बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर,मौत
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगन में 17 फरवरी दिन सोमवार को शाम लगभग 7 बजे अपने घर से सड़क पर पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रहे बाईक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पैदल जा रहा युवक गंभीर घायल हो गया। चालक बाईक को मौके पर छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पड़े युवक को इलाज हेतु सी एच सी कोरांव ले गए।मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकांत सिंह पुत्र विजय कांत सिंह उम्र 26वर्ष निवासी भोगन रोज की तरह अपने घर से दुकान पर जा रहा था।
कुछ दूर पहुंचा ही था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे बाईक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हालत नाजुक देख स्थानीय लोगों ने आननफानन में युवक के इलाज हेतु अस्पताल ले जा रहे थे कि आधे रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।मां बेसुध हो गई और पत्नी निशा भी अचेत होकर गिर गई और पिता एवं छोटे भाई का रो रो कर बुरा हाल हो गया।बड़ोखर चौकी प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु चीर घर के लिए भेज दिया। बाइक का नंबर up70Gv1390 बजाज प्लेटिना है और चालक का नाम मनोज कुमार मिश्रा निवासी तुड़ियार बड़ोखर थाना कोरांव का बताया जा रहा है।
Feb 20 2025, 19:15