विकास योजनाओं का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानी। साथ ही कई घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए भू-अर्जन हो गया है अब शीघ्र काम शुरू किया जायेगा। बरगइनिया पईन का जीर्णोद्धार होगा। बिहारशरीफ के सोहसराय हॉल्ट के पास आरओबी सह रोटरी बनेगा। इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। करायपरसुराय, हिलसा, एंकगरसराय एवं इस्लामपुर प्रखंडों में लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य किया जायेगा। मकनपुर से धमौली तक अधियारा नदी की गाद उड़ाही एवं नूरसराय और हरनौत प्रखंड में आठ स्थानों पर एंटी फ्लड स्लूइस गेट का निर्माण होगा। बिहारशरीफ में पंचाने नदी के कोसुक घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जायेगा।

सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के आज अंतिम दिन पटना का करेंगे दौरा, जिले को देंगे करोड़ो रुपये के विकाश योजनाओं की सौगात

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिसंबर माह से प्रगति यात्रा यात्रा पर थे। उनकी इस प्रगति यात्रा का आज शुक्रवार को समापन होने जा रहा है। नीतीश कुमार अपनी यात्रा के आखिरी चरण के अंतिम दिन आज पटना में यात्रा करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज शुक्रवार को होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं। जिन जगहों पर सीएम जायेंगे, वहां पहले से ही बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

सीएम नीतीश आज पटना जिले में प्रगति यात्रा की शुरुआत बाढ़ से करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1500 करोड़ की लागत से तैयार 500 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पटना में प्रस्तावित कई बड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क और पुल के निर्माण और चौड़ीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इससे शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसमें मुख्य रूप से जेपी गंगा पथ का पश्चिम की ओर दीघा से बिहटा (कोईलवर) तक और पूरब की तरफ दीदारगंज से मोकामा तक विस्तार शामिल है । गंगा पथ पर दीघा घाट के समीप पर्यटन के उद्देश्य से महाराष्ट्र और गुजरात में बने रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकास किया जाएगा।

बाढ़ के उमानाथ मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा। पास के शमशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा। इसके अलावा भी कई घोषणा होनी है। वहीं रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक दोनों तरफ नहर के ऊपर भूमिगत नाले के साथ सड़क निर्माण होगा। नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण व नेहरू पथ के दोनों तरफ से दीघा-एम्स पाटलि पथ को जोड़ा जाएगा। खगौल से नेहरू पथ होते हुए अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पर फोरलेन सड़क बनेगी। पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक और इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेटाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ फोरलेन सड़क बनेगी। गाय घाट में जेपी गंगा पथ के डाउन रैंप बनेगा तो गाय घाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ को फोरलेन किया जाएगा।

1 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, गया जिला पुलिस और एसएसबी की विशेष टीम ने दबोचा

डेस्क : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। गया पुलिस और SSB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा सिंह को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की धगाई थाना क्षेत्र में कुछ नक्सली छिपे हुए है। इसी सूचना के आधार पर गया पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश भोक्ता को ग़िरफ़्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली शेरघाटी अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के तीलेटांड़ गांव का रहने वाला है और कई नक्सली कांडों में वांछित था। बताया कि ग़िरफ़्तार नक्सली कई वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से इस कुख्यात नक्सली की तलाश थी। कुख्यात नक्सली पर पुलिस ने लाख रुपये का इनाम भी रखा था और इस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नक्सली सुरेश सिंह भोक्ता की गिरफ्तारी से गया और औरंगाबाद जिला में नक्सली गतिविधि पर विराम लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगा।

अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी ले रहा था घूस, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

डेस्क : बिहार में सरकारी कर्मचारियों द्वारा सरकार के लाख कोशिश के बावजूद घूसखोरी का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों के घूस लेते गिरफ्तार होने की सूचना मिलती रहती है। ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है। जहां निगरानी की टीम ने एक सरकारी कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मामला जिले के खैरा प्रखंड का है जहां अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने 60 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार खैरा गढ़ के समीप राजा पोखर के पास कचहरी से इस घूसखोर सरकारी कर्मी को निगरानी ने पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि शृंगारपुर के युवक की शिकायत के बाद निगरानी ने यह कार्रवाई की। आज 20 फरवरी गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एक युवक से जमीन संबंधी मामले को लेकर हल्का कर्मचारी ने पैसे मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने भ्रष्ट हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट को लेकर अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी, जानिए डिटेल

डेस्क : बिहार बोर्ड इटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। वहीं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा चल रही है। मैट्रिक की परीक्षा 17 फ़रवरी से शुरू है और आगामी 25 फ़रवरी संपन्न होगी। इसके बाद परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहेगा। इधर परीक्षा परिणा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अहम् जानकारी दी है।

दरअसल बिहार बोर्ड अपनी तेज़ी से परिणाम जारी करने की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी देश में सबसे पहले इंटर और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। आनंद किशोर ने बताया कि इंटर का परीक्षा परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक और मैट्रिक का परीक्षा परिणाम अप्रैल के आरम्भ में ही जारी कर दिया जायेगा।

वहीँ सक्षमता परीक्षा को लेकर आनंद किशोर ने कहा की बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन किया जाएगा। परीक्षा कुल 61 विषयों में आयोजित होगी और मई-जून में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, इस जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात को बंगाल से दबोचा

डेस्क : बिहार डीजीपी विनय कुमार ने तमाम जिलों के एसपी को विशेष निर्देश दिया है कि अपने अपने जिलों के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार करें। इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कई जिलों में ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल हैं।

इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना जिले में तीन कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद कि किशनगंज जिला के टॉप 10 अपराधी मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी मूल रुप से पश्चिम बंगाल का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, किशनगंज जिला पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधी मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को ग्वालपोखर थाना (पश्चिम बंगाल) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

यह किशनगंज जिला का टॉप 10 अपराधी की लिस्ट शामिल रहा है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र का निवासी है। मो० इब्राहिम के पुत्र मुजीबुर रहमान को किशनगंज थाना में दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर गिरफ्तार किया गया।