श्रीराम कथा के लिए गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।क्षेत्र के खुटहा व खोदाईपुर गांव में आयोजित होने वाले श्रीराम कथा के लिए गुरुवार दोपहर गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम व हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए ग्रामीणों ने कलश शोभायात्रा निकाली।
कथावाचक घनश्याम दास महराज की अगुवाई में कलशयात्रा मनकामेश्वर मंदिर खुटहा गांव से प्रारंभ होकर पटेहरा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा पटेहरा गांव से होते हुए खुटहा मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित करवाया गया।श्रीराम कथा आयोजक भानु तिवारी व पिंकेश सिंह ने बताया कि क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए मनकामेश्वर मंदिर पर सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
अयोध्या से पधारे कथावाचक घनश्याम दास महराज दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक भक्तों को श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। वहीं खोदाईपुर गांव में गौरीशंकर मंदिर सेवा समिति व गोरक्षा संस्थान द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पूर्व गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। अलोमती माता मंदिर बबुरा कलां से कलश में जल भरकर कन्याओं ने ग्रामीणों संग गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। श्रीराम कथा आयोजन समिति के प्रदीप दुबे ने बताया कि कथावाचक पंडित राजेन्द्र प्रसाद तिवारी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रामकथा का गुणगान करेंगे। कलश यात्रा में प्रभुनाथ पांडेय, उमाकांत दुबे, लालजी तिवारी,भानु तिवारी,अरूण सिंह, राकेश तिवारी, सुशील पयासी,सत्येन्द्र पांडेय, प्रदीप दुबे,अमर बहादुर सिंह,पिंकेश सिंह, अजय सिंह, बृजेश मिश्र,आशुतोष तिवारी,आदि ग्रामीण शामिल रहे।
Feb 20 2025, 19:07