झारखण्ड सरकार ने राज्य में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क विषय पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का किया आयोजन
इनोवेशन व गुणवत्तायुक्त रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए किए जाएंगे प्रावधान
![]()
रांची : उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में राज्य में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क विषय पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव को चार भागो में बांटा गया था।
1. आई. टी. एवं फ्यूचर स्किल
2. उभरती तकनीकियां
3. सर्विस सेक्टर
4. ऑटोमेशन एवं इंडस्ट्री 4.0 मैन्युफैक्चरिंग।
जिसका मुख्य विषय आई टी एवं फ्यूचर स्किल, उभरती तकनीकीया, सर्विस सेक्टर एवं आटोमेशन एवं इंटस्ट्री मैन्युफैक्चरर था।
![]()
कार्यक्रम मे रांची विश्विद्यालय रांची के वाइस चांसलर डॉ अजीत कुमार सिन्हा, झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कुलपति डॉ. डी. के. सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राहुल कुमार पुरवार खास तौर से शामिल हुए।
![]()
मौके पर सी.ई.ओ, सय्यद रियाज अहमद संबोधन करते हुए स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की पूरी परिकल्पना को साझा किया एवं विभिन्न स्टेकहोल्डर की भूमिका को भी दर्शाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को मजबूत करना था। इस श्रृंखला में विभिन्न उद्योग जगत से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने अनुभव को साझा किया।
इस श्रृंखला में विभिन्न उद्योग जगत से आये उद्यमियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मंथन किया गया कि किस प्रकार स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क उद्योग जगत में युवाओं को विभिन्न तकनीकी क्षेत्र से अवगत करा कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है| सभी प्रतिनिधि ने पाठ्यक्रम के ढांचा एवं क्रेडिट्स को भी बताया।
पूरे कार्यक्रम मे उद्योग जगत एवं शिक्षा जगत से लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नयी तकनीकों को विकसित करना और उन्हें बाजार में लाने के लिए मापदंड निर्धारित करने पर चर्चा हुई। यहां आए प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए नये-नये प्रावधान रखे की जरूरत है। साथ ही एक्टिविटी बढ़ाने के लिए तरीके बताये जायें।
Feb 19 2025, 21:14