झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया
रांची : झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दिया है। वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी 28 महीने की जेल की सजा काट चुके पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गई है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवनेंस विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि अरवा राजकमल को अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव और विप्रा भाल को परिवहन सचिव बनाया गया है।
परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा का तबादला अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कर दिया गया है। वह एससी-एसटी, बैकवर्ड एंड ओबीसी विभाग के सचिव बनाये गये हैं. इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था। अब वह इस विभाग के सचिव बना दिये गये हैं।
अरवा राजकमल को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बना दिया गया है। उनको झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
खान भूतत्व विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को श्रम नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजेश्वरी बी. को विशेष सचिव वित्त विभाग, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार भुवानिया को अपने कार्याें के साथ प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लि, पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
Feb 19 2025, 18:48