महाकुंभ भगदड़ में मृतक परिवार को पहुंचाई समाजवादी सहायता राशि
![]()
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर एक माह के पीडीए पखवाड़ा की महापंचायत की सभा में समाजवादी पार्टी गोंडा सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान में छेड़छाड़ कर बदलाव करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी पीडीए समाज के लोगों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीडीए के महानायक अखिलेश यादव ने संविधान में छेड़छाड़ ना करने देने का बीड़ा उठाया है। पीडीए की व्याख्या करते हुए सूरज सिंह ने कहा कि PDA का अर्थ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के साथ-साथ समाजवादी अगड़ा भी है जो पीड़ित हैँ शोषित हैँ।सूरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है सपा सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को समाजवादी पेंशन के रूप में ₹2000 प्रतिमाह दिए जाएंगे, लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, लोहिया आवास योजना, लोहिया ग्राम योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना पुनः चालू किया जाएगा। महिला हेल्प लाइन 1090, 102-108 एम्बुलेंस सेवा कोर बेहतर करेंगे।
महाकुम्भ भगदड़ में मृत ननकन के परिजन को दी सहायता राशि।
युवा नेता सूरज सिंह ने गोण्डा विधानसभा के रूपईडीह निवासी मृतक जो कि महाकुम्भ भगदड़ में मृत हो गए थे उनके पत्नी को सहायता राशि प्रदान की और कहा कि PDA समाज के व्यक्ति की मृत्यु पर भाजपा के किसी नेता ने मृतक के परिजन का आँसू तक पोंछने का प्रयास भी नहीं किया। सूरज सिंह ने पत्नी रामादेवी को बच्चों की शिक्षा-दीक्षा एवं भरण-पोषण में मदद करने की बात कही। बताते चलें कि मृतक ननकन के दो पुत्री एवं एक पुत्र हैँ, जो अभी वयस्क नहीं हैँ।















Feb 19 2025, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k