बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, पटना के तीन कुख्यात समेत 4 को दबोचा
डेस्क : बिहार एसटीएफ की टीम को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना जिले के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक मकान से दबोचा गया।
![]()
गिरफ्तार अपराधियों में भोजपुर जिले के चांदी थाने के फरहंगपुर का रहने वाला सुनील शर्मा, पटना के पालीगंज थाने के सिकंदरपुर का पंकज कुमार और जहानाबाद के मखदुमपुर थाने के वीरा निवासी गुलशन कुमार शामिल हैं। इनके पास से तीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई है। इनके खिलाफ रुपसपुर थाने में कई संगीन जुर्म के तहत केस दर्ज हैं।
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि जहानाबाद के मखदुमपुर में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रुपसपुर थाना इलाके में तीनों एकत्र हुए थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम के तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया। अपराधी सुनील शर्मा के खिलाफ पटना एवं नवादा के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती समेत कई कांड दर्ज हैं।
वहीं एसटीएफ ने बेगूसराय जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बंगाली यादव को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती के केस दर्ज हैं।
Feb 20 2025, 12:47