बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, इस जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात को बंगाल से दबोचा
डेस्क : बिहार डीजीपी विनय कुमार ने तमाम जिलों के एसपी को विशेष निर्देश दिया है कि अपने अपने जिलों के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार करें। इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कई जिलों में ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल हैं।
![]()
इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना जिले में तीन कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद कि किशनगंज जिला के टॉप 10 अपराधी मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी मूल रुप से पश्चिम बंगाल का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, किशनगंज जिला पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधी मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को ग्वालपोखर थाना (पश्चिम बंगाल) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
यह किशनगंज जिला का टॉप 10 अपराधी की लिस्ट शामिल रहा है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र का निवासी है। मो० इब्राहिम के पुत्र मुजीबुर रहमान को किशनगंज थाना में दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर गिरफ्तार किया गया।
Feb 20 2025, 17:12