एंड्रॉयड फोन दिलाने के नाम पर युवक ने नाबालिग से ऐंठे 55 हजार रूपए, पिता ने सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार
मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बरबसा गहरवार गांव निवासी रामपाल ने गांव निवासी युवक पर नाबालिग बेटे को बहला फुसलाकर एंड्रॉयड फोन दिलाने के नाम पर 55 हजार रूपए ठगी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रामपाल ने गुरुवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बेटी की शादी के लिए मेहनत मजदूरी कर 55 हजार रूपए नकद इकट्ठा कर घर में रखा था। गांव निवासी युवक नाबालिग बेटे अतुल को बहला फुसलाकर एप्पल कंपनी का एंड्रॉयड फोन दिलाने के नाम पर मेरी गैर जानकारी में दो बार में घर में रखा 55 हजार रूपए ले लिया।
घर में रखे रूपए गायब होने पर बेटे अतुल से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मैंने गांव निवासी युवक को दो बार में 55 हजार रूपए एप्पल कंपनी का एंड्रॉयड फोन लेने के लिए दिया है।जब मैंने इस संबंध में फोन करके युवक से पूछा तो उसने बताया कि अतुल ने मुझे 55 हजार रूपए एंड्रॉयड फोन के लिए दिया है लेकिन एंड्रॉयड फोन के लिए 25 हजार रूपए और देना पड़ेगा। मैंने युवक को बताया कि यह रुपए मैंने मेहनत मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए इकट्ठा कर घर में रखा था।इसे वापस कर दो मुझे एंड्रॉयड फोन नही चाहिए। उसने कहा कि अभी बाहर हूं घर आऊंगा तो वापस कर दूंगा। लेकिन युवक ने बेटे द्वारा मोबाइल फोन के नाम पर लिए गए 55 हजार रूपए वापस नही किया।
इस संबंध में बीते 11 जनवरी को थाने में युवक के विरुद्ध तहरीर देकर बेटे से फोन दिलाने के नाम पर लिए गए 55 हजार रूपए वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। तहरीर देने के बाद कई बार थाने पर गया लेकिन पुलिस कहती हैं कि युवक को थाने पर बुलाया है। एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। पीड़ित ने नाबालिग बेटे से 55 हजार रूपए ठगी करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच के लिए हल्का इंचार्ज को निर्देशित किया गया है।
Feb 20 2025, 19:33